*थाना धानेपुर पुलिस ने बस चालक के साथ मारपीट व बस को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-96/25, धारा 131,115(2),352,351(3),324(4) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिव कुमार चौबे पुत्र स्व0 राजकिशोर चौबे नि0 ग्राम दरियापुर चौबे थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को बग्गीरोड टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04.05.2025 को जनपद गोण्डा से इटवा जनपद सिद्धार्थनगर जा रही रोडवेज बस के चालक के साथ दो लड़को के मध्य सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास बस से डाइपर फेंकने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें विपक्षीगणों द्वारा सोनवरसा के पास बस को रोककर चालक के साथ मारपीट की गयी थी तथा बस को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बस चालक संदीप सिंह पुत्र सुवेदार सिंह नि0 ग्राम कोठा थाना वजीरगंज की तहरीर पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 06.05.2025 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त शिवकुमार चौबे को बग्गीरोड टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
May 06 2025, 18:04