थाना खरगूपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोरों-01. चन्दन पुत्र राजकिशोर पासवान नि0 एम ब्लाक रानीबाग शकूरपुर नेताजी सुभाष पुलिस दिल्ली, 02. सोनू कन्नौजिया पुत्र बुद्धई नि0 गैजहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को सझवल पोखरा के पास स्थित सागौन के बगीचे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण, चोरी का माल व 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
बीती रात्रि को थाना खरगूपुर के उ0नि0 शेषनाथ पाण्डेय मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि गस्त में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सझवल पोखरा के पास स्थित सागौन के बगीचे से चोरी की योजना बनाते समय 02 अभियुक्तो-01. चन्दन पुत्र राजकिशोर, 02. सोनू कन्नौजिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण, चोरी का माल व 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। बरामद माल व मोटरसाईकिलों के बारे में कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगो द्वारा कुछ दिन पूर्व यह माल गोण्डा शहर की दुकानों से चोरी किया था तथा हीरो हण्डा मोटरसाईकिल भी कुछ दिन पूर्व गोण्डा शहर से चोरी की थी तथा दूसरी मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर लखनऊ चारबाग स्टेशन से चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
May 06 2025, 18:01