*पुलिस ने छिनैती के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 मोबाइल 1 मोटरसाईकिल बरामद*
![]()
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-132/25, धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. लवकुश सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 खोजनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, 02. मोहित मौर्या पुत्र काली चरन मौर्या नि0 खोजनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 लूट/छिनैती के मोबाइल व 02 अदद अन्य मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
चौखाड़िया पुल से तुलसीमांझा जाने वाले चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान लूट/छिनैती करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. लवकुश सिंह पुत्र संतोष सिंह, 02. मोहित मौर्या पुत्र काली चरन मौर्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद लूट/छिनैती के मोबाइल व 02 अदद अन्य मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 02.05.2025 को सरकारी अस्पताल नवाबगंज के पास से थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मचरहा गोकुला के रहने वाले राधेश्याम सिंह पुत्र शोभाराम से मोबाइल छिनैती की घटना कारित की थी। जिसके सम्बन्ध में राधेश्याम सिंह की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्तगण कुछ दिन पूर्व तरबगंज बाजार में 02 व्यक्तियों से मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
May 03 2025, 17:28