जनपद में 4 मई को लगेगा स्कूली वाहनों के लिए विशेष फिटनेस कैम्प, अनफिट वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई
![]()
गोंडा । जनपद में संचालित अनफिट स्कूली वाहनों की जांच और फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 04 मई 2025 (रविवार) को एक विशेष फिटनेस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक संभागीय परिवहन कार्यालय, गोंडा के मुख्य प्रांगण में चलेगा।
यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार की जा रही है। जनपद में स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पहले भी विद्यालयों को नोटिस जारी की जा चुकी हैं और 25 अप्रैल को पंजीकृत डाक द्वारा दोबारा नोटिस भेजी गई है।
हालांकि विभाग द्वारा जागरूकता, प्रवर्तन कार्यवाही और विशेष कैम्पों के माध्यम से प्रयास किए जाने के बावजूद कई वाहन अभी भी अनफिट स्थिति में हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए 26 अप्रैल 2025 को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों के वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उन्हें 10 मई 2025 से पूर्व अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कराना होगा।
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों से अपील की है कि वे अपने अनफिट वाहनों को 04 मई के विशेष कैम्प में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि संभागीय निरीक्षक द्वारा उनका तकनीकी परीक्षण किया जा सके।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक वाहन प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा तथा स्कूल की मान्यता समाप्त करने हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति भेजी जाएगी।
May 03 2025, 16:21