कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों को किया गया सम्मानित
![]()
कर्अनलगंज , गोंडा । श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में प्रभागीय वन अधिकारी गोंडा पंकज कुमार शुक्ला की देखरेख में बसेहिया पौधशाला में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभाग की विभिन्न रेंजों में वर्षों से कार्यरत समर्पित श्रमिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीपाटन वृत के वन संरक्षक ने की।
आयोजित सम्मान समारोह में श्रमिकों को गमछा, छाता, टॉर्च, जूता एवं वॉटर बॉटल भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। यह सामग्री श्रमिकों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर दी गई, जिससे उनका मनोबल और आत्मसम्मान दोनों में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर वन दरोगा एके पांडेय की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में सक्रिय योगदान दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वल्पाहार का आयोजन
श्रमिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम ने सभी श्रमिकों की जांच की। कार्यक्रम के समापन पर श्रमिकों के लिए विशेष रूप से तहरी और छाछ की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि श्रमिक केवल श्रम नहीं करते, वे समाज के निर्माण की नींव होते हैं, और उनका सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी है।
जिले के विभिन्न रेंज के श्रमिकों को किया गया सम्मानित
गोंडा रेंज, तरबगंज रेंज, पड़री कृपाल रेंज व कटरा रेंज के श्रमिक को सम्मानित किया गया। रेंज आफिसर बद्री प्रसाद चौहान, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक प्रताप वर्मा, वन दरोगा टिकरी रेंज दीपक सहित भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
May 02 2025, 17:23