एक सप्ताह के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन कर ब्लॉक स्तर तक उनकी जिम्मेदारी को तय हो
![]()
गोण्डा। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निदेर्शानुसार 15अगस्त तक बूथ स्तर तक संगठन निर्माण के साथ ही जिले ब्लॉक तहसील स्तर पर संगठन सृजन पर चर्चा की गई ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय इंदिरा भवन दिल्ली में देश भर के जिलाध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व द्वारा बूथ स्तर तक संगठन से जन अभियान के तहत जिले से लेकर के भूत तक संगठन निर्माण की तिथि कर दी गई है इसी क्रम में एक सप्ताह के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन कर ब्लॉक स्तर तक उनकी जिम्मेदारी को तय किया जाना है। आज तमाम लोगों द्वारा जिला एवं ब्लाक कमेटियों के लिए नाम सुझाए गए हैं, शीघ्र ही जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Ñ
जिले भर से आए हुए सैकड़ो पूर्व और निवर्तमान पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष ने सभी से नियत तिथि के पूर्व ही जिले से लेकर बूथ स्तर तक संगठन सृजन हेतु सबके सुझाव आमंत्रित हैं। सब की सलाह के अनुसार ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा, आप सभी लोग अभी से ही जिम्मेदारों के नाम को तय करना शुरू कर दें। इसी तरह शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने भी शहर कांग्रेस कमेटी के साथ ही वार्ड तक कमेटी गठन के लिए उपस्थिति नेताओं के सुझाव आमंत्रित किए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अरशद खान लोदी सगीर खान शादाब खान पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी, प्रदुमन शुक्ला शिव कुमार दूबे,अफजल खान, रघुपति त्रिपाठी, इरशाद हुसैन, अरविंद शुक्ला, श्रीमती शाहिद अंजुम राम कश्यप निशा फातिमा बीबी बानो ज्ञानचंद श्रीवास्तव जलील खान अब्दुल करीम अब्दुल करीम पति संतोष ओजा चांद क केटी तिवारी तिवारी जगदीश यादव, राम सिंह धर्मराज सिंह नीरज तिवारी अर्जुन वर्मा राम आशीष अवधेश कुमार सुभाष चंद पांडे अविनाश मिश्रा उमेश भारती राकेश सिंह हरिश्चंद्र श्रीवास्तव संत रामपाल सलीम कुरैशी बृजेश कुमार द्विवेदी सिकंदर अली रफीक रेनी मंजूर भाई ओम प्रकाश सोनकर, एवाद अनवर अब्दुल्ला अफसर अहमद ओमप्रकाश मिश्रा कृष्ण देव दीपक दीप कुमार अरुण कुमार एडवोकेट राम पुजारा वर्मा निजाम हुसैन हाशमी हरि श्याम सोनी बरकतुल्लाह खान डॉक्टर जफर अशफाक इमरान खान वाजिद अली सफी उल हक जैनुलाब्दीन मोहम्मद वसीम सिद्दीकी जर्नल हयात श्रीमती लक्ष्मी राधा देवी आनंद करी विनय सिंह गौरीशंकर यादव बाबू हुसैन विवेकानंद शुक्ला जितेश शर्मा.सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
May 01 2025, 17:19