थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-74/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तो-01. शाहिद पुत्र ताहिर, 02. ताहिर पुत्र सईद निवासीगण कस्बा खरगूपुर पुरानी बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को भगवानदीन पुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी असलम उर्फ मुनीम पुत्र रमजान नि0 मोहल्ला सदर बाजार थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी लड़की की शादी थाना खरगूपुर के रहने वाले शाहिद पुत्र ताहिर के साथ हुई थी। पति व उसके परिजनों की घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होकर उसकी बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 01.05.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे 02 आरोपी अभियुक्तो-01. शाहिद पुत्र ताहिर, 02. ताहिर पुत्र सईद निवासीगण कस्बा खरगूपुर पुरानी बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को भगवानदीन पुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
May 01 2025, 17:18