*माकपा के पूर्व जिला सचिव कॉमरेड अब्दुल गनी का निधन, वामपंथी आंदोलन के लिए अपूरणनीय क्षति*
गोंडा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला कमेटी गोण्डा बलरामपुर के पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड अब्दुल गनी जी (92 ) का निधन रात 2 बजे हो गया । उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीपीआईएम के जिला कमेटी सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि कॉमरेड अब्दुल गनी सीपीआईएम जिला कमेटी गोण्डा बलरामपुर के जिला सचिव 1997 से 2013 तक रहे। उनका जीवन गरीबों किसानों और मजदूरों कर्मचारियों के संघर्षों को आगे बढ़ाने में लगा रहा। उन्होंने सिंचाई विभाग में ट्यूबबेल ऑपरेटर की नौकरी करते हुए राज्य कर्मचारियों के हितों के लिए बहुत संघर्ष किया तथा नौकरी से रिटायर होने के बाद सीपीआईएम की सदस्यता ली और पार्टी के जिला सचिव चुने गए। कॉमरेड अब्दुल गनी के नेतृत्व में 2012 में गोंडा लखनऊ मार्ग के बीच टूटे हुए बालपुर पुल के निर्माण के लिए 48 दिन तक चले अनवरत अनशन पार्टी द्वारा किया गया जिसमें तत्कालीन प्रदेश सरकार को बाध्य होकर बालपुर पुल का निर्माण शुरू करना पड़ा।
सीपीआईएम जिला कमेटी गोण्डा बलरामपुर अपने पूर्व जिला मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जिला कमेटी सदस्यों स्वामीनाथ , केपी पांडेय , मोहर्रम अली, ए के सिंह, अमित शुक्ला , रामकृपाल, रॉबी गांगुली, रवींद्र सिंह, इस्लाम, डॉ शुकुरुल्ला, सत्यनारायण तिवारी, दीनानाथ त्रिपाठी, निजामुद्दीन खान, अहमद अली ईश्वर शरण शुक्ला आदि ने शोक जताते हुए वामपंथी आंदोलन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
Apr 30 2025, 17:55