अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज
![]()
गोंडा। अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन सतत् रूप से प्रयासरत है। इसी क्रम में प्राप्त एक गोपनीय शिकायत के आधार पर खनन विभाग की टीम द्वारा बीती रात्रि लगभग 11:30 बजे छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों ने विभागीय टीम पर पथराव का प्रयास किया, किन्तु मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
पुलिस बल की सतर्कता एवं मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर सघन जांच एवं कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक ट्रैक्टर लोडर को सीज किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त वाहनों का प्रयोग अवैध खनन सामग्री के परिवहन में किया जा रहा था।
छापेमारी के समय अवैध खनन में संलिप्त तेजनारायण मिश्रा नामक व्यक्ति मौके पर उपस्थित पाए गए। उनके अतिरिक्त वाहन चालक विकास बाबू, पिंटू दीक्षित एवं देवेंद्र कुमार तिवारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे, जिनकी संलिप्तता पाई गई है। सभी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर रोकथाम हेतु निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की किसी भी घटना को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।
Apr 29 2025, 17:13