/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz निस्तारण में रुचि नहीं, वेतन भी नहीं: जिलाधिकारी ने लिया कठोर निर्णय Gonda
निस्तारण में रुचि नहीं, वेतन भी नहीं: जिलाधिकारी ने लिया कठोर निर्णय

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा के क्रम में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा-24 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया है। यह कार्यवाही राजस्व निरीक्षक स्तर पर अपेक्षित प्रगति न होने के कारण की गई है।

धारा-24 क्या है?

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत, कोई भी व्यक्ति संक्रमणीय भूमि की पैमाइश करवा सकता है। इसके लिए, आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ नक्शा, खसरा, खतौनी (की प्रमाणित प्रति) और निर्धारित शुल्क की रसीद संलग्न करनी होती है। यह जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे न केवल भूमि से जुड़े विवाद सुलझते हैं बल्कि सरकारी अभिलेख भी अद्यतन रहते हैं।

पिछले निर्देशों के बावजूद अनेक राजस्व निरीक्षकों द्वारा मार्च 2025 में 10 से भी कम प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीर लापरवाही माना। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से मामलों की मॉनीटरिंग करें और धारा-24 के सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उत्तरदायित्व निभाना प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इनका वेतन रोका गया:

तहसील: तरबगंज

1. हनुमान प्रसाद पाण्डेय

2. आदित्य प्रसाद सिंह

3. जावेद अख्तर

4. नन्दलाल यादव

5. वीरेन्द्र प्रताप सिंह

6. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा

7. सुशील कुमार पाण्डेय

8. अरुण कुमार सिंह

तहसील: मनकापुर

9. राकेश कुमार गुप्ता

10. राज किशोर श्रीवास्तव

11. हरिशंकर सिंह

12. कन्हैयालाल

13. राजकुमार पाण्डेय

14. रमेश चन्द्र वर्मा

15. ज्ञानदास

16. कुंवर बहादुर मौर्या

तहसील: गोण्डा (सदर)

17. अशोक कुमार शुक्ला

18. परशुराम

19. करुणेश कुमार

20. ज्ञानप्रकाश मिश्र

21. मो० अकलीम

22. दिनेश प्रताप तिवारी

23. देवी प्रसाद

24. निरंकार प्रसाद

तहसील: करनैलगंज

25. अम्बर प्रसाद तिवारी

26. रामसंवारे तिवारी

27. भानुप्रकाश वर्मा

28. संजय शुक्ला

29. ईश्वर सरन तिवारी

30. हनुमान प्रसाद

31. अवनीश कुमार मिश्रा

32. राम बहादुर पाण्डेय

33. अनूप कुमार

अरगा स्टोर पहुंचे आयुक्त, उत्पादों को देखकर तारीफ की

देवीपाटन मण्डल,गोण्डा। गुरूवार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल ने विकास भवन गोण्डा में स्थित अरगा स्टोर और शक्ति कैफे का निरीक्षण किया। जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को मंडलायुक्त द्वारा देखा गया।

उन्होंने इस दौरान आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने अरगा स्टोर की संचालिका विभा श्रीवास्तव  से अगरबत्ती, अचार, बेसन, सत्तू, एलोवेरा जूस सहित कई उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह की तरफ से तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता को परखा और उनकी तारीफ की।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की संचालिका ने आयुक्त को ने बताया कि पहले स्वयं सहायता समूह के बनाए जा रहे उत्पादों को अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था जिससे बिक्री कम होती थी। अरगा स्टोर मिलने से सभी उत्पादों को एक छत के नीचे बेचने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। साथ ही अरगा ब्राड मिलने से गांवो में बसी महिलाओं का आगे बढ़ने और विकास का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि कई मॉल में यह उत्पाद उपलब्ध हैं, इससे ग्राहक अब आसानी से अरगा ब्रांड के उत्पादों को खरीद सकते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से अरगा ब्रांड के उत्पाद अब ई कॉमर्स साइट अमेजन पर बिकने शुरू हो गये है।

अनुशासन, सेवा व सहयोग का प्रेरक है स्काउट गाइड का प्रशिक्षण : शिवमूर्ति मिश्र

गोण्डा। नगर के स्टेशन रोड स्थित रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में बुधवार को देर सायं भारत स्काउट - गाइड प्रशिक्षण एवं दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं को अनुशासित जीवन एवं समाज में पीडितों की सेवा व सहयोग दैवी आपदा में बचाव करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कैम्प फायर से हुआ। प्रशिक्षण के शान्तिदूतों ने अमीर खुसरो कबीर की रचनाओं से समाज में सद्भावना व राष्ट्रीयता का संदेश दिया। स्काउट के जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा की तो ट्रेनिंग काउन्सलर अनुज कुमार व मानसी गुप्ता ने स्काउट के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गीत नृत्य कविता व संवाद से उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागी एक सौ प्रशिक्षुओं में दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने नवागत प्रशिक्षु रूप में मोमबत्ती के लौ को साक्षी मानकर स्काउट की दीक्षा ली। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी नीरज तिवारी,रेनू मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रीति मलिक, आशा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संचालक हरिशंकर शुक्ल मौजूद रहे।

डीएम के निर्देश पर अवैध खनन पर कसा शिकंजा, मौके से जब्त हुए वाहन

गोंडा। जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात करीब एक बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा को वाट्सएप के माध्यम से अवैध खनन की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की टीम हरकत में आ गई।

खनन अधिकारी अभय रंजन के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलबिला खत्तीपुर गांव में करीब 2:15 बजे छापेमारी की। मौके पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पाई गईं, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया।

खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि बिना वैध अनुमति के यह खनन कार्य किया जा रहा था। बताया गया कि एक निर्माणाधीन मैरिज लॉन की भराई के लिए अवैध रूप से मिट्टी निकाली जा रही थी। मौके पर इमरती बिसेन निवासी रमेश यादव की जेसीबी और मरजीत उपाध्याय को खनन करते हुए पकड़ा गया।

सभी जब्त वाहनों को कोतवाली देहात थाने में जमा करा दिया गया है। खनन अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि जिस भूमि से मिट्टी खनन किया जा रहा था, उसके स्वामित्व और उपयोग को लेकर भी जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गोण्डा में रचनात्मक पहल को मिली नई उड़ान

गोण्डा। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित "ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता" के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जनपद गोण्डा के पर्यटन स्थलों, स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा, सामाजिक बदलाव, कृषि और नवाचार जैसे विषयों को रचनात्मक माध्यम से उजागर करना था।

प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर किया गया था, जिसमें जनपद के 109 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विविध विषयों पर आधारित प्रेरणादायक रील प्रस्तुत कीं। इन रीलों के माध्यम से गोण्डा की नई पहचान, पर्यावरणीय चेतना, डिजिटल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जैविक खेती, स्टार्टअप्स व पर्यटन की संभावनाओं को दर्शाया गया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णायक मण्डल द्वारा निम्न प्रतिभागियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया:

विनायक जायसवाल – बैंड प्राइज – ₹21,000

दिव्यांश श्रीवास्तव – पब्लिक चॉइस अवार्ड – ₹11,000

वंदना लधवानी – निर्णायक मण्डल चयन अवार्ड – ₹11,000

अंकित श्रीवास्तव – सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण) – ₹5,000

थीम आधारित विशेष पुरस्कार की श्रेणियों में भी निम्न विजेताओं को सम्मानित किया गया:

सिद्धांत पटेल – “नया गोण्डा, नई पहचान”

अक्षय द्विवेदी – गोण्डा की हरियाली

विनोद कुमार – डिजिटल लर्निंग पर रील

अनुराग मौर्या – स्वच्छता जागरूकता

आशुतोष सोनी – महिला सशक्तिकरण

दुर्गेश कुमार सोनी – जैविक और आधुनिक कृषि

जानशी सिंह – युवा स्टार्टअप्स

काव्या सिंह – पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत

उक्त सभी प्रतिभागियों को ₹5,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 109 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए कुल ₹2,180 की व्यवस्था की गई है। कुल पुरस्कार राशि ₹90,180 निर्धारित की गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह नतीजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जारी कर दिए गए हैं। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, गोण्डा द्वारा संपर्क स्थापित कर प्रतिभागियों को अगली प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।

पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर

आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान उतरौला रोड़ सोनीगुमटी रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

23.04.2025 को थाना को0 नगर के उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे । उतरौला रोड़ सोनीगुमती रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-310/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

घर में घुसकर चोरी करने के 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक म विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 302/25, धारा 331(4), 305, 317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों 01. रहीम, 02. सैफ उर्फ काटा को सेमरा दम्मन से रेलवे स्टेशन जाने वाली आरसीसी मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद टुल्लू मोटर, 01 अदद सिलाई मशीन, 15 अदद झूमर, 05 बण्डल तार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

वादी विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 छेदीलाल गुप्ता निवासी खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 20.04.2025 को थाना को0नगर पर सूचना दिये कि दिनांक 17/18.04.2025 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुस कर बिजली का तार, सिलाई मशीन, झूमर आदि चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0- 302/2005, धारा 331(4), 305 बी0एन0एस0 बनाम अरज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनाकं 22.04.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 02 आरोपी अभियुक्तों 01. रहीम, 02. सैफ उर्फ काटा को सेमरा दम्मन से रेलवे स्टेशन जाने वाली आरसीसी मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद टुल्लू मोटर, 01 अदद सिलाई मशीन, 15 अदद झूमर, 05 बण्डल तार बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*थाना तरबगंज पुलिस ने गोवंशों की तस्करी करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-92/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंशों की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी गौरीपुर जवाहरनगर थाना बगपत, जनपद बागपत को रानीपुर पुल गोण्डा से गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण

05.03.2024 को थाना को0तरबगंज के उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि उदवतनगर डीहा पप्पू तिवारी के घर के पास कुछ गोवंशीय पशुओं को एक डी0सी0एम0 में बांधकर रखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो 01 अदद डी0सी0एम0 न0 UP16FT8578, 04 अदद गोवंशीय पशु जिन्दा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 22.04.2025 को मु0अ0सं0-92/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471, भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी गौरीपुर जवाहरनगर थाना बगपत, जनपद बागपत को रानीपुर पुल गोण्डा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीएम नेहा शर्मा की पहल लाई रंग, दस साल से भी पुराने अवैध कब्जों से मिली ग्रामीणों को मुक्ति*

मनकापुर (गोंडा)।तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के दिशा-निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की गई, जिसके परिणामस्वरूप वर्षों से लंबित राजस्व एवं चकमार्ग संबंधी विवादों का स्थलीय सत्यापन कर नियमानुसार समाधान किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा पूर्व में ही सभी उपजिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किए गए थे कि तहसील समाधान दिवस पर राजस्व एवं चकमार्ग से संबंधित समस्त प्रकरणों का स्थलीय सत्यापन के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में प्रत्येक तहसील स्तर पर 10-10 राजस्व टीमों का गठन किया गया था, जिनके माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध एवं परिणामोन्मुखी कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

10 साल पुराना अवैध कब्जा मुक्त कराया

ग्राम बरसैनिया लखपतराय निवासी श्री राम सिंह द्वारा खलिहान भूमि गाटा संख्या 56 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित गाटा संख्या का सीमांकन, निशानदेही एवं कब्जा मुक्त कराकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कब्जा विगत 10 वर्षों से चला आ रहा था, इस समाधान दिवस पर प्रस्तुत प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही की गई।

चुवाड़ बभनीपायर में चकमार्ग की पैमाइश और निस्तारण

इसी प्रकार, ग्राम चुवाड़, बभनीपायर निवासी श्रीमती श्रीदेवी द्वारा चकमार्ग गाटा संख्या 808 एवं 821 की पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में चिन्हांकन कराया गया तथा चकमार्ग की भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपते हुए आवश्यक मरम्मत एवं पटाई हेतु निर्देशित किया गया।

बूढ़ापायर में तालाब भूमि से अतिक्रमण हटाना

ग्राम बूढ़ापायर के बस्ती खास निवासी श्री चन्दी प्रसान द्वारा तालाब की भूमि गाटा संख्या 171 व 160 की पैमाइश एवं अतिक्रमण से मुक्ति हेतु आवेदन किया गया था। राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर दोनों गाटा को चिन्हित किया गया, जो कि मौके पर खाली पाए गए। संबंधित भूमि की तालाब के रूप में उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु इसे ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपा गया।

देवरिया में चकमार्ग भूमि पर अतिक्रमण मुक्ति

ग्राम देवरिया निवासी श्री शिव कुमार द्वारा चकमार्ग गाटा संख्या 11 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर चकमार्ग की भूमि को चिन्हित किया गया, जो मौके पर खाली पाई गई। उक्त भूमि का सुपुर्दन ग्राम प्रधान को कर दिया गया।

केशवनगर में चकमार्ग भूमि पर अतिक्रमण मुक्ति

इसी प्रकार, ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पश्चिमी निवासी श्री शिवपूजन द्वारा गाटा संख्या 2559 एवं 2692 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित भूमि की निशानदेही कराई गई एवं चकमार्ग की स्थिति बहाल की गई। चकमार्ग की भूमि का सुपुर्दन भी ग्राम प्रधान को कर दिया गया।

चकगौरा में चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाना

ग्राम चकगौरा निवासी श्री दुर्गेश मिश्रा द्वारा गाटा संख्या 168 एवं 204 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के क्रम में राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवाया गया तथा चकमार्ग को पुनः उपयोग हेतु उपयुक्त स्थिति में लाया गया।

खेत में लगी फसल की रखवाली करने गया था जहां एक सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनकी मौत

मनकापुर(गोंडा)। ग्राम सभा कुंजलपुर के तेलियन पुरवा निवासी किसान हनुमान साहू (40)की बीते दिन बृहस्पतिवार को देर शाम अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करने गया था जहां एक सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई थी, समाजवादी पार्टी गोंडा के जिला सचिव जयसेन सिंह सिंह ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया, और सरकार द्वारा मृतक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की सरकार से मांग की उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन अधिकारियों ने किया होता तो आज किसान की मृत्यु न हुई होती प्रदेश में लगातार छुट्टा जानवरों से आए दिन किसी न किसी की मौत होती रहती है। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह,आदर्श सिंह, सलीम,मिथिलेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे!