अनुशासन, सेवा व सहयोग का प्रेरक है स्काउट गाइड का प्रशिक्षण : शिवमूर्ति मिश्र
![]()
गोण्डा। नगर के स्टेशन रोड स्थित रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में बुधवार को देर सायं भारत स्काउट - गाइड प्रशिक्षण एवं दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं को अनुशासित जीवन एवं समाज में पीडितों की सेवा व सहयोग दैवी आपदा में बचाव करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कैम्प फायर से हुआ। प्रशिक्षण के शान्तिदूतों ने अमीर खुसरो कबीर की रचनाओं से समाज में सद्भावना व राष्ट्रीयता का संदेश दिया। स्काउट के जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा की तो ट्रेनिंग काउन्सलर अनुज कुमार व मानसी गुप्ता ने स्काउट के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गीत नृत्य कविता व संवाद से उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागी एक सौ प्रशिक्षुओं में दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने नवागत प्रशिक्षु रूप में मोमबत्ती के लौ को साक्षी मानकर स्काउट की दीक्षा ली। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी नीरज तिवारी,रेनू मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रीति मलिक, आशा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संचालक हरिशंकर शुक्ल मौजूद रहे।
Apr 24 2025, 17:00