*थाना तरबगंज पुलिस ने गोवंशों की तस्करी करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-92/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंशों की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी गौरीपुर जवाहरनगर थाना बगपत, जनपद बागपत को रानीपुर पुल गोण्डा से गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण
05.03.2024 को थाना को0तरबगंज के उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि उदवतनगर डीहा पप्पू तिवारी के घर के पास कुछ गोवंशीय पशुओं को एक डी0सी0एम0 में बांधकर रखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो 01 अदद डी0सी0एम0 न0 UP16FT8578, 04 अदद गोवंशीय पशु जिन्दा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 22.04.2025 को मु0अ0सं0-92/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471, भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी गौरीपुर जवाहरनगर थाना बगपत, जनपद बागपत को रानीपुर पुल गोण्डा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Apr 22 2025, 19:59