55 लाख रपये के धान गबन के आरोप में सररिया पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने दबोचा
लालगंज थाना की पुलिस ने 55 लाख रुपये से ज्यादा के धान के गबन के आरोप में पैक्स अध्यक्ष सुधांशु अभिलाषा उर्फ मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है । यह मामला लालगंज प्रखंड के सररिया पंचायत की हैं। मामले में दूसरे आरोपित पैक्स प्रबंधक मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले में 14 अगस्त को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूरज कुमार ने दोनों के विरुद्ध लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में एक नवंबर, 2023 से 15 फरवरी, 2024 तक सररिया पैक्स ने तीस किसानों से 2923.98 क्विंटल धान की खरीद की थी। इसके समतुल्य 2008.19 क्विंटल फोर्टिफाइड सीएमआर की आपूर्ति के एवज में मात्र 422.25 क्विंटल धान के समतुल्य 290 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, वैशाली को की गयी।1718.19 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति शेष रह गयी हैं।
जांच में खाली मिला था गोदाम :
आरोप है कि समिति के जिस गोदाम में धान रखा जाता है, उसका रख-रखाव की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक की होती है। शेष सीएमआर की आपूर्ति के लिए कई बार इन्हें बीसीओ की ओर से पत्र लिखा गया था। कई बार गोदाम पर भ्रमण भी किया गया, लेकिन हर बार गोदाम बंद मिलता था। बीते 31 जुलाई को डीसीओ ने गोदाम का भ्रमण किया था। उस वक्त भी गोदाम बंद पाया गया था. पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक भी अनुपस्थित पाये गये थे।
इसके बाद हाजीपुर एसडीओ के निर्देश पर 14 अगस्त को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट लालगंज सीओ व लालगंज थाना की पुलिस की मौजूदगी में गोदाम की जांच की गयी और उसकी वीडियोग्राफी करायी गयी, जिसमें धान की मात्रा शून्य पायी गयी थी। जांच के दौरान पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा 2501.73 क्विंटल धान गबन का मामला सामने आया था। गबन किये गये धान का सरकारी मूल्य 55 लाख 23 हजार 819 रुपये बताया गया है।
इस मामले में लालगंज बीसीओ ने सररिया पैक्स अध्यक्ष लालगंज थाना के जाफराबाद निवासी विजय राय के पुत्र सुधांशु अभिलाषा उर्फ मनोज कुमार यादव तथा प्रबंधक लालगंज थाना के जाफराबाद निवासी विजय कुमार राय के पुत्र मिथिलेश कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
छह पैक्सों के पास विभाग का 48 लाख 46 हजार 452 रुपये बकाया
जिले में पिछले वर्ष खरीफ विपणन मौसम 2023-2024 में धान खरीदारी व उसके विरुद्ध सीएमआर - आपूर्ति करने के मामले में गड़बड़ी करने एवं अवशेष सीएमआर जमा नहीं कराने वाले पैक्स अध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।
इस मामले में लालगंज प्रखंड के सररिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को किसानों से खरीदी गयी धान के गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कई अन्य पैक्स अध्यक्षों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रहीं है। विभागीय स्तर पर हाजीपुर, महनार एवं वैशाली प्रखंड के लगभग आधा दर्जन पैक्स अध्यक्षों पर बीते वित्तीय वर्ष का सीएमआर जमा नहीं कराने पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। विभाग ने राशि लंबित रखने वाले सभी पैक्स अध्यक्षों को अविलंब को-ऑपरेटिव बैंक में सीएमआर का बाकी पैसा जमा कराने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में लालगंज प्रखंड के सररिया पंचायत के पैक्स द्वारा 55 लाख 23 हजार 819 रुपये के अवशेष सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को नहीं करने पर बीते 14 अगस्त को लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष सुधांषु अभिलाषा उर्फ मनोज कुमार यादव तथा प्रबंधक मिथिलेश कुमार को आरोपित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, जिले में शेष सीएमआर का पैसा जमा नहीं कराने वाले छह पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है।
पैक्स अध्यक्षों को दी जा चुकी है नोटिस:
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी पैक्स से कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 का अवशेष सीएमआर आपूर्ति नहीं कराने वाले पैक्स सीएमआर की राशि यथाशीघ्र जमा करा दें. अन्यथा विभागीय निर्देश पर 1 कार्रवाई की जाएगी।
जिले के छह पैक्सों के पास विभाग का लगभग 48 लाख 46 हजार 452 रुपये बकाया है। इसके अलावे बैंक का ब्याज अलग से जमा कराना होगा।
उन्होंने बताया गया कि हाजीपुर की अंधरवारा पंचायत पैक्स के यहां लगभग 3 लाख 87 हजार 729 रुपये की सीएमआर, महनार के करनौति पंचायत पैक्स के यहां 47 हजार 472 रुपये की सीएमआर, वैशाली प्रखंड के भागवतपुर पंचायत पैक्स के यहां 81 हजार 33 रुपये का सीएमआरं, चकअल्हाद पंचायत पैक्स के यहां 8 लाख 88 हजार 57 रुपये का सीएमआर, महम्मदपुर पंचायत पैक्स के यहां 21 लाख 22 हजार 329 रुपये तथा फुलाढ़ पंचायत पैक्स के यहां 13 लाख 19 हजार 832 रुपये का अवशेष सीएमआर बकाया है।
जो बकाया हैं हर हाल में अविलंब जमा कराने के लिए सभी पैक्सों को अंतिम नोटिस भेजी जा चुकी है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बकाया सीएमआर की राशि को-ऑपरेटिव बैंक में जमा कराने के लिए कई बार पंचायत पैक्सों को नोटिस भेजी जा चुकी है। नोटिस भेजने के बाद भी राशि जमा नहीं कराने वाले पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।
Nov 04 2024, 15:03