/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz s:who
हुड्डा के हठ से “हाथ” से गया हरियाणा, अब क्या करेगी कांग्रेस?

#whoisresponsibleforthecongressdefeatinharyana

हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा में कांग्रेस का चूक जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि एग्जिट पोले से लेकर शुरूआती रूझान भी कांग्रेस के पक्ष में थे। लेकिन कांग्रेस जीतते-जीतते हार गई।कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बीजेपी से सिर्फ 0.85% वोट ही कम आए। बीजेपी को 39.94 प्रतिशत वोट मिले तो कांग्रेस ने भी 39.09 प्रतिशत वोट हासिल किया। यह इस बात की पुष्टि करता है कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना था। फिर भी करारी हार मिली।

पार्टी के अंदर ही कुछ लोग इस हार के लिए हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा को चुनाव में टिकट बंटवारे में खुली छूट दी थी। दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी हुई थी। कांग्रेस हरियाणा की 5 सीटें जीतने में सफल हुई थी। उस समय हुड्डा को कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा था।तब हुड्डा के समर्थकों ने दावा किया था कि अगर टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी हुड्डा को दी जाती तो कांग्रेस सत्ता में वापस आ जाती। हालांकि, हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों ने कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने का मौका दे दिया है।

हुड्डा ने एकतरफा चलते हुए कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को दरकिनार कर दिया। हुड्डा खेमे ने इन नेताओं को बिना जनाधार वाला बताया और टिकटों से लेकर हर जगह अपनी चलाई। यही नहीं, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हुड्डा पर पार्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी।

गठबंधन दलों से नहीं तालमेल नहीं बिठाया

कांग्रेस के दलित-जाट वोट में सेंधमारी के लिए इनेलो-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के गठबंधन बने तो राहुल ने वोटों का बिखराव रोकने के लिए गठबंधन की सलाह दी। मगर, भूपिंदर हुड्डा ने आम आदमी पार्टी से तालमेल नहीं किया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने सपा को हरियाणा में खारिज कर दिया। विरोधी खेमे ने आरोप लगाया है कि हुड्डा ने विरोधियों को बैठाने की बजाय उनकी मदद की। ताकि इससे सीटें 40 के करीब आएं और निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे वो सीएम बन सकें। सूत्रों के मुताबिक, एक वक्त बीजेपी में नाराज चल रहे अहीरवाल इलाके के बड़े क्षत्रप राव इंद्रजीत को कांग्रेस में लाने के लिए एक खेमे ने हरी झंडी दे दी थी। तब भी हुड्डा ने उनकी जरूरत को खारिज कर दिया। लिहाजा न सपा साथ थी, न राव साथ आए और पूरी बेल्ट में सूपड़ा साफ हो गया।

सैलजा ने भी इशारों-इशारों में लिया हुड्डा का नाम

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा है। उन्होंने चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि सभी अंडे एक ही टोकरी में रखने की नीति कभी सही नहीं मानी जाती है। उनका इशारा उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पूरा दबदबा होने की तरफ है। कांग्रेस को जाटों पर हद से ज्यादा भरोसा करके बाकी जातियों को नजरअंदाज करने की कीमत चुकानी पड़ी है। अब सैलजा कह रही हैं कि शीर्ष नेतृत्व को इस रणनीति पर पुनर्विचार करते हुए हार के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करनी चाहिए। शीर्ष नेतृत्व यह सब कर भी ले तो अब क्या? वो कहते हैं ना- अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

लगातार तीसरी बार सरकार बनने का रिकॉर्ड

बता दें कि हरियाणा में देवी लाल, भजन लाल, बंशी लाल जैसे दिग्गज नेता हुए, लेकिन प्रदेश के लोगों ने कभी किसी का लगातार तीसरी बार साथ नहीं दिया। कांग्रेस के पास हरियाणा के मतदाताओं के इस माइंडसेट को मजबूत बनाए रखने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। उसकी इस नाकामयाबी ने बीजेपी को 54 साल की परंपरा को तोड़कर नया रेकॉर्ड बनाने का अवसर दे दिया। आखिरकार बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का रेकॉर्ड कायम कर लिया।

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

हरियाणा में कौन होगा मुख्यमंत्री, नायब सैनी ही रहेंगे या किसी और को मिलेगी कमान?*
#who_will_be_the_chief_minister_of_haryana हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। उसने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। हरियाणा में हैट्रिक लगाने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं। सवाल है कि पार्टी की तरफ से राज्‍य में मुख्‍यमंत्री कौन होगा, क्‍या नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी जाएगी या किसी नए चेहरे को सीएम बनाया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में अगली सरकार का नेतृत्व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ एक या दो उपमुख्यमंत्री कर सकते हैं। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि सरकार का गठन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में विधायकों के साथ बैठक करने के लिए पर्यवेक्षकों को भेजेगा, ताकि औपचारिक रूप से पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का चयन किया जा सके। हालांकि, बीजेपी ने नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद सैनी का सीएम बनना तय माना जा रहा है।लेकिन नतीजों के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान ट्विस्ट दे रहे हैं। दरअसल, अनिल विज भी सीएम पद चाह रहे हैं। चुनाव नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। नायब सैनी का कोई विरोध नहीं, लेकिन मैं सीनियर मोस्ट हूं। ये आलाकमान तय करे कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं। उधर, मोदी सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इशारों-इशारों में दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, हमने दक्षिण हरियाणा में 13-14 सीटें जीती हैं। पार्टी ने फैसला कर रखा है कि नायब सिंह को मुख्यमंत्री बनाएंगे। लेकिन यहां से हमारे लोगों को महत्व देने के लिए पार्टी को कुछ न कुछ सोचना चाहिए। दस साल से दक्षिणी हरियाणा पार्टी की मदद कर रहा है तो पार्टी को भी दक्षिणी हरियाणा की मदद करनी चाहिए। वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा। मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के सवाल पर कहा कि ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं। नीतियां काम कर रही हैं। हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
हरियाणा में लौट रही कांग्रेस सरकार! अब बढ़ेगा सिरदर्द, कौन बनेगा सीएम- हुड्डा, सैलजा या सुरजेवाला

#haryanaelectionwhowillbethecmfaceifcongresswins

हरियाणा में लोगों ने हाथ का साथ दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती हुई दिख रही है। शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की आंधी दिखाई दे रही है। रूझानों की मानें तो कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन रही है। कांग्रेस 10 साल के बाद हरियाणा में वापसी कर रही है। ये कांग्रेस खेमे में बहुत बड़ी जश्न की बात है, हालांकि इसके साथ भी बड़ा सिरदर्द शुरू होने वाला है। सिरदर्द होगा सीएम के सवाल पर। जी हां, सवाल है कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा?

हरियामा में सीएम के कई दावेदार हैं, जो पार्टी आलाकमान की सिरदर्दी बड़ा सकते हैं। इस पद के दोनों प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। हुड्डा और सैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला उन्हें मंजूर होगा।

ये हैं प्रमुख दावेदार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है। सबसे पहला नाम है भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जो 10 साल तक हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। इस दौरान 10 में से पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

कुमारी सैलजा: दूसरा नाम इस लिस्ट में कुमारी सैलजा का है, जो एक दलित चेहरा हैं। वह वर्तमान में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनका नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। उनकी गांधी परिवार से नजदीकी भी जगजाहिर है। वह हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

रणदीप सिंह सुरेजवाला: चौथा नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का है। राज्यसभा सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी नाम सीएम पद की रेस में शामिल है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर पार्टी किसी दलित चेहरे के नाम पर आगे बढ़ती है, तो वह भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान हुआ था, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

The 'Ektan Club' of Seattle, Washington celebrates the power of women

Desk : The word 'patriarchy' has become quite irrelevant in the world now. There is only one system outside of India, that is human system. Is it only men who have the right to serve God in temples? Nandini Bhowmik, Rohini Dharmapala gave that answer to the patriarchal society long ago. Following in their footsteps, the Oikyatan Club of Seattle, Washington celebrated the power of women by breaking through the darkness of gender inequality in the priesthood. Uma is worshiped here by women. Priyanka Gangopadhyay and Anvesha Chakraborty are the priests here. This time will not be an exception.

Far away in the United States there is no forest, Shiuli saw a fair load. However, with the arrival tune, Matwara is 'Eiktan' club. Far from Pujo's Tilottama, it's as if Umar's roots are closer to Seattle, Washington. Like Kolkata, the last-minute preparations are in full swing. Priyanka Gangopadhyay, founding member of 'Eiktan', said, "Our puja has entered four years. However, even though it is a new puja committee, the pomp of the arrangement is not less in any part.” From enjoying khichuri on Ashtami to eating kabji mutton on Navami, chatting, gathering in Nachegan, this Seattle club's puja. Three years ago, Uma Aradhana of Eiktan started as a home puja. Bengalis from that region and neighboring regions gathered together on those four days.

Pic Courtesy by:machinnamasta.in

Confidence of Mr. Deven Choksi – 24 Years of teaching experience, dedicated to fostering a dynamic and inclusive learning environment.

The story of Mr. Deven Choksi is one of unparalleled commitment to nurturing minds and igniting the spark of knowledge within the realm of academia. His 24 years of teaching experience form the backdrop of his success story. Mr. Choksi's extraordinary skill set spans strategic planning, exceptional educational prowess, and team-building expertise. As a seasoned educator, he has proven his mettle in both academic and organizational settings, fostering a dynamic, inclusive learning environment with utmost confidence.

Mr. Choksi is known for his dedication to imparting knowledge that transcends traditional boundaries. His classes are a blend of conventional wisdom and modern pedagogical techniques. He has earned the respect of students, peers, and parents alike. His innovative approach has inspired numerous students to achieve their goals and excel in various fields. He encourages free thinking, promoting a culture of intellectual curiosity, and his influence extends far beyond the confines of the classroom.

Mr. Choksi’s remarkable skill set encompasses strategic planning, which enables him to devise effective lesson plans that cater to a diverse range of learning styles. His extensive experience has allowed him to develop a keen understanding of the intricate nuances of the education system. He is adept at creating a balance between theoretical and practical knowledge, thereby ensuring that his students are well-prepared to face the challenges of the real world.

Apart from his educational prowess, Mr. Choksi possesses exceptional team-building acumen. He fosters a sense of camaraderie and mutual respect among his colleagues and students alike. His ability to bring out the best in everyone is a testament to his leadership skills. He has a remarkable talent for motivating individuals to strive for excellence and has inspired many to pursue careers in education.

Mr. Deven Choksi's journey is a reflection of his unwavering commitment to the cause of education. Throughout his illustrious career, he has consistently demonstrated his ability to drive successful outcomes. His story is one of unshakeable confidence, a beacon of inspiration for countless individuals. The impact of his work extends beyond the classroom, shaping future generations of thinkers, innovators, and change-makers. Mr. Choksi stands as an epitome of excellence, a shining testament to the transformative power of education.

 His legacy continues to inspire and guide, leaving an indelible mark on the world of academia. As his story unfolds, it serves as a poignant reminder of the enduring importance of dedicated educators in shaping a brighter future. The tale of Mr. Deven Choksi is a testament to the power of confidence, leadership, and unwavering dedication to the noble cause of education. It is a beacon of hope, illuminating the path for those who aspire to make a lasting impact in the realm of knowledge and learning.

 In conclusion, the story of Mr. Deven Choksi is one of triumph, perseverance, and passion - a celebration of the transformative impact that one individual can have on countless lives. It is an inspiring tribute to a man who has dedicated his life to igniting minds, fostering intellectual curiosity, and shaping the future. His legacy will continue to resonate, inspiring generations to come. His name has become synonymous with excellence in education, a testament to the indelible mark that he has left on the world. The story of Mr. Deven Chowki is a shining beacon of hope, a reminder of the enduring power of education to transform lives and create a brighter future for all. His is a tale that transcends the boundaries of time, a timeless tribute to the unwavering power of confidence, dedication, and leadership in shaping the destiny of future generations. In the world of academia, Mr. Choksi 's name will forever be etched in the annals of history as a champion of knowledge, a guardian of wisdom, and a beacon of hope in the pursuit of excellence. His story will continue to inspire, motivate, and guide, shaping the path of countless individuals as they embark on their own journey of discovery and self-improvement. The legacy of Mr. Deven Choksi will live on, forever intertwined with the fabric of academic excellence and the transformative power of knowledge. His name will stand as a testament to the enduring importance of education in shaping a better tomorrow for all.

 

 

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:   https://www.devenchoksi.com/  

Confidence of Mr. Niraj Choksi - " Indian Entrepreneur, Marketing Expert, and Business Magnet"

Niraj Choksi is a renowned Indian entrepreneur, marketing expert, and business magnet. He is well-known for his unwavering confidence, innovative ideas, and commitment to excellence. Niraj Choksi has made his mark in the Indian business scene with his remarkable achievements and vision.

His confidence is rooted in his unwavering belief in himself and his capabilities. He never lets fear or self-doubt hold him back, even in the face of adversity. Instead, he uses challenges as opportunities to grow and learn. Niraj's confidence also stems from his strong work ethic and dedication to achieving success. He is a firm believer in the idea that success doesn't come overnight, but through hard work and perseverance.

Niraj's innovative ideas have been the driving force behind his success. He has a keen eye for identifying untapped opportunities and turning them into profitable ventures. His innovative approach has enabled him to stay ahead of the competition and achieve success in various business ventures. Niraj's commitment to excellence is another key factor in his success. He sets high standards for himself and strives to exceed them in everything he does. This commitment to excellence has earned him recognition and respect in the business world.

In addition to his professional achievements, Niraj Choksi is also known for his philanthropic efforts. He believes in giving back to the community and is actively involved in various charitable initiatives. His commitment to making a positive impact on society is admirable, and he serves as a role model for aspiring entrepreneurs.

Niraj's story is a testament to the power of confidence, determination, and innovation. His unwavering self-belief, combined with his innovative ideas and commitment to excellence, has propelled him to the pinnacle of success. Niraj Choksi's confidence and achievements serve as a beacon of inspiration for anyone looking to make their mark in the world of business and beyond. He is undoubtedly a true embodiment of the confidence of Mr. Niraj Choksi, a shining star in the Indian business landscape. As Niraj continues to soar to new heights, his legacy as a trailblazing entrepreneur and philanthropist will undoubtedly endure for generations to come. The confidence of Mr. Niraj Choksi is truly something to behold and a reminder of what can be achieved with hard work, determination, and an unwavering commitment to excellence. His story is a shining testament to the power and impact that one person can have on the world. As such, Mr. Niraj Choksi's confidence will continue to be an inspiration to aspiring entrepreneurs, business leaders, and individuals alike. 

His achievements are a shining example of what it means to live with confidence, passion, and purpose. Mr. Niraj Choksi is, without a doubt, a true icon in the world of Indian business and entrepreneurship. His confidence and success will forever be an enduring testament to the power of believing in oneself and striving for greatness. It is a privilege to bear witness to his extraordinary journey and to draw inspiration from his remarkable life. Niraj's confidence, entrepreneurial spirit, and commitment to making a difference in the world have left an indelible mark on the Indian business landscape, and his legacy will undoubtedly continue to inspire future generations. The confidence of Mr. Niraj Choksi is a beacon of hope and a shining example of what can be accomplished with hard work, dedication, and unwavering determination. His remarkable story serves as a reminder that success is within reach for those who dare to dream big and strive for excellence.

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:  https://nirajchoksi.com/  

Confidence of Mr. Vishal Choksi - "The Metal Master"

If there’s one thing that can make or break a business, it’s confidence. Confidence in the services offered, in the products sold, and in the company, itself can make a huge difference in how the public views the business and how successful it ultimately becomes. That’s why building and maintaining confidence is so important for any entrepreneur.

Mr. Vishal Choksi, founder and CEO of the DVN Group, knows this well. He has been in the Jewelry industry for decades and has made a name for himself as someone who can be trusted. Mr. Vishal Choksi, the master of metals, and is known for his extensive knowledge of metals and his dedication to providing the best possible service. One of the key ways that Mr. Choksi builds confidence is by providing high-quality products and services. His company, DVN Group specializes in providing a wide range of Jewelries to clients all over the world.  And because Mr. Choksi is committed to quality, clients know that they can trust that they are getting the best products possible. 

Another way that Mr. Choksi maintains confidence in his company is by being transparent about his business practices. He believes in the importance of ethical guidelines, and has implemented strict policies to ensure that his company operates with integrity. By being open and honest about his methods, Mr. Choksi has earned the respect and trust of his clients and the broader public.

Mr. Choksi also believes in fostering trust and confidence through his philanthropic efforts. As someone who has been blessed with success, he believes that it’s important to give back to the community. He is particularly interested in supporting charities that help to advance education and improve health care.

In conclusion, Mr. Vishal Choksi is known as "The Metal Master" for a reason. He is a successful businessman who has built his reputation on providing high-quality services and products. He is committed to ethical guidelines and has earned the confidence of his clients through his transparent business practices. With a dedication to giving back to the community, he is a true leader in the metals industry. And with his strong sense of self-confidence, he is poised to continue achieving great things in the years to come. As he often says, "With a strong sense of confidence, you can conquer any challenge that comes your way." It’s no wonder that he is known as “The Metal Master.” His dedication to building and maintaining confidence has been instrumental in his success. And for that, he should be commended. Indeed, Mr. Vishal Choksi’s commitment to confidence has helped him become a true legend in his field. With his strong work ethic, ethical practices, and dedication to giving back, he is someone who we can all look up to as a role model. And that is something that will make a lasting impact on the business world. So, here’s to Mr. Choksi and his unwavering confidence in himself, his company, and the future. With people like him leading the way, there is nothing that we cannot accomplish. As Mr. Choksi would say, “The future is bright. Trust in yourself and believe in your dreams. And above all else, be confident.” These are wise words of wisdom from a man who truly knows what he’s talking about.

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site: https://www.vishalchoksi.com/ 

 

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई आज देंगे दुर्लभ उपदेश, हिजबुल्लाह इंटेल मुख्यालय को बनाया गया निशाना

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई आज एक दुर्लभ उपदेश देंगे और इस सप्ताह इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की स्मृति को याद करेंगे। सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल ने शुक्रवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और बेरूत के हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमले किए। इजराइल की सेना ने गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय पर हमला किया, क्योंकि सैनिकों ने सीमा के पास आतंकवादियों से लड़ाई की और युद्धक विमानों ने देश भर में उनके गढ़ों पर बमबारी की।

यह हमला कथित तौर पर वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया था, जिन्हें व्यापक रूप से दिवंगत हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में एक हमले में मारे गए थे। गुरुवार देर रात किए गए लगातार दस हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए और 2006 के बाद से मध्य बेरूत में यह दूसरा हमला भी था।

मुख्य बातें

- सीरिया और लेबनान की सीमा पर इजरायली हमले ने लेबनान से सीरिया जाने के लिए शरणार्थियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय सड़क को काट दिया है। लेबनानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों के बीच 3,00,000 लोग लेबनान से सीरिया भाग गए हैं।

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि पिछले दिन लेबनान में 28 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान में चिकित्सा सेवा एक संकट बन गई है क्योंकि इजरायली हमलों में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नष्ट हो गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।

- इजरायली बलों ने दावा किया है कि गुरुवार को हिजबुल्लाह खुफिया मुख्यालय पर उनके हमलों में हिजबुल्लाह नेता अनीसी और 15 अन्य मारे गए।

- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में इजरायल ने बम विस्फोटों की एक श्रृंखला में 37 लोगों की जान ले ली है और 151 घायल हो गए हैं।

- IDF ने बेरूत और लेबनान के दक्षिण में उन क्षेत्रों के लिए निकासी चेतावनी जारी की है, जिन्हें 2006 के समझौते में UN द्वारा बफर ज़ोन के रूप में सीमांकित किया गया था, जो बल में वृद्धि का संकेत है।

- इज़रायली सेना ने भी ज़मीनी घुसपैठ शुरू कर दी है, जिसके कारण हिज़्बुल्लाह के साथ सीमा पार लड़ाई हुई, जिसमें उनके अपने सैनिकों में से 9 की मौत हो गई।

- जैसे-जैसे UN और कई देश युद्ध विराम का आह्वान कर रहे हैं, इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के गढ़ों को खत्म करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाया है। एक इज़रायली सैन्य अधिकारी ने खुलासा किया कि देश के पास सफ़ेद फ़ॉस्फ़ोरस के गोले हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपने हमलों में करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, हिज़्बुल्लाह के साथ ज़मीनी लड़ाई से निपटने के लिए लेबनान सीमा पर अतिरिक्त बटालियन तैनात की गई हैं।

- जबकि यूएसए ने अपने सहयोगी के लिए समर्थन की पुष्टि की है, राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी इज़रायल से "आनुपातिक" प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है और ईरान की तेल या परमाणु सुविधाओं पर हमला करने पर एक रेखा खींची है।

- इस सप्ताह के प्रारंभ में इजरायल द्वारा शुरू किए गए हमलों के बाद से लेबनान में लगभग 1.2 मिलियन लोग विस्थापित हो गए हैं, तथा मरने वालों की कुल संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

जंग के मुहाने पर खड़ा मिडिल ईस्ट, इजराइल-ईरान जंग में कौन देश किसके साथ?

#israeliranwarwhoisbackingwhominmiddle_east

मध्यपूर्व में तनाव बढ़ा हुआ है।ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया। ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दायर कीं। इस हमले को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़े। इजरायली पीएम नेतन्याहू के इस बयान को ईरान के लिए खुली चेतावनी माना जा रहा है। ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट जंग के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया।

मिडिल ईस्ट पिछले कई दशकों से अशांति की चपेट में रहा है। इस क्षेत्र में कई युद्ध और गृहयुद्ध हुए, जिसने क्षेत्र को एक नया आकार दिया। अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच जंग की शुरूआत हुई। इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जंग में हमास के कई प्रमुख नेताओं और हिज्बुल्लाह के प्रमुख समेत ईरान के सीनियर कमांडरों को अपने अंदर समा लिया। ऐसे में अब ईरान भी जंग में कूद पड़ा है और क्षेत्र भयानक जंग की कगार पर है।आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में हालात बिगड़ सकते हैं।

करीब दो महीने पहले हमास नेता इस्माइल हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या हुई थी। जिसके बाद बीती 28 सितंबर को हिज़्बुल्लाह ने इसराइली हमले में अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी, उसके बाद से मध्य-पूर्व में संघर्ष और गंभीर होता जा रहा है। इजराइल हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर लेबनान में हमले जारी रखे हुए है और अब उसने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर ज़मीन से सैन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हनिया की मौत के बाद ईरान ने फौरन कोई सैन्य प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन एक अक्तूबर के ईरान के मिसाइल हमलों ने मध्य-पूर्व के इस संघर्ष को बढ़ा दिया है। इस बढ़ते संघर्ष पर अरब मुल्क़ के साथ ही दुनियाभर के कई देश स्पष्ट तौर पर बँटे हुए नज़र आ रहे हैं

अब जबकि जंग एक नया रूप अख्तियार करने की राह पर है, सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर मिडिल ईस्ट की इस जंग में कौन, किसके साथ खड़ा है?

इजराइल के खिलाफ इस्लामिक देशों को एकजुट करने के लिए ईरान ने पहले ही इन मुल्कों से इसराइल से व्यापार खत्म करने की अपील की थी। दूसरी तरफ अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसराइल के साथ खड़े हैं और इस युद्ध में उसकी मदद कर रहे हैं।

13 खाड़ी देश का रुख

मिडिल ईस्ट में कुल 18 देश हैं, इनमें से 13 अरब दुनिया का हिस्सा हैं। जानते हैं कि ईरान-इजरायल और लेबनान की जंग में इन 13 खाड़ी देश का रुख क्या है?

बहरीन: बहरीन ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस तरफ है। हालांकि इस देश के कुछ दल ईरान का समर्थन कर रहे हैं, इस देश ने 2020 से अपने संबध इजरायल से ठीक कर लिए थे।

ईरान: ईरान पूरी तरह से लेबनान के साथ खड़ा और हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदले लेने के लिए इजरायल पर मंगलवार को 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

इराक: फिलहाल इस जंग से बाहर है, ईरान से इसकी दुश्मनी सभी जानते हैं, ईरान के इजरायल पर हमले का जश्न यहां भी लोगों ने मनाया।ईरानी समर्थित संगठनों ने इस हमले का समर्थन किया है। ईरान की मिसाइल सीरिया और इराक की हवाई सीमा को क्रॉस करके इजरायल में गिरीं।

फिलीस्तीन: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमले किए थे। इसके बाद से इजरायल लगातार फिलिस्तीन और गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। हमास के समर्थन में ही लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल से जंग कर रहा है।

जॉर्डन: जॉर्डन ने खुद को इस जंग से अलग रखा हुआ है। जॉर्डन पीएम ने कहा है कि वो अपने देश को युद्ध का मैदान नहीं बनने देंगे। अरब मुल्क जॉर्डन की सीमा वेस्ट बैंक से मिलती है और यहां फिलिस्तीनी शरणार्थियों की बड़ी संख्या रहती है। इजराइल जब बना तो इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी भागकर जॉर्डन आ गई थी।

कुवैत: कुवैत ने कहा कि उसने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है। कुवैत ने यूएन में नेतनयाहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था।

लेबनान: इजराइल से सीधी जंग लड़ रहा है।

ओमान: इजराइल का विरोध करता रहा है। इसकी दोस्ती ईरान से भी है और यूएस से भी। शांति की अपील कर रहा है।

कतर: नसरल्लाह की मौत पर खामोश हैं, अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया। हालांकि इस देश ने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है।

सऊदी अरब: सऊदी अरब ने भी खुद को जंग से दूर रखा है. सऊदी द्वारा इजराइल की निंदा तो की गई, लेकिन अभी तक किसी के साथ खुलकर नहीं आया है. यूएन में नेतन्याहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था.

सीरिया: इजराइल के खिलाफ रहा है, जंग लड़ता रहा है। इजरायल ने सीरिया में भी हमले किए हैं।

यूएई: नसरल्लाह की मौत पर खामोश है। कुछ भी नहीं बोल रहा है। इस देश ने 2020 से अपने संबध इजराइल से ठीक कर लिए थे।

यमन: इजरायल ने यमन में भी कई ठिकानों पर बमबारी की है।

अमेरिका और पश्चिमी देश

ये बात नई नहीं है कि फिलिस्तीन और इजराइल के संघर्ष में ज्यादातर पश्चिमी देशों का झुकाव इजराइल की तरफ रहा है। अब ईरान की बात करें तो इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान से पश्चिमी देशों ने दूरी बना ली है। अमेरिका के साथ साथ कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली आदि खुले तौर पर इजराइल के साथ हैं और अगर ईरान इजराइल पर हमला करता है, तो ये इजराइल को सैन्य मदद भी दे सकते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने पहले ही अपनी मौजूदगी मध्य पूर्व में बढ़ा दी है।

चीन-रूस किस तरफ जाएंगे?

इस पूरे तनाव के बीच दुनिया की नजरें चीन और रूस पर बनी हुई है। पिछले कुछ सालों में ईरान की चीन और रूस के साथ करीबी बढ़ी है। रूस और चीन के इजराइल के साथ सामान्य रिश्ते हैं, लेकिन चीन गाजा युद्ध के दौरान इजराइल के हमलों की निंदा करता रहा है और कुछ खबरों के मुताबिक वे हमास के नेताओं से भी संपर्क में है।

क्या होगा भारत का रूख?

इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच भारत ने दोनों देश में रह रहे पने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण समझौते के पक्ष में रहा है। हालांकि भारत ने साल 1988 में फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। लेकिन हाल के वर्षों में मध्य-पूर्व के हालात पर भारत किसी एक पक्ष की तरफ स्पष्ट तौर पर झुका नज़र नहीं आता है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइल के ख़िलाफ लाए गए एक प्रस्ताव में एक साल के अंदर गाजा और वेस्ट बैंक में इजराइली कब्ज़े को ख़त्म करने की बात कही गई थी।

हुड्डा के हठ से “हाथ” से गया हरियाणा, अब क्या करेगी कांग्रेस?

#whoisresponsibleforthecongressdefeatinharyana

हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा में कांग्रेस का चूक जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि एग्जिट पोले से लेकर शुरूआती रूझान भी कांग्रेस के पक्ष में थे। लेकिन कांग्रेस जीतते-जीतते हार गई।कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बीजेपी से सिर्फ 0.85% वोट ही कम आए। बीजेपी को 39.94 प्रतिशत वोट मिले तो कांग्रेस ने भी 39.09 प्रतिशत वोट हासिल किया। यह इस बात की पुष्टि करता है कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना था। फिर भी करारी हार मिली।

पार्टी के अंदर ही कुछ लोग इस हार के लिए हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा को चुनाव में टिकट बंटवारे में खुली छूट दी थी। दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी हुई थी। कांग्रेस हरियाणा की 5 सीटें जीतने में सफल हुई थी। उस समय हुड्डा को कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा था।तब हुड्डा के समर्थकों ने दावा किया था कि अगर टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी हुड्डा को दी जाती तो कांग्रेस सत्ता में वापस आ जाती। हालांकि, हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों ने कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने का मौका दे दिया है।

हुड्डा ने एकतरफा चलते हुए कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को दरकिनार कर दिया। हुड्डा खेमे ने इन नेताओं को बिना जनाधार वाला बताया और टिकटों से लेकर हर जगह अपनी चलाई। यही नहीं, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हुड्डा पर पार्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी।

गठबंधन दलों से नहीं तालमेल नहीं बिठाया

कांग्रेस के दलित-जाट वोट में सेंधमारी के लिए इनेलो-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के गठबंधन बने तो राहुल ने वोटों का बिखराव रोकने के लिए गठबंधन की सलाह दी। मगर, भूपिंदर हुड्डा ने आम आदमी पार्टी से तालमेल नहीं किया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने सपा को हरियाणा में खारिज कर दिया। विरोधी खेमे ने आरोप लगाया है कि हुड्डा ने विरोधियों को बैठाने की बजाय उनकी मदद की। ताकि इससे सीटें 40 के करीब आएं और निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे वो सीएम बन सकें। सूत्रों के मुताबिक, एक वक्त बीजेपी में नाराज चल रहे अहीरवाल इलाके के बड़े क्षत्रप राव इंद्रजीत को कांग्रेस में लाने के लिए एक खेमे ने हरी झंडी दे दी थी। तब भी हुड्डा ने उनकी जरूरत को खारिज कर दिया। लिहाजा न सपा साथ थी, न राव साथ आए और पूरी बेल्ट में सूपड़ा साफ हो गया।

सैलजा ने भी इशारों-इशारों में लिया हुड्डा का नाम

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा है। उन्होंने चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि सभी अंडे एक ही टोकरी में रखने की नीति कभी सही नहीं मानी जाती है। उनका इशारा उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पूरा दबदबा होने की तरफ है। कांग्रेस को जाटों पर हद से ज्यादा भरोसा करके बाकी जातियों को नजरअंदाज करने की कीमत चुकानी पड़ी है। अब सैलजा कह रही हैं कि शीर्ष नेतृत्व को इस रणनीति पर पुनर्विचार करते हुए हार के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करनी चाहिए। शीर्ष नेतृत्व यह सब कर भी ले तो अब क्या? वो कहते हैं ना- अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

लगातार तीसरी बार सरकार बनने का रिकॉर्ड

बता दें कि हरियाणा में देवी लाल, भजन लाल, बंशी लाल जैसे दिग्गज नेता हुए, लेकिन प्रदेश के लोगों ने कभी किसी का लगातार तीसरी बार साथ नहीं दिया। कांग्रेस के पास हरियाणा के मतदाताओं के इस माइंडसेट को मजबूत बनाए रखने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। उसकी इस नाकामयाबी ने बीजेपी को 54 साल की परंपरा को तोड़कर नया रेकॉर्ड बनाने का अवसर दे दिया। आखिरकार बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का रेकॉर्ड कायम कर लिया।

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

हरियाणा में कौन होगा मुख्यमंत्री, नायब सैनी ही रहेंगे या किसी और को मिलेगी कमान?*
#who_will_be_the_chief_minister_of_haryana हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। उसने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। हरियाणा में हैट्रिक लगाने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं। सवाल है कि पार्टी की तरफ से राज्‍य में मुख्‍यमंत्री कौन होगा, क्‍या नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी जाएगी या किसी नए चेहरे को सीएम बनाया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में अगली सरकार का नेतृत्व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ एक या दो उपमुख्यमंत्री कर सकते हैं। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि सरकार का गठन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में विधायकों के साथ बैठक करने के लिए पर्यवेक्षकों को भेजेगा, ताकि औपचारिक रूप से पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का चयन किया जा सके। हालांकि, बीजेपी ने नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद सैनी का सीएम बनना तय माना जा रहा है।लेकिन नतीजों के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान ट्विस्ट दे रहे हैं। दरअसल, अनिल विज भी सीएम पद चाह रहे हैं। चुनाव नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। नायब सैनी का कोई विरोध नहीं, लेकिन मैं सीनियर मोस्ट हूं। ये आलाकमान तय करे कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं। उधर, मोदी सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इशारों-इशारों में दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, हमने दक्षिण हरियाणा में 13-14 सीटें जीती हैं। पार्टी ने फैसला कर रखा है कि नायब सिंह को मुख्यमंत्री बनाएंगे। लेकिन यहां से हमारे लोगों को महत्व देने के लिए पार्टी को कुछ न कुछ सोचना चाहिए। दस साल से दक्षिणी हरियाणा पार्टी की मदद कर रहा है तो पार्टी को भी दक्षिणी हरियाणा की मदद करनी चाहिए। वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा। मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के सवाल पर कहा कि ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं। नीतियां काम कर रही हैं। हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
हरियाणा में लौट रही कांग्रेस सरकार! अब बढ़ेगा सिरदर्द, कौन बनेगा सीएम- हुड्डा, सैलजा या सुरजेवाला

#haryanaelectionwhowillbethecmfaceifcongresswins

हरियाणा में लोगों ने हाथ का साथ दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती हुई दिख रही है। शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की आंधी दिखाई दे रही है। रूझानों की मानें तो कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन रही है। कांग्रेस 10 साल के बाद हरियाणा में वापसी कर रही है। ये कांग्रेस खेमे में बहुत बड़ी जश्न की बात है, हालांकि इसके साथ भी बड़ा सिरदर्द शुरू होने वाला है। सिरदर्द होगा सीएम के सवाल पर। जी हां, सवाल है कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा?

हरियामा में सीएम के कई दावेदार हैं, जो पार्टी आलाकमान की सिरदर्दी बड़ा सकते हैं। इस पद के दोनों प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। हुड्डा और सैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला उन्हें मंजूर होगा।

ये हैं प्रमुख दावेदार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है। सबसे पहला नाम है भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जो 10 साल तक हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। इस दौरान 10 में से पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

कुमारी सैलजा: दूसरा नाम इस लिस्ट में कुमारी सैलजा का है, जो एक दलित चेहरा हैं। वह वर्तमान में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनका नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। उनकी गांधी परिवार से नजदीकी भी जगजाहिर है। वह हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

रणदीप सिंह सुरेजवाला: चौथा नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का है। राज्यसभा सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी नाम सीएम पद की रेस में शामिल है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर पार्टी किसी दलित चेहरे के नाम पर आगे बढ़ती है, तो वह भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान हुआ था, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

The 'Ektan Club' of Seattle, Washington celebrates the power of women

Desk : The word 'patriarchy' has become quite irrelevant in the world now. There is only one system outside of India, that is human system. Is it only men who have the right to serve God in temples? Nandini Bhowmik, Rohini Dharmapala gave that answer to the patriarchal society long ago. Following in their footsteps, the Oikyatan Club of Seattle, Washington celebrated the power of women by breaking through the darkness of gender inequality in the priesthood. Uma is worshiped here by women. Priyanka Gangopadhyay and Anvesha Chakraborty are the priests here. This time will not be an exception.

Far away in the United States there is no forest, Shiuli saw a fair load. However, with the arrival tune, Matwara is 'Eiktan' club. Far from Pujo's Tilottama, it's as if Umar's roots are closer to Seattle, Washington. Like Kolkata, the last-minute preparations are in full swing. Priyanka Gangopadhyay, founding member of 'Eiktan', said, "Our puja has entered four years. However, even though it is a new puja committee, the pomp of the arrangement is not less in any part.” From enjoying khichuri on Ashtami to eating kabji mutton on Navami, chatting, gathering in Nachegan, this Seattle club's puja. Three years ago, Uma Aradhana of Eiktan started as a home puja. Bengalis from that region and neighboring regions gathered together on those four days.

Pic Courtesy by:machinnamasta.in

Confidence of Mr. Deven Choksi – 24 Years of teaching experience, dedicated to fostering a dynamic and inclusive learning environment.

The story of Mr. Deven Choksi is one of unparalleled commitment to nurturing minds and igniting the spark of knowledge within the realm of academia. His 24 years of teaching experience form the backdrop of his success story. Mr. Choksi's extraordinary skill set spans strategic planning, exceptional educational prowess, and team-building expertise. As a seasoned educator, he has proven his mettle in both academic and organizational settings, fostering a dynamic, inclusive learning environment with utmost confidence.

Mr. Choksi is known for his dedication to imparting knowledge that transcends traditional boundaries. His classes are a blend of conventional wisdom and modern pedagogical techniques. He has earned the respect of students, peers, and parents alike. His innovative approach has inspired numerous students to achieve their goals and excel in various fields. He encourages free thinking, promoting a culture of intellectual curiosity, and his influence extends far beyond the confines of the classroom.

Mr. Choksi’s remarkable skill set encompasses strategic planning, which enables him to devise effective lesson plans that cater to a diverse range of learning styles. His extensive experience has allowed him to develop a keen understanding of the intricate nuances of the education system. He is adept at creating a balance between theoretical and practical knowledge, thereby ensuring that his students are well-prepared to face the challenges of the real world.

Apart from his educational prowess, Mr. Choksi possesses exceptional team-building acumen. He fosters a sense of camaraderie and mutual respect among his colleagues and students alike. His ability to bring out the best in everyone is a testament to his leadership skills. He has a remarkable talent for motivating individuals to strive for excellence and has inspired many to pursue careers in education.

Mr. Deven Choksi's journey is a reflection of his unwavering commitment to the cause of education. Throughout his illustrious career, he has consistently demonstrated his ability to drive successful outcomes. His story is one of unshakeable confidence, a beacon of inspiration for countless individuals. The impact of his work extends beyond the classroom, shaping future generations of thinkers, innovators, and change-makers. Mr. Choksi stands as an epitome of excellence, a shining testament to the transformative power of education.

 His legacy continues to inspire and guide, leaving an indelible mark on the world of academia. As his story unfolds, it serves as a poignant reminder of the enduring importance of dedicated educators in shaping a brighter future. The tale of Mr. Deven Choksi is a testament to the power of confidence, leadership, and unwavering dedication to the noble cause of education. It is a beacon of hope, illuminating the path for those who aspire to make a lasting impact in the realm of knowledge and learning.

 In conclusion, the story of Mr. Deven Choksi is one of triumph, perseverance, and passion - a celebration of the transformative impact that one individual can have on countless lives. It is an inspiring tribute to a man who has dedicated his life to igniting minds, fostering intellectual curiosity, and shaping the future. His legacy will continue to resonate, inspiring generations to come. His name has become synonymous with excellence in education, a testament to the indelible mark that he has left on the world. The story of Mr. Deven Chowki is a shining beacon of hope, a reminder of the enduring power of education to transform lives and create a brighter future for all. His is a tale that transcends the boundaries of time, a timeless tribute to the unwavering power of confidence, dedication, and leadership in shaping the destiny of future generations. In the world of academia, Mr. Choksi 's name will forever be etched in the annals of history as a champion of knowledge, a guardian of wisdom, and a beacon of hope in the pursuit of excellence. His story will continue to inspire, motivate, and guide, shaping the path of countless individuals as they embark on their own journey of discovery and self-improvement. The legacy of Mr. Deven Choksi will live on, forever intertwined with the fabric of academic excellence and the transformative power of knowledge. His name will stand as a testament to the enduring importance of education in shaping a better tomorrow for all.

 

 

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:   https://www.devenchoksi.com/  

Confidence of Mr. Niraj Choksi - " Indian Entrepreneur, Marketing Expert, and Business Magnet"

Niraj Choksi is a renowned Indian entrepreneur, marketing expert, and business magnet. He is well-known for his unwavering confidence, innovative ideas, and commitment to excellence. Niraj Choksi has made his mark in the Indian business scene with his remarkable achievements and vision.

His confidence is rooted in his unwavering belief in himself and his capabilities. He never lets fear or self-doubt hold him back, even in the face of adversity. Instead, he uses challenges as opportunities to grow and learn. Niraj's confidence also stems from his strong work ethic and dedication to achieving success. He is a firm believer in the idea that success doesn't come overnight, but through hard work and perseverance.

Niraj's innovative ideas have been the driving force behind his success. He has a keen eye for identifying untapped opportunities and turning them into profitable ventures. His innovative approach has enabled him to stay ahead of the competition and achieve success in various business ventures. Niraj's commitment to excellence is another key factor in his success. He sets high standards for himself and strives to exceed them in everything he does. This commitment to excellence has earned him recognition and respect in the business world.

In addition to his professional achievements, Niraj Choksi is also known for his philanthropic efforts. He believes in giving back to the community and is actively involved in various charitable initiatives. His commitment to making a positive impact on society is admirable, and he serves as a role model for aspiring entrepreneurs.

Niraj's story is a testament to the power of confidence, determination, and innovation. His unwavering self-belief, combined with his innovative ideas and commitment to excellence, has propelled him to the pinnacle of success. Niraj Choksi's confidence and achievements serve as a beacon of inspiration for anyone looking to make their mark in the world of business and beyond. He is undoubtedly a true embodiment of the confidence of Mr. Niraj Choksi, a shining star in the Indian business landscape. As Niraj continues to soar to new heights, his legacy as a trailblazing entrepreneur and philanthropist will undoubtedly endure for generations to come. The confidence of Mr. Niraj Choksi is truly something to behold and a reminder of what can be achieved with hard work, determination, and an unwavering commitment to excellence. His story is a shining testament to the power and impact that one person can have on the world. As such, Mr. Niraj Choksi's confidence will continue to be an inspiration to aspiring entrepreneurs, business leaders, and individuals alike. 

His achievements are a shining example of what it means to live with confidence, passion, and purpose. Mr. Niraj Choksi is, without a doubt, a true icon in the world of Indian business and entrepreneurship. His confidence and success will forever be an enduring testament to the power of believing in oneself and striving for greatness. It is a privilege to bear witness to his extraordinary journey and to draw inspiration from his remarkable life. Niraj's confidence, entrepreneurial spirit, and commitment to making a difference in the world have left an indelible mark on the Indian business landscape, and his legacy will undoubtedly continue to inspire future generations. The confidence of Mr. Niraj Choksi is a beacon of hope and a shining example of what can be accomplished with hard work, dedication, and unwavering determination. His remarkable story serves as a reminder that success is within reach for those who dare to dream big and strive for excellence.

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site:  https://nirajchoksi.com/  

Confidence of Mr. Vishal Choksi - "The Metal Master"

If there’s one thing that can make or break a business, it’s confidence. Confidence in the services offered, in the products sold, and in the company, itself can make a huge difference in how the public views the business and how successful it ultimately becomes. That’s why building and maintaining confidence is so important for any entrepreneur.

Mr. Vishal Choksi, founder and CEO of the DVN Group, knows this well. He has been in the Jewelry industry for decades and has made a name for himself as someone who can be trusted. Mr. Vishal Choksi, the master of metals, and is known for his extensive knowledge of metals and his dedication to providing the best possible service. One of the key ways that Mr. Choksi builds confidence is by providing high-quality products and services. His company, DVN Group specializes in providing a wide range of Jewelries to clients all over the world.  And because Mr. Choksi is committed to quality, clients know that they can trust that they are getting the best products possible. 

Another way that Mr. Choksi maintains confidence in his company is by being transparent about his business practices. He believes in the importance of ethical guidelines, and has implemented strict policies to ensure that his company operates with integrity. By being open and honest about his methods, Mr. Choksi has earned the respect and trust of his clients and the broader public.

Mr. Choksi also believes in fostering trust and confidence through his philanthropic efforts. As someone who has been blessed with success, he believes that it’s important to give back to the community. He is particularly interested in supporting charities that help to advance education and improve health care.

In conclusion, Mr. Vishal Choksi is known as "The Metal Master" for a reason. He is a successful businessman who has built his reputation on providing high-quality services and products. He is committed to ethical guidelines and has earned the confidence of his clients through his transparent business practices. With a dedication to giving back to the community, he is a true leader in the metals industry. And with his strong sense of self-confidence, he is poised to continue achieving great things in the years to come. As he often says, "With a strong sense of confidence, you can conquer any challenge that comes your way." It’s no wonder that he is known as “The Metal Master.” His dedication to building and maintaining confidence has been instrumental in his success. And for that, he should be commended. Indeed, Mr. Vishal Choksi’s commitment to confidence has helped him become a true legend in his field. With his strong work ethic, ethical practices, and dedication to giving back, he is someone who we can all look up to as a role model. And that is something that will make a lasting impact on the business world. So, here’s to Mr. Choksi and his unwavering confidence in himself, his company, and the future. With people like him leading the way, there is nothing that we cannot accomplish. As Mr. Choksi would say, “The future is bright. Trust in yourself and believe in your dreams. And above all else, be confident.” These are wise words of wisdom from a man who truly knows what he’s talking about.

DVNGroup site: https://www.dvngroup.org/

DVNJewelry site:  https://www.dvnjewelry.com/

Official site: https://www.vishalchoksi.com/ 

 

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई आज देंगे दुर्लभ उपदेश, हिजबुल्लाह इंटेल मुख्यालय को बनाया गया निशाना

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई आज एक दुर्लभ उपदेश देंगे और इस सप्ताह इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की स्मृति को याद करेंगे। सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल ने शुक्रवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और बेरूत के हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमले किए। इजराइल की सेना ने गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय पर हमला किया, क्योंकि सैनिकों ने सीमा के पास आतंकवादियों से लड़ाई की और युद्धक विमानों ने देश भर में उनके गढ़ों पर बमबारी की।

यह हमला कथित तौर पर वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया था, जिन्हें व्यापक रूप से दिवंगत हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में एक हमले में मारे गए थे। गुरुवार देर रात किए गए लगातार दस हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए और 2006 के बाद से मध्य बेरूत में यह दूसरा हमला भी था।

मुख्य बातें

- सीरिया और लेबनान की सीमा पर इजरायली हमले ने लेबनान से सीरिया जाने के लिए शरणार्थियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय सड़क को काट दिया है। लेबनानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों के बीच 3,00,000 लोग लेबनान से सीरिया भाग गए हैं।

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि पिछले दिन लेबनान में 28 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान में चिकित्सा सेवा एक संकट बन गई है क्योंकि इजरायली हमलों में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नष्ट हो गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।

- इजरायली बलों ने दावा किया है कि गुरुवार को हिजबुल्लाह खुफिया मुख्यालय पर उनके हमलों में हिजबुल्लाह नेता अनीसी और 15 अन्य मारे गए।

- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में इजरायल ने बम विस्फोटों की एक श्रृंखला में 37 लोगों की जान ले ली है और 151 घायल हो गए हैं।

- IDF ने बेरूत और लेबनान के दक्षिण में उन क्षेत्रों के लिए निकासी चेतावनी जारी की है, जिन्हें 2006 के समझौते में UN द्वारा बफर ज़ोन के रूप में सीमांकित किया गया था, जो बल में वृद्धि का संकेत है।

- इज़रायली सेना ने भी ज़मीनी घुसपैठ शुरू कर दी है, जिसके कारण हिज़्बुल्लाह के साथ सीमा पार लड़ाई हुई, जिसमें उनके अपने सैनिकों में से 9 की मौत हो गई।

- जैसे-जैसे UN और कई देश युद्ध विराम का आह्वान कर रहे हैं, इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के गढ़ों को खत्म करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाया है। एक इज़रायली सैन्य अधिकारी ने खुलासा किया कि देश के पास सफ़ेद फ़ॉस्फ़ोरस के गोले हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपने हमलों में करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, हिज़्बुल्लाह के साथ ज़मीनी लड़ाई से निपटने के लिए लेबनान सीमा पर अतिरिक्त बटालियन तैनात की गई हैं।

- जबकि यूएसए ने अपने सहयोगी के लिए समर्थन की पुष्टि की है, राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी इज़रायल से "आनुपातिक" प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है और ईरान की तेल या परमाणु सुविधाओं पर हमला करने पर एक रेखा खींची है।

- इस सप्ताह के प्रारंभ में इजरायल द्वारा शुरू किए गए हमलों के बाद से लेबनान में लगभग 1.2 मिलियन लोग विस्थापित हो गए हैं, तथा मरने वालों की कुल संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

जंग के मुहाने पर खड़ा मिडिल ईस्ट, इजराइल-ईरान जंग में कौन देश किसके साथ?

#israeliranwarwhoisbackingwhominmiddle_east

मध्यपूर्व में तनाव बढ़ा हुआ है।ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया। ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दायर कीं। इस हमले को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़े। इजरायली पीएम नेतन्याहू के इस बयान को ईरान के लिए खुली चेतावनी माना जा रहा है। ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट जंग के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया।

मिडिल ईस्ट पिछले कई दशकों से अशांति की चपेट में रहा है। इस क्षेत्र में कई युद्ध और गृहयुद्ध हुए, जिसने क्षेत्र को एक नया आकार दिया। अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच जंग की शुरूआत हुई। इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जंग में हमास के कई प्रमुख नेताओं और हिज्बुल्लाह के प्रमुख समेत ईरान के सीनियर कमांडरों को अपने अंदर समा लिया। ऐसे में अब ईरान भी जंग में कूद पड़ा है और क्षेत्र भयानक जंग की कगार पर है।आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में हालात बिगड़ सकते हैं।

करीब दो महीने पहले हमास नेता इस्माइल हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या हुई थी। जिसके बाद बीती 28 सितंबर को हिज़्बुल्लाह ने इसराइली हमले में अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी, उसके बाद से मध्य-पूर्व में संघर्ष और गंभीर होता जा रहा है। इजराइल हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर लेबनान में हमले जारी रखे हुए है और अब उसने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर ज़मीन से सैन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हनिया की मौत के बाद ईरान ने फौरन कोई सैन्य प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन एक अक्तूबर के ईरान के मिसाइल हमलों ने मध्य-पूर्व के इस संघर्ष को बढ़ा दिया है। इस बढ़ते संघर्ष पर अरब मुल्क़ के साथ ही दुनियाभर के कई देश स्पष्ट तौर पर बँटे हुए नज़र आ रहे हैं

अब जबकि जंग एक नया रूप अख्तियार करने की राह पर है, सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर मिडिल ईस्ट की इस जंग में कौन, किसके साथ खड़ा है?

इजराइल के खिलाफ इस्लामिक देशों को एकजुट करने के लिए ईरान ने पहले ही इन मुल्कों से इसराइल से व्यापार खत्म करने की अपील की थी। दूसरी तरफ अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसराइल के साथ खड़े हैं और इस युद्ध में उसकी मदद कर रहे हैं।

13 खाड़ी देश का रुख

मिडिल ईस्ट में कुल 18 देश हैं, इनमें से 13 अरब दुनिया का हिस्सा हैं। जानते हैं कि ईरान-इजरायल और लेबनान की जंग में इन 13 खाड़ी देश का रुख क्या है?

बहरीन: बहरीन ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस तरफ है। हालांकि इस देश के कुछ दल ईरान का समर्थन कर रहे हैं, इस देश ने 2020 से अपने संबध इजरायल से ठीक कर लिए थे।

ईरान: ईरान पूरी तरह से लेबनान के साथ खड़ा और हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदले लेने के लिए इजरायल पर मंगलवार को 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

इराक: फिलहाल इस जंग से बाहर है, ईरान से इसकी दुश्मनी सभी जानते हैं, ईरान के इजरायल पर हमले का जश्न यहां भी लोगों ने मनाया।ईरानी समर्थित संगठनों ने इस हमले का समर्थन किया है। ईरान की मिसाइल सीरिया और इराक की हवाई सीमा को क्रॉस करके इजरायल में गिरीं।

फिलीस्तीन: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमले किए थे। इसके बाद से इजरायल लगातार फिलिस्तीन और गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। हमास के समर्थन में ही लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल से जंग कर रहा है।

जॉर्डन: जॉर्डन ने खुद को इस जंग से अलग रखा हुआ है। जॉर्डन पीएम ने कहा है कि वो अपने देश को युद्ध का मैदान नहीं बनने देंगे। अरब मुल्क जॉर्डन की सीमा वेस्ट बैंक से मिलती है और यहां फिलिस्तीनी शरणार्थियों की बड़ी संख्या रहती है। इजराइल जब बना तो इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी भागकर जॉर्डन आ गई थी।

कुवैत: कुवैत ने कहा कि उसने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है। कुवैत ने यूएन में नेतनयाहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था।

लेबनान: इजराइल से सीधी जंग लड़ रहा है।

ओमान: इजराइल का विरोध करता रहा है। इसकी दोस्ती ईरान से भी है और यूएस से भी। शांति की अपील कर रहा है।

कतर: नसरल्लाह की मौत पर खामोश हैं, अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया। हालांकि इस देश ने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है।

सऊदी अरब: सऊदी अरब ने भी खुद को जंग से दूर रखा है. सऊदी द्वारा इजराइल की निंदा तो की गई, लेकिन अभी तक किसी के साथ खुलकर नहीं आया है. यूएन में नेतन्याहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था.

सीरिया: इजराइल के खिलाफ रहा है, जंग लड़ता रहा है। इजरायल ने सीरिया में भी हमले किए हैं।

यूएई: नसरल्लाह की मौत पर खामोश है। कुछ भी नहीं बोल रहा है। इस देश ने 2020 से अपने संबध इजराइल से ठीक कर लिए थे।

यमन: इजरायल ने यमन में भी कई ठिकानों पर बमबारी की है।

अमेरिका और पश्चिमी देश

ये बात नई नहीं है कि फिलिस्तीन और इजराइल के संघर्ष में ज्यादातर पश्चिमी देशों का झुकाव इजराइल की तरफ रहा है। अब ईरान की बात करें तो इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान से पश्चिमी देशों ने दूरी बना ली है। अमेरिका के साथ साथ कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली आदि खुले तौर पर इजराइल के साथ हैं और अगर ईरान इजराइल पर हमला करता है, तो ये इजराइल को सैन्य मदद भी दे सकते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने पहले ही अपनी मौजूदगी मध्य पूर्व में बढ़ा दी है।

चीन-रूस किस तरफ जाएंगे?

इस पूरे तनाव के बीच दुनिया की नजरें चीन और रूस पर बनी हुई है। पिछले कुछ सालों में ईरान की चीन और रूस के साथ करीबी बढ़ी है। रूस और चीन के इजराइल के साथ सामान्य रिश्ते हैं, लेकिन चीन गाजा युद्ध के दौरान इजराइल के हमलों की निंदा करता रहा है और कुछ खबरों के मुताबिक वे हमास के नेताओं से भी संपर्क में है।

क्या होगा भारत का रूख?

इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच भारत ने दोनों देश में रह रहे पने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण समझौते के पक्ष में रहा है। हालांकि भारत ने साल 1988 में फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। लेकिन हाल के वर्षों में मध्य-पूर्व के हालात पर भारत किसी एक पक्ष की तरफ स्पष्ट तौर पर झुका नज़र नहीं आता है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइल के ख़िलाफ लाए गए एक प्रस्ताव में एक साल के अंदर गाजा और वेस्ट बैंक में इजराइली कब्ज़े को ख़त्म करने की बात कही गई थी।