जी7 समिट में ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, जानें भारत-कनाडा तनाव के बीच कैसी रही मुलाकात
#narendra_modi_meet_with_justin_trudeau
जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कई देशों के बड़े नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की। इन सबके बीच इटली में कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही।
दरअसल, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत में पिछले साल से तनावपूर्ण संबंध देखे गए हैं। इस तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो पहली बार मिले। इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर यह मुलाकात हुई। मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।'
बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के सामने हत्या हो गई थी। जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में संसद में खड़े होकर हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। भारत ने ट्रूडों के आरोपों को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया। हत्या की जांच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से की जा रही है। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा कनाडा की ओर से अपनी जमीन पर खालिस्तान समर्थकों को छूट देना है।
जी7 शिखर सम्मेलन में भारत को 'आउटरीच देश' के रूप में आमंत्रित किया गया है। बता दें, जी7 में सात सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ की भागीदारी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई वैश्विक नेताओं का जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए स्वागत किया।
Jun 15 2024, 12:00