/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी Prayagraj
स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी

प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

किन्नरों के जरिए नगर निगम स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए जागरुक करेगा। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने दिया इसकी घोषणा करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को ब्रांड एंबेसडर का मोमेंटो भी सौपा। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि हमारे किन्नर जो घर-घर जाकर बधाईयां लेते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं वही किन्नर अब लोगों के घरों में जाने पर उन्हें स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक करेंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज विश्व विख्यात है। इसे सुंदर और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी महज सरकार या नगर निगम की नहींहै बल्कि प्रयागराज की प्रत्येक जनता की है ऐसे में हम सभी लोग मिलकर तीर्थराज प्रयागराज को स्वच्छ बनाएंगे। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने कहा कि नगर निगम इंदौर की तर्ज पर प्रयागराज को भी स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए एक-एक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

उनकी पहल पर किन्नर घर-घर स्वच्छता का संदेश देंगे और यह भी बताएंगे कि घर से निकलने वाले कूडे ,कचरे को सड़क पर न फेंके बल्कि उसे कूड़ेदान में ही फेंके ताकि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहे और शहर भी स्वच्छ रहे। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर प्रदेश सरकार, महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी प्रमुख लोगों को धन्यवाद दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर लटका एजी कर्मी, मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। एजी आफिस में कार्यरत थाना कैंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार निवासी सुनील कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

कैंट थानान्तर्गत सदर बाजार निवासी (49) वर्षीय सुनील कुमार जो कि एजी आफिस में सरकारी कर्मचारी (चपरासी) के पद पर कार्ररत था, ने मंगलवार की रात अपने कच्चे मकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार की सुबह उसके परिवार और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, क्योंकि सुबह 5 बजे ही मार्निंग वाक के लिए सुनील उठ जाता था यह उसका रोज का नियम था।

परिवार में सुनील की पत्नी मधु कुमारी और इकलौती बेटी नंदिनी (खुशी) है।जो कि एक अलग कमरे में सो रही थीं जब सुबह उठकर देखा कि सुबह के सात आठ के बजे के आसपास का समय हो रहा था और सुनील का कमरा अभी भी बंद था,तो उसकी पत्नी मधु को कुछ शंका हुई उसने दरवाज़े को हल्का सा धक्का दिया तो तुरन्त खुल गया क्योंकि अंदर से दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी, सामने का नजारा देखकर मधु चीखने चिल्लाने लगी क्योंकि उसके पति सुनील की गर्दन फांसी के फंदे से लटकी हुई थी, सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मधु की चीखने चिल्लाने की आवाज से मोहल्ले के लोग जमा हो गये फौरन संबंधित थाने को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूनील कुमार कनौजिया, चौकी इंचार्ज कुलदीप उपाध्याय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुँच गये मृतक की पत्नी से औपचारिक पूछताछ के‌ बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

विश्वसूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एजी आफिस कर्मी अगले माह रिटायर होने वाला था, रिटार्मेंट के बाद उसे अच्छा खासा पैसा मिलता, जो अब उसे न मिलकर उसकी पत्नी मधु और बेटी नंदिनी को मिलेगा जबकि उसके अपनी पत्नी से संबंध ठीक ठाक नहीं थे आये दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था कारण मृतक के संबंध किसी दूसरी महिला के साथ थे जो उसकी रिश्तेदार है इसी बात को लेकर अक्सर मिया बीवी आपस में झगड़ते रहते थे।

शायद इस बात को लेकर सुनील तनाव में रहा हो जिस कारण उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है, बरहाल समाचार लिखे जाने तक एजीकर्मी के आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद या फिर मृतक की पत्नी बेटी के बयान के बाद ही आगे कार्रवाई कर सकेगी।

दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 06 व 52-इलाहाबाद के लिए 11 नाम निर्देशन पत्र लिया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 06 लोगो ने एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 52-इलाहाबाद के लिए 11 लोगो के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। नाम निर्देशन के दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर एवं 52-इलाहाबाद के लिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा मंगलवार (आज) को नाम निर्देशन नहीं किया गया।

भरवारी कस्बे के अदंर गंदगी का लगा अंबार, बजबजा रहीं नाली, बीमारी से जनता भयग्रस्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जनपद कौशांबी के चायल तहसील के अंतर्गत भरवारी नगरपालिका के अन्तर्गत कयी मोहल्ले में गंदगी व कूड़े के अंबार व नगरपालिका के पास ही एल आई सी आफिस के सामने नाली कचड़ा व गंदगी से सटी बजबजा रही हैं।

नगरपालिका में सफाईकर्मी की गाइड देखरेख सही तरीके से नहीं हो पा रहीं हैं दबी जुबान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मचारियों से रुपये लेकर भी कार्य से आजादी लेने का ही नतीजा समझ आ रहा है कि जगह जगह नाली भरी पड़ी है आखिर कौन जनता को गंदगी से दिलायेगे निजात |

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित

प्रयागराज। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मंगलवार को मंदिर पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस की गई। मंदिर पक्ष की ओर से दावा किया गया की ढाई एकड़ में बना शाही ईदगाह कोई मस्जिद नहीं है। ईदगाह में केवल सालभर में दो बार नमाज पढ़ी जाती है जबकि मस्जिद में दिनभर में पांच बार नमाज होती है।

कहा गया कि शाही ईदगाह का पूरा ढाई एकड़ का एरिया भगवान का गर्भगृह है। सियासी षड्यंत्र के तहत ईदगाह का निर्माण कराया गया। प्रतिवादी के पास कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। सीपीसी के आदेश सात नियम 11 इस वाद में लागू नहीं होता है। कोर्ट ने बहस पूरी न होने की वजह से सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने मामले में अलग-अलग पक्षकारों को सुनने के बाद अपनी-अपनी आपत्तियों को दाखिल करने का समय दिया। इसके साथ ही सुनवाई को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान एट कटरा केशव देव की ओर से दाखिल कुल 18 वादों पर न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में पक्षकारों की ओर से आपत्तियों को दाखिल करने का समय मांगा गया था।

भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन 1 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य रहेंगे मौजूद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । फूलपुर एवं इलाहबाद लोकसभा सीट से भाजपा के दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल व नीरज त्रिपाठी का नामांकन 1 तारीख को दाखिल होगा।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने बताया कि 1 मई को चंद्रशेखर आजाद पार्क से सुबह 10 बजे पार्टी के दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रशेखर आजाद पार्क से कर्नलगंज, नेतराम चौराहा होते हुए कचहरी प्रधान डाकघर पहुंचेंगे उसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नामांकन को लेकर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की एवं चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास स्थलीय जायजा भी लिया जहां दोनों प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है

कब शुरू होगा सराय अकिल के वार्ड नंबर सात का विकास,नजरे बिछाई बैठे है वार्ड की जनता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कौशांबी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल के वार्ड नo सात विकास कार्यों से काफी दूर है।वार्ड के लोगो ने जानकारी दिया की वार्ड नo ७ में विकास कार्य कुछ नही हुआ लोगो का कहना है की यहां पर आने जाने के लिए रास्ता नही है।

जल जमाव के कारण छोटे छोटे बच्चो को और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।विद्युत की बेवस्था भी सही नही है लोगो ने बल्ली लगाकर अपने अपने केबल बांध रखे है जो कभी भी दुर्घटना को दावत देराहे है।वार्ड के लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष से उम्मीद जताई है की शायद उनके वार्ड का विकास हो सके।

आगामी रविवार 5 मई को नीट की परीक्षा के लिए डॉ आरके कुशवाहा ने दिए कुछ टिप्स

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कोरांव सुकृत अस्पताल के डॉक्टर आर के कुशवाहा MBBS , MS ने प्रेस वार्ता में नीट की परीक्षा को जानकारी दी है।

नीट यूजी एक्जाम के लिए कुल 2381833 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एमबीबीएस की 106333 सीटें इस एग्जाम का मुख्य लक्ष्य है।

एग्जाम के विषय में डॉक्टर आर. के. कुशवाहा का इंटरव्यू लिया गया, जिसका कुछ अंश इस प्रकार है।

सबसे पहले आप अपने एग्जाम एवं तैयारी के विषय में बताएं

मैंने एमबीबीएस में 1997 में दाखिला लिया था। तब से अब तक एग्जाम के पैटर्न, सीट्स एवं कैंडीडेट्स की संख्या में काफी बदलाव आया है।

मेरी तैयारी

बनारस के प्रतिष्ठित उदय प्रताप इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के तत्काल बाद हमने ऑल इंडिया पीएमटी दिया था।

क्योंकि मेरे परिवार में पहले से कोई डॉक्टर नहीं था इसलिए सारी तैयारी हमें अपने स्तर पर ही करनी पड़ी।

कोचिंग थीं लेकिन काफी कम थीं।

इंटरमीडिएट के एग्जाम देने के पश्चात एक माह का समय था जिसमें मैंने तैयारी किया। ऑल इंडिया पीएमटी में बहुत अच्छी रैंक नहीं आई और रांची मेडिकल कॉलेज में मैंने एडमिशन लिया। चुँकि पिताजी की इंजीनियरिंग की शिक्षा रांची से हुई थी तो वहां से उनका लगाव था और उनकी इच्छा थी कि मैं वहां से एमबीबीएस करूँ। परंतु हमें अपने ऊपर विश्वास था, हमने एडमिशन कैंसल करा लिया।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रहकर मैंने एक वर्ष तैयारी की एवं 1997 में मेरा सेलेक्शन ऑल इंडिया, बीएचयू, एवं सीपीएमटी (यूपी पीएमटी) तीनों जगह हुआ।

सीपीएमटी में मेरी रैंक अच्छी आई। लगभग 83000 कैंडिडेट्स में से मेरी सामान्य रैंक 53 थी। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मेरा दाखिला हो गया।

एग्जाम में अब काफी कम समय बचा हुआ है। बेहतर रिजल्ट के लिए मैं विद्यार्थियों को कुछ टिप्स देना चाहूंगा.

अपनी दिनचर्या में बहुत बदलाव न करें

कई विद्यार्थी सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना पसंद करते हैं, कुछ विद्यार्थी देर रात तक पढ़ना पसंद करते हैं, कुछ बेड पर पढ़ते हैं कुछ टेबल कुर्सी पर पढ़ते हैं, अलग-अलग च्वाईस है। जिस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं करते रहें बहुत बदलाव करने का प्रयास न करें।बदलाव करना है तो एग्जाम के बाद एवम् धीरे-धीरे करें।

अन्य लोगों का अंधानुकरण न करें।हर व्यक्ति का परिवेश, माता-पिता के शिक्षा, आर्थिक स्थिति, सोंचने का तरीका अलग-अलग होता है।

किसी अन्य का हू बहू नकल करने पर आपकी क्षमता कम हो सकती है। अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई करें।टेस्ट पेपर अवश्य दें।

यदि आपके पास टेस्ट पेपर नहीं हैं तो नेट से डाउनलोड कर लें एवं प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 4:45 तक पूर्ण रूप से तैयार होकर टेस्ट अवश्य दें। यह नए चैप्टर पढ़ने अथवा रिवीजन करने से भी ज्यादा उपयोगी है। बिल्कुल शांत कमरे में टेबल कुर्सी लगाकर पूर्ण रूप से तैयार होकर टेस्ट देना चाहिए ।

एग्जाम में भले ही 200 मिनट मिलते हैं परंतु टेस्ट के लिए लगभग 20 परसेंट कम समय लें।

घबराहट बिल्कुल ना रखें

घबराहट की वजह से गलतियां हो ही सकती हैं साथ ही साथ क्षमता भी प्रभावित होती है। पढ़ी हुई बातें भूल सकते हैं, गलत आंसर मार्क कर सकते हैं।

अमूमन 7 घंटे की नींद अवश्य लें।

कम सोने से एकाग्रता कम होती है, ज्यादा सोने से सर दर्द, आलस्य एवं समय का नुकसान होता है।

सोने एवं जगने का समय यदि नियत रहे तो ज्यादा अच्छा है।

एग्जाम में जाने के पहले हल्का नाश्ता अवश्य करें। खाली पेट रहना एवं ज्यादा भोजन लेना, दोनों एग्जाम में एकाग्रता को कम कर सकता है।

एग्जाम के लगभग 2 घंटे पहले पढ़ना बंद कर देने से कई विद्यार्थियों में अच्छा परिणाम आता है।

सकारात्मक विचार रखें

नकारात्मक बातें आपकी पढ़ाई एवं एग्जाम में परफॉर्मेंस को नकारात्मक दिशा दे सकती है।

स्वयं से कंपटीशन करें

प्रतिदिन बीते हुए कल की गलतियों को सुधारने का प्रयास करना है और बीते हुए दिन से ज्यादा अच्छा कार्य करने का प्रयास करना है।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक चाय की दुकान पर आकास्मिक हुई मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक आकास्मिक मुलाकात वरिष्ठ समाजसेवी शेष मणि शुक्ला एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी से मेजा तहसील परिसर के सामने भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक चाय की दुकान पर शनिवार को हुई ।

बताते चले कि जिला मंत्री के जीवन की अजीव कहानी है उनका पिछला जीवन करीब दस वर्ष से अधिक ईश्वरीय तपचर्या में बीता है और जब जिला मंत्री ईश्वरीय तपचर्या में लीन रहते थे तो उनके मुखारबिन्दु से जो भी कुछ निकल जाता था वही घटना घट जाती थी।ऐसे अनेकों उदाहरण भरे पड़े हैं।उन्हीं घटनाओं का जिक्र करते हुए जिला मंत्री ने बतलाया कि जब एकबार जिला मंत्री माँ वैष्णों का दर्शन करने जम्मू-काश्मीर जा रहे थे तो बस में किसी अराजक-तत्व ने उनका उपहास करना चाहा तो जिला मंत्री ने अपने जनेऊ को चाप-चढ़ाकर ईश्वरीय मनन करके जैसे ही तोड़ दिया वैसे ही बस का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया।बस पलटते-पलटते बची।बस में बैठे सभी सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी।

माँ भगवती शीतला की कृपा से वह बस पलटने से बची थी क्योकिं जिला मंत्री ने सकुशल वापसी हेतु माँ भगवती शीतला से रामनगर में वचन ले रखा था।इस घटना को रामनगर के सेठ पन्ना-झन्ना,शिवजी बनिया एवं रजऊ सेठ इत्यादि जन से प्रत्यक्ष जाना जा सकता है।जिला मंत्री के पन्द्रह वर्ष से अधिक का जीवन पठन-पाठन के शिक्षा जगत से जुड़ा रहा।आज जिला मंत्री के पढ़ाये शिक्षार्थी जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी इत्यादि बहुत से उच्च पदों पर कार्यरत हो देश की सेवा कर रहे हैं।जिला मंत्री ने हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से कहा कि आप क्षेत्र के जितने भी प्राचीन धर्म स्थल हैं।

उनके जीर्णोद्धार हेतु कार्य करते रहे और जो कुछ भी मुझसे सहायता चाहिए मैं इस धर्म के कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा।वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज इन महान विभूतियों का दर्शन एक साथ करने को मिला।इस अवसर पर अगल-बगल बहुत से लोग मौजूद रहे।

मतदान राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक : न्यायमूतिॅ अजीत कुमार

प्रयागराज। मतदान एक पूजा है जिसे करने से राष्ट्र के विकास की दशा और दिशा तय होती है और अपेक्षित परिणाम मिलते हैं। हो सकता है की मौसम एवं सुविधाएं प्रतिकूल हो, फिर भी पूरे जोश खरोश से मतदान करने से अनुकूल राष्ट्रीय परिणाम मिलते हैं ।ये उदगार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने कमला प्रसाद सोसायटी आॅफ इंडस्ट्रियस फैमिलीज द्वारा कमला नेहरू रोड स्थित शंकर लाल मेमोरियल सभागार में आयोजित जागरूक मतदाता: विकसित राष्ट्र विषयक विचार गोष्ठी में व्यक्त किया ।

न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने आगे कहा कि नागरिकों को केवल मतदाता ही नहीं होना चाहिए बल्कि जागरूक मतदाता बनकर राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता हेतु न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए तभी राष्ट्र अपने विकास के समग्र उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा। इसके पूर्व ईश आराधना के उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वल कर गोष्ठी का विधिवत प्रारंभ किया। कमला प्रसाद सोसाईटी की अध्यक्ष श्रीमती रतन श्रीवास्तव ने सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और मतदान हेतु अपनी भूमिका बढ़ाने की का संकल्प लिया।

गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ जर्नलिस्ट डॉक्टर प्रदीप भटनागर लोकतंत्र एवं मतदान के आलोक में जागरुक एवं सतर्क रहने पर बल दिया। जबकि वरिष्ठ जर्नलिस्ट स्नेह मधुर ने सामान्य मतदान करने और जागरुक मतदान करने के अंतर के परिणामों से अवगत कराया।

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिंहा ने अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयासों के बावजूद मतदान प्रतिशत न बढ़ने और इसके गिरने पर चिंता व्यक्त की। डॉक्टर सिन्हा ने सघन जनसंपर्क कर मतदान प्रोत्साहन का प्रयास करने के लिए उपस्थित जन का आवाहन किया। अवकाश प्राप्त आई ए एस राम शरण वर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय सुझाए।

गोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मतदान करने और जन सामान्य को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री कुणाल रवि सिंह , जे एन मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,यश सिंघल एवं आलोक नारायण श्रीवास्तव को विधि के क्षेत्र में, बृजेश श्रीवास्तव को अध्यापन के क्षेत्र में, कुंदन श्रीवास्तव एवं पवन द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में तथा विद्यार्थी विवेकिता रंजन श्रीवास्तव को अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने पर सम्मानित भी किया गया ।

समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता टी पी सिंह एवं संचालन कायस्थ पाठशाला के उपाध्यक्ष (संपत्ति एवं समन्वय) धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

आए हुए अतिथियों का स्वागत कमला प्रसाद सोसाइटी के उपाध्यक्ष गोविंद खरे एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने किया ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

विचार गोष्ठी में सैकड़ो माननीय नागरिक उपस्थित रहे जिनमे सर्वश्री अनूप श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,अनीता श्रीवास्तव,शिव नारायण सुराही,हिमांशु श्रीवास्तव संपन्न जी,राकेश कुमार,अजय कुशवाहा,उदय कुमार एवं गोपी कृष्ण श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रहे।