/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 चाकू व लूट की 01 मोटर साइकिल बरामद Prayagraj
थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 चाकू व लूट की 01 मोटर साइकिल बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-90/2024 धारा-394 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.04.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत नागनाथपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 लोहे की चाकू व 01 पल्सर मोटर साइकिल तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट के कुल 1900/- रुपये बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411/413/120(बी) भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व धारा-4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में हाईवे पर आने जाने वाले दूर-दराज के लोगों की रेकी कर तमंचा व चाकू दिखाते हुये धमकाकर एवं मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल, रूपया छीन लेना और लूट के समानों को बेचकर उनसे प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिया जाता था ।

अभियुक्तों का विवरण–

1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

4. शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे पुत्र मोटे भारतीया निवासी ग्राम रौजा हकीमपट्टी सरायमंसूर थाना हण्डिया प्रयागराज (फरार)

सुरेन्द्र कुमार भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अमन कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 4/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अंशू भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास (फरार)-

1. मु0अ0सं0-0352/2022 धारा- 379/411 भा0द0सं0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-539/2023 धारा- 20/29/8 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज

3. मु0अ0सं0-220/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. मु0अ0सं0-0137/2022 धारा-392/34 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. मु0अ0सं0-0158/2022 धारा-467/468/471 भा0द0सं0 थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. मु0अ0सं0-190/2022 धारा-411/413 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

7. मु0अ0सं0-090/2024 धारा-394 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।

बरामदगी का विवरण-

1. 01 देशी तमंचा .12 बोर व 01 कारतूस .12 बोर व लूट के हिस्से के 550 रूपये (अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार भारतीया के पास से)

2. 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर व लूट के हिस्से के 650 रूपये (अभियुक्त अंशू भारतीया उपरोक्त के पास से)

3. 01 चाकू व लूट के हिस्से के 700 रूपया (अमन भारतीया उपरोक्त के पास से)

4. घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट का एवं चेचिस नं0 खुरचा हुआ ।

5. बरामदशुदा लूटी हुई मोटरसाइकिल यमहा FZ UP70FL8962

6. बरामदशुदा वादी निलेश का आधार कार्ड ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. पंकज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र शर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. प्रशि0उ0नि0 अभिषेक यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. प्रशि0म0उ0नि0 सुभी वर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. हे0का0 अमरनाथ यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं: स्वतंत्र देव सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को फूलपुर लोकसभा 51 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय जार्ज टाउन क्लब में सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता का सीधा जुड़ाव सोशल मीडिया से है और कोई भी बात घटना तुरंत लोगों तक पहुंच जाती है। भाजपा के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और चुनाव के इस काल में उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। जनता तक पार्टी एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं एवं उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की है।

कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा के इतिहास को बताते हुए कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेई जैसे ऋषियों मुनियों के व्यक्तित्व वालों के त्याग बलिदान से खड़ी हुई पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं अपितु कार्यकर्ता निर्माण का सिद्धांत है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने परिवार के लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, कन्नौज से सपा अध्यक्ष ने अपने भाई को टिकट दिया है इससे सिद्ध होता है कि वंशवाद की बेल को पालने पोसने वाले कौन हैं। जबकि भाजपा में एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम कार्यकर्ता पार्टी में उच्च पद प्राप्त कर सकता है। अनुशासन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मंच सपा बसपा में टूटते हैं जबकि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अयोध्या की सूरत बदल गई है। आज अयोध्या पहुंचने पर लगता है की जापान पहुंच गए हैं।

मोदी योगी की शान में कसीदे पढ़ते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगीदिन रात देश के लिए काम करते हैं उनका चले तो जनता को चम्मच से भोजन कराएं। मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं। आज कश्मीरी मुस्लिम लड़कियां डाक्टर इंजीनियर बन रही हैं और कश्मीरी मुस्लिम पुलिसवाला देश के लिए बलिदान हो रहा है। कश्मीर की आबोहवा बदल चुकी है। विपक्ष का कथित एजेंडा नहीं चलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी संसद में अटल जी का उपहास उड़ाया था आज वही कांग्रेस हाशिए पर है। इस पार्टी ने हिंदुओं और हिंदू धर्म से संबंधित स्थलों को हमेशा नष्ट करने का कुचक्र रचा है। 2014 के पहले देश में कहीं भी बम विस्फोट आतंकवादी हमले का भय रहता था लेकिन 2014 के बाद केन्द्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं अब देश में अमन चैन का माहौल है। योगी सरकार में यूपी में अब अंधेरे में भी मातृ शक्ति सुरक्षित है।

भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ताओं के लिए मां समान है और मां पर कोई आंच न आए इसके लिए कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। आज दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान चुकी है। कतर में भारतीय नौ सैनिकों की फांसी की सजा रद्द हुई तो ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दम था। हम पूरे विश्व की चिंता करते हैं क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम् हमारा ध्येय है।

संचालन समिति की बैठक "घर घर कुंडी खटखटाएंगे कार्यकर्ता

सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चिंतन मंथन किया। भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय में जार्ज टाउन क्लब में आहूत की गई बैठक में स्वतंत्र देव सिंह ने संचालन समिति को चुनाव तक चैन से न बैठने की अपील की और पूरे जी जान से चुनाव अभियान में जुट जाने का आह्वाहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के बलबूते ही चुनाव जीता जा सकता है इसलिए बूथ अध्यक्ष युद्ध स्तर पर जुट जाएं।

कार्यकर्ता घर घर कुंडी खटखटाएं और ये अभियान विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक चलना चाहिए। पार्टी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चाय पर चर्चा का अभियान चलाएं और एक दिन में कम से कम 25 घरों में चाय पर चर्चा के लिए संपर्क करें। फूलपुर लोकसभा के कुल 25 मंडलों में ये अभियान चलाया जायेगा। जिले के पदाधिकारी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर संपर्क करेंगे। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी जाए।प्रचार सामग्री को बूथ व शक्ति केंद्र तक पहुंचाया जाय। विधानसभा प्रभारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में दौरा कर चाय पर चर्चा करेंगे।लोकसभा फूलपुर के कुल 415 स्थानों पर नुक्कड़ सभा की योजना तैयार की गई है। जातिगत आधार पर की वोटर(key voter) निकालने की रणनीति बनाई गई।

कैबिनेट मंत्री का स्वागत

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ से प्रयागराज आते समय तेलियरगंज चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, निर्मला पासवान, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, अनुज सिंह परिहार, अनीता त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी, अनामिका चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक हनुमान पांडेय, नीरज पांडेय, पीयूष जायसवाल, राम जी शुक्ला, देवेश सिंह, आनंद जायसवाल, देवेंद्र नाथ मिश्र, राजेश पटेल, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, शिवा त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, अविनाश दुबे, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भीरपुर मंडल के अंतर्गत भाजपा ने शक्ति केंद्रों पर जनसभा का किया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 52 के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भीरपुर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर 23 अप्रैल को जन सभा किया विधानसभा करछना के मुगारी मवैया में स्थित राजेंद्र तिवारी के आवास पर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उपस्थित जान से 25 मई को लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनमत का आशीर्वाद देने की अपील की शिक्षा स्वास्थ्य खेल उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए डबल इंजन भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधाओं से युक्त बनाने में अप्रतिम कार्य किए हैं मोदी सरकार में हुई इस डिजिटल क्रांति ने आमजन के जीवन को सुगम बनाने में सार्थक भूमिका निभाई है।

इस कार्यक्रम में विधायक करछना पियूष रंजन निषाद जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ब्लॉक प्रमुख करछना कमलेश द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल मंडल अध्यक्ष अजय सिंह पाषर्द गण प्रधान एवं समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे तथा डीहा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके घर में प्याज और लहसुन की सब्जी बनती है वह भी नवरात्र में अपने घर में प्याज और लहसुन की सब्जी नहीं बनवाते है विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले दूसरे एक नेता है जो नवरात्र में टीवी पर प्रसारित करते हैं अपने घर में मछली बनाने का सत्ता के भूख में कहां तक गिर जाएंगे दूष्टिकरण की राजनीति कब तक करेंगे सनातन धर्म को कब तक निचा दिखाएंगे सिर्फ अपने मतलब के लिए हमेशा लड़ते आए।

उत्तर प्रदेश से सनातन धर्म का इतना विरोध कर लिया आपको खोजना पड़ा कि लोकसभा में जाना है तो कहां की सीट दें तो आप बात करने पहुंच गए व्हाय नॉट क्योंकि आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर यहां चुनाव लड़ेंगे तो यहां आप हारेंगे और बहुत बुरी हार हारेंगे सिर्फ और सिर्फ विरोध के नाम पर वोट के नाम पर आप वो सारी हरकतें करते हैं जो हमारे सनातन के विरुद्ध है और एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र धर्म की बात करते हैं विकास की बात करते हैं और उसको यह सुनिश्चित भी करते हैं वह समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे आप सभी जानते हैं कि चाहे वह राशन का वितरण हो 85 करोड़ परिवार को आज भी मुक्त राशन मिल रहा है बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार कितना अथक प्रयास करती है कि सरकारी नौकरी के अलावा 45 लाख करोड़ सबका कर्ज अधिक कर दिया गया है नौजवानों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ।

नमामि गंगे योजना के तहत घर-घर में नल पहुंचने का काम शुरू हो गया है चल रहा है और जितनी मुझे जानकारी है कि शायद 35 करोड लोगों को नल मिल भी गया है मोदी जी कहे हैं कि अगर दूर दराज कोई एक घर हो तो वहां तक लाइन नहीं जा रही हो तो भी पहुंचाइये कि वह अकेला घर है तो भी नल हर जगह लगना चाहिए ऐसा बहुत सारी योजना चल रही है आप सबको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी जानते हैं इन सब चीजों के बारे में कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में क्या किया हम ऐसे ही नहीं बोलते 60 साल बदाम 10 साल क्योंकि 60 साल में सिर्फ हमारे देश को गर्द में धकेला है राष्ट्र अध्यक्षों का संगठन होता है तो हमारे देश का प्रधानमंत्री हाथ बंधे खड़ा रहता था कोने में आज राष्ट्र अध्यक्षों का सम्मेलन होता है तो प्रधानमंत्री खड़े होते हैं तो वहां से बाकी राष्ट्रीय अध्यक्षों की लाइन शुरू होती है और किसी की वजह से नहीं यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का परिणाम है कि आज हमारा देश जो नया भारत जिसको हम कहते हैं वह एक तरफ भगवान बुद्ध का आदेश है कि जो शांति का संदेश देता है लेकिन दूसरी तरफ भगवान राम का भी देश है जो यह कहता है अगर हमारे साथ कुछ गलत करोगे घुस कर घर में लंका दहन करेंगे यही यहां सारी योजनाओं का प्रचार प्रसार का जो भी लाभ है उसको हर घर में पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता बहुत दिल से लगा रहता है।

अब क्योंकि चुनाव का मौसम आ गया है लोकसभा का जो सबसे बड़ा पर्व है यहां पर भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की हर पदाधिकारी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है हमारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 6 महीने से इस चुनाव की तैयारी कर रहे हैं वैसे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सारे साल कार्य करता है चाहे चुनाव हो या चाहे ना हो लेकिन चुनाव से पहले वह अपना सब कुछ छोड़ देता है अपने लिए नहीं जनता के लिए और जनता के सारे काम हो इसलिए बहुत जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी का हर प्रत्याशी यहां से जीत कर लोकसभा पहुंचने और मोदी जी का हाथ मजबूत करें जिससे नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है इस बार 400 के पार पूरा हो लेकिन इसके लिए एक बहुत महत्व पूर्ण नीति है आगामी 25 मई को मतदान वाले दिन हमको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो और वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो और इसके लिए हमको अपना मत अपने परिवार का मत पास पड़ोस का मत समय से डलवा देना होगा ।

क्योंकि गर्मी तो बहुत पड़ रही है आगे और प्रचंड गर्मी पड़ेगी हमारे यहां का वोटर है तो जागरुक लेकिन कुछ मामलों में ढीला हो जाता है जो बहुत पढ़ा लिखा हैवोट डालने जाने में आलस कर जाता है जैसे की मुझे बताया गया है कि यहां पर 90% मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होता है मैं आप सभी से यह निवेदन करूंगा कि इस बार 90% वाला रिकॉर्ड टूट जाए मुझे आपका आशीर्वाद मिल जाए जिससे मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिल जाए इन्हीं शब्दों से मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं इस कार्यक्रम मे महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा महा मत्री पूजा मिश्रा भीरपुर महिला मोची मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह मण्डल प्रभारी शर्मिला सिंह तथा सभी भीरपुर मण्डल के पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय सैकड़ा लोग मौजूद रहे ।

बूथ के कार्यकर्ताओं ने कमल खिलाया था और कमल खिलाकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे :स्वतत्रं देव सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। हमारा कार्य कार्यकर्ता का निर्माण करना है। भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है,मां की सेवा के लिए कार्यकर्ता का निर्माण कर मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए हम सब दिन-रात कार्य करते हैं।

हमारें बूथ के अध्यक्ष, सचिव, मंत्री, वीएलओ-2 पन्ना प्रमुखों आदि की मेहनत से कमल खिला था और केंद्र राज्य मे भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एतिहासिक कार्य कर सेवा सुशासन का जो कीर्तिमान स्थापित किया वह 2024 मे पुनः देखने को मिलेगा। हमारे बूथ के कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर, बस्ती बस्ती सम्पर्क और संवाद कर घर-घर कमल खिलाकर "एक बार फिर मोदी सरकार,चार सौ पार" के लक्ष्य को साकार करेंगे।

प्रयागराज के लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को एतिहासिक मतों से विजय दिलाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता एक -एक कार्य को पूरा करके जन-जन से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त करेंगे उक्त बातें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय रामपुर करछना में इलाहाबाद लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहीं। श्री सिंह ने एक-एक कार्यकर्ताओं के अभी तक के कार्यो की समीक्षा कर अगामी योजनाओं से अवगत कराया।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, जिलाध्यक्ष महानगर राजेन्द्र मिश्र,लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने बुकें भेंटकर स्वागत किया। संचालन लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल किया। बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार प्रभारी शुशील त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ. वीके सिंह, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद आदि रहें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभा सम्मेलन,बूथ सम्मेलन, शक्ति केंद्र सम्मेलन आदि के बारें मे जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से मतदान हेतू प्रेरित करनें का सुझाव दिया।

बैठक में पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, राजेश्वरी तिवारी, महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजेश केसरवानी,सुधाकर पांडेय, राजमणि पासवान, अरूण सिंह, सविता मिश्रा, राजकुमार मिश्रा,आदि के साथ प्रबंध समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का हुआ आगमन

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,मानपुर, प्रयागराज ।लोकसभा 51,52प्रयागराज 23अप्रैल भारतीय जनता पार्टी केकोपूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी कैबिनेट मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह का आगमन हुआ। कार्यक्रम के अनुसार 4बजे प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी जीलोकसभाप्रभारी मनोज जायसवाल जीलोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ी आज वरिष्ठों के साथ प्रयागराज लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक केंद्रीय चुनाव कार्यालय रामपुर करछनासाहब 4:00 बजे करेंगे ।

अनूठे वृक्षों से लोगों की पहचान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। जनपद स्थित इंडियन बायोडायवर्सिटी कन्जर्वेशन सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क(कंपनी बाग) में एक नेचर वॉक का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के पेड़ पौधों की जान पहचान, पक्षियों की पहचान।

पेड़ों को गले लगाने का अभियान और साथ ही बीज बैंक के लिए बीज एकत्र करने का कार्यक्रम रखा गया। इसमें जानकर विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों के सानिध्य में नागरिकों को प्रकृति को करीब से जानने का अवसर मिला। सभी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने, उसके पुनः उपयोग, पुर्नचक्रण का प्रण भी लिया।

इस मौके पर संस्था से जुड़ी हुई शुआट्स की प्रोफेसर डॉ बिपाशा डेविड जी ने प्रतिभागियों को पृथ्वी दिवस की महत्वा समझाई और प्लास्टिक के नुकसान और उसके कम इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने डॉक्टर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डॉ अर्पित बंसल भी मौजूद रहे जिन्होंने पक्षियों और प्रकृति संरक्षण को लेकर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन किया। वही संस्था के जिला संयोजक राहुल त्रिपाठी ने पार्क के अनूठे वृक्षों से लोगों की पहचान करवाई। कार्यक्रम संयोजक आनंद सिंह जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही इस मौके पर रजनी जी, ब्रिगेडियर हुडा, संचारी इलाहाबाद से अनु अग्रवाल जी मौजूद रही और प्रकृति संरक्षण को लेकर सभी को प्रोत्साहित किया।

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज lविद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा में बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया।

 खास बात यह रही कि विद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 100 में से 100% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , समस्त सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला पहनाकर एवं मिठाईयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की l

   

विद्यालय के संगीताचार्य ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 317 छात्र-छात्राओं ने एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 278 छात्र-छात्राओं सहित 595 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 80% से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 75% से ऊपर अंक अर्जित किया l

   हाई स्कूल मैं विद्यालय के टॉप टेन छात्र-छात्राओं में श्रेया यादव 95.83% श्रेया यादव 95.5% खुशी पांडे 95.33% रिचा सिंह 95.6% भूमिका सिंह एवं अवंतिका सिंह ने 94.83% सौम्या शुक्ला 93.66% आदित्य मौर्य 92.56% अविरल खरे 92% कपिल श्रीवास्तव 91.66% एवं कुमारी काजल 91.33% तथा इंटरमीडिएट में स्नेहा सिंह ने 90.6% ओम मिश्रा एवं अमीषा गौर 90.4% लाल बाबू , सुहानी यादव एवं अर्पित यादव ने 89.6% दिव्यांशु हलधर शुक्ला 89.4% स्नेहा सिंह 89% प्रज्ञान तिवारी 88.6% खुशी सिंह एवं श्रुति तिवारी 88% विवेक कुमार 87.8% कंगना राजपूत 86.8% एवं शुभ यादव नोट 86% अंक प्राप्त किया l

बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग, अफरातफरी

प्रयागराज ।सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल आफिस के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने बीएसएनएल के प्रथम व तृतीय तल को आग ने चपेट में ले लिया।

इससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से प्रथम व तृतीय तल पर रखीं कुछ फाइलों व फर्नीचर आदि जले हैं। इसमें क्या-क्या जला है? अभी उसका पूरी तरह से आंकलन नहीं हो पाया है।

कैंब्रिज हाई स्कूल और कॉलेज की छात्रा अंशिका द्विवेदी का प्रदेश में नौवां स्थान,लोगों मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़। कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ के दसवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी ने 97% एवं 582/600 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम किया रोशन। लोगों ने मिठाई खिलाकर दी सुभकामनाएँ।

प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ की दशवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी के पिता आशुतोष द्विवेदी किसानी कर परिवार चलाते हैं एवं माता उर्मिला द्विवेदी गृहणी हैं।बेटी अंशिका की सफलता से माता पिता खुश हैं बेटी को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा अंशिका द्विवेदी आगे चलकर डॉक्टर बनकर छेत्र की सेवा करना चाहती है एवं और बेहतर करने का मेरा लक्ष्य है। छात्रा ने बताया कि मैं सुबह दो एवं शाम छः घण्टे पढ़ाई करती थी। गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई किया कोचिंग नहीं जाती थी।

इस अवसर पर भाजपा सांसद पद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज और एन.एस.के. इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने अन्य सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,नगर पंचायत शंकरगढ़ अध्यक्षा पार्वती कोटर्या,विद्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, शिक्षक मनी शंकर दूबे, पंकज मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश देश पांडेय, उत्तम सिंह, अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्र, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, स्मिता राव, चक्रधर , विपिन केसरवानी, दिनेश सोनी, रमाशंकर, सुजीत केसरवानी, पंकज गुप्ता सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

श्री कोचिंग से एक छात्रा ने टाप 10 प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी। नैनी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल परिणाम की प्रदेश सूची में छात्रा प्रियंका गौड़ ने परीक्षा में विजय प्राप्त किया है 8 वीं रैंक पाकर प्रयागराज में अपना नाम दर्ज किया है।

श्री कोचिंग से एक मेधावी छात्रा प्रियंका गौड़ ने 96.33% से 10 वीं की परीक्षा में विजय प्राप्त की और टाप 10 की प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया इस मेधावी छात्रा के कोचिंग के निदेशक श्रारिका तिवारी एवं अमन सर के प्रयासों से भविष्य को निखारने की छात्रा को प्रेरणा मिली और कोचिंग में बुके देकर सम्मानित किया गया।

वहीं नैनी बाजार श्री कोचिंग की निदेशक श्रारिका तिवारी ने बताया कि छात्र पढ़ने में बहुत तेज है छात्र आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों का सेवा करना चाहती है।