पत्थर गिरजाघर में धरना 83 वें दिन जारी
अनिल सिंह,प्रयागराज।आरओ/एआरओ पेपर लीक व धांधली प्रकरण में छात्र आंदोलन की जीत से उत्साहित युवाओं का अब पूरा फोकस शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर है। इसे लेकर आज खुसरो बाग में प्रतियोगियों से संवाद किया गया।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस बयान में कहा कि अगर 5 मार्च तक शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन नहीं किया गया तो पत्थर गिरजाघर में आरओ/एआरओ पेपर रद्द करने की तर्ज पर आंदोलन के लिए छात्रों से मशविरा कर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 3 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने के ऐलान के एक साल बाद भी आयोग गठित न होना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि मीडिया रिपोर्टों में अध्यक्ष व सदस्यों के नामों का स्क्रीनिंग पूरी हो जाने कि खबर है, ऐसे में अब सिर्फ मुख्यमंत्री को अध्यक्ष के लिए एक और सदस्यों के 12 नामों का महज चयन करना है जोकि कुछेक घंटे का ही काम है।
युवाओं की वाजिब चिंता इसलिए है कि कहीं शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन आचार संहिता की भेंट न चढ़ जाए बताया कि पत्थर गिरजाघर में 83 दिनों से अनवरत जारी आंदोलन में शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन बेहद अहम मुद्दा है। लेकिन लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है।
धरना व संवाद के दौरान युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी,शिव शंकर पटेल, विजय मोहन पाल, जेबी पटेल, ओपी यादव, सुरेन्द्र पटेल, ज्ञान सिंह समेत अन्य छात्रों की मौजूदगी रही।
Mar 04 2024, 11:53