भारतीय किसान यूनियन (भानू )के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा
भीरपुर , प्रयागराज ।भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बी के सिंह मेजा तहसील में मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने मेजा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देना चाहती थी मेजा उप जिलाधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण जिलाधिकारी के आज्ञा अनुसार मेजा न्यायिक तहसीलदार प्रभात कुमार पांडेय को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देते समय न्यायिक तहसीलदार से बात करते हुए विधान सभा अध्यक्ष किसान क्रांति दल ए पी पांडेय ने मांगो को लेकर बोले समय रहते हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो हम २९ फरवरी को आपातकालीन समय के लिए धरने पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा।
न्यायिक तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए कहा इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी समय से पहले आपकी मांगों को मद्दे नजर रखते हुए उचित संज्ञान लिया जाएगा । मांगे कुछ इस प्रकार की हैं ।
१ - चौकी ग्राम सभा में विजय बहादुर के घर से हरिजन बस्ती तक इंटर लॉकिंग
२ - चौकी ग्राम सभा में हरि मोहन के घर से शीतला माता के मंदिर तक काली रोड़
३-ओनौर ग्राम सभा का लेखपाल ना तो गांव में कभी आता है ना तो कभी फोन उठाता है ग्राम सभा की जमीन दबंगों द्वारा अवैध कब्जा है उसे खाली करा कर यूनियन को सूचित करें
४ - ओनौर ग्राम सभा में गिरजा शंकर विश्वकर्मा के घर से रविंद्र सरौहा के घर तक इंटर लॉकिंग
५ -ग्राम जमुआ में विधवा असहाय कुसुम कली के घर को दबंगों ने जबरन किवाड़ तोड़कर कब्जा कर लिया है जिसका मकान खाली करा कर दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके हमें सूचित करें ।
इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने बीशो किसानों महिलाओं को सदस्यता ग्रहण कराई इस कार्यक्रम में मंडल मीडिया प्रभारी कृष्णराज सिंह पत्रकार मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह महिला मोर्चा जिला सचिव माया यादव तहसील अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवी मजदूर संघ जिला अध्यक्ष गोपी चंद तथा किसान मजदूर महिला पुरुष साथी मौके पर मौजूद रहे ।
Feb 27 2024, 19:50