दबंगों ने केवाड़ तोड़कर मकान में कर लिया कब्जा
विश्वानाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुआ में कुसुम कली पत्नी स्वर्गीय शंकर लाल ने २३फरवरी को देव घाट निमंत्रण में गई थी जब कुसुम कली २४ फरवरी को घर वापस आई तो देखा उनके घर के कमरे की किवाड़ उखाड़ कर दोनों कमरों में परिवार के ही कृपा शंकर पुत्र शफी ने अपना सामान रखकर कब्जा कर लिया था प्रार्थनी यह देखकर दंग रह गई ।
कुसुम कली ने कृपा शंकर से पूछा यह क्या किया आपने तो कृपा शंकर ने कहा अब यह मकान हमारा है यहां से चली जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा असहाय बुजुर्ग महिला अब जाए तो जाए कहां कुसुम कली अपनी जान बचाकर वहां से हट गई और ११२ नंबर पुलिस को मोबाइल से सूचना दिया मौके पर ११२ नंबर पुलिस ने पहुंच कर दबंगों से असहाय महिला का मकान नहीं खाली करा सकी बोले इसमें मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा तुम थाने पर जाओ और न्यायालय का दरवाजा खटखटाओ ऐसा कह कर ११२ नंबर पुलिस चली गई ।
असहाय बुजुर्ग महिला कुसुम कली अपने बेटी सुमन पांडेय को फोन करके सारी बात बताई कुसुम कली की बेटी सुमन पांडेय ने थाना अध्यक्ष मेजा को पत्र देकर सूचित किया और थाना अध्यक्ष से कहा कि सर हमारी मां का मकान खाली कराए और दबंगों पर उचित कानूनी कार्यवाही कर हमारी मां की जान की सुरक्षा करें अगर हमारी मां को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार मे भी दबंगों को कानून का कोई खौफ नहीं देखते है प्रशासन आगे क्या करती है असहाय महिला के साथ न्याय होगा ।
Feb 27 2024, 18:38