न्यूज अपडेट :गोइलकेरा में आईईडी विस्फोट, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, इलाज के दौरान चालक की मौत-खलासी घायल
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था.
इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है घटना मंगलवार दिन के लगभग बारह बजे घटी. बताया जाता है कि एक टैक्टर सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लादकर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप ले जा रहा था. इस बीच ट्रैक्टर का पहिया आईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ.
इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.इधर इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान नें बताया की नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम के चपेट में आने से चालक लोगो गोप व खलाशी गंभीर रूप से घायल जिसे ग्रामिणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान चालक गोप की मौत हो गई जबकी खलाशी का इलाज चल रहा है।
वहीं श्री शेखर नें बताया अब 11 ग्रामीणों की मौत नक्सलियों द्वारा लगाए गये आईईडी बम के चपेट में आने से हुई है और सात लोग घायल हुए है तथा सुरक्षा बल के जवान भी इस चपेट में आयें है। एसपी आषुतोष शेखर ने कहा की नक्सलियों के बिरूद्व सर्च अभियान जंगलों में जारी रहेगा।












Sep 12 2023, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.6k