सरायकेला :डुमरी उपचुनाव की जीत मे झामुमो पार्टी गाजा बाजा के साथ रैली निकाली एवं मिठाई बाटी
सरायकेला : डुमरी उपचुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिला वही आदित्यपुर स्थित इमली चौक से झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में रैली निकाली गई। साथ गाजा बजा की धुन पर हजारों कार्यकर्ता शामिल हुई, और जय झारखंड के नारे लगने लगे एवं लोगों में मिठाई भी बांटी गई।
वही रंजीत प्रधान ने बताया कि जनता की जीत है , INDIA जीत का खाता खुला 2024 लोक सभा चुनाव भी जीतेंगे लोगों ने बता दिया कि भाजपा सरकार महंगाई का सरकार है। वही दीपक मंडल ने कहा कि डुमरिया के लोगों ने स्व. जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस जीत के हकदार जानता है, जिसके लिए स्व० जगन्नाथ महतो के पत्नी हमेशा आभारी रहेगी। इस खुशी की रैली में रंजीत प्रधान, गोरा भारद्वाज, दीपक मंडल , संजय दास, परमेश्वर प्रधान, विनोद प्रधान, राजेंद्र गोप, गणेशाय मंडल,मोहर्रम अली, डपो, राजेश लाहा साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद थे।












Sep 08 2023, 21:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k