/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *कुरीतियों को दूर कर रही कन्या सुमंगला योजना: गिरीशचन्द* Gonda
*कुरीतियों को दूर कर रही कन्या सुमंगला योजना: गिरीशचन्द*

गोण्डा । बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा एनआईसी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसे कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं को समाप्त करना है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने बताया कि निदेशालय व जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह व जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 6 श्रेणियों में लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके स्नातक या डिप्लोमा में दाखिला तक लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है।

उन्होंने सभी को महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की जानकारी भी दी। लखनऊ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरान्त एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, रक्षाबंधन व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी से बच्चों की अच्छी परिवरिश के साथ उनके शिक्षा पर जोर देने की अपील की। इस दौरान फैसल फतेह, रवि गौड़, आशीष मिश्रा, अंकित पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित रहे।

*आवारा पशु ने किसान पर बोला हमला, मौत*

मनकापुर(गोंडा)। मंगलवार को

रखवाली करते समय आवारा पशु के हमला कर देने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर जाकर हल्का लेखापाल ने घटना की जांच की और रिपोर्ट एसडीएम को सौपा दी है।

मनकापुर के गोहन्ना के मजरा देवरहना गांव के रहने वाले राम करन वर्मा अपने खेत की रखवाली करते समय बेसहारा पशु ने अचानक हमला कर देने से किसान गम्भीर रुप से घायल हो गया।आनन-फानन किसान का इलाज गैर जनपद बस्ती में कराया गया।किसान का इलाज के बाद मृत्यु हो गई।

सूचना पर ह्ल्का लेखपाल प्रेम चंद ने पहुंच कर जांच कर जांच एसडीए को सौपा है। जगह-जगह गौशाला की व्यवस्था होने के बावजूद भी अभी कितने बेसहारा पशु खेतों से लेकर सड़क तक टहल रहे हैं। इनको पकड़ कर गौशाला नहीं भेज कर जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं।अब यह जानलेवा भी साबित होने लगे हैं।

राजस्व निरीक्षक शेष प्रताप सिह ने कहा कि मृतक के परिजनों को शासन द्वारा अहेतुक सहायता के लिए रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

*सीडीओ ने वजीरगंज ब्लॉक में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं*

गोण्डा । मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी एम. अरुन्मौली ने वजीरगंज विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई।

उन्होंने ग्राम पंचायत- साहिबापुर, भीखमपुर, रसूरपुर, भगोहर, कादीपुर, परमापुर पहुंचकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई, जलभराव, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, राशन वितरण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा।

सीडीओ ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और लेखपाल कानूनगो, सचिव को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर ही निस्तारण करें।

लाभार्थियों को वितरित किये गोल्डन कार्ड

जन चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कई लाभार्थियों को अपने हाथों से गोल्डन कार्ड वितरित किये तथा उन्होंने कहा कि सभी गोल्डन कार्ड लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से वह अपने परिवार का स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं। ग्राम पंचायत साहिबापुर में ग्राम चौपाल के दौरान डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जन चौपाल के दौरान समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बाढ़ प्रभावितों को हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध कराई जाये : उद्यान मंत्री*

गोण्डा । मंगलवार को उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने तरबगंज के बाढ़ ग्रस्त गांव दुर्गापुर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को तत्काल मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश अधिकारियों को दिया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री किट भी वितरित की।

इसके बाद उन्होंने तरबगंज तहसील के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ बाढ़ संबंधी समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने एसडीएम तरबगंज से तहसील के बाढ़ प्रभावित 24 गांवों के बारे में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं व राहत कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित गांवों का निरन्तर निरीक्षण करते रहे और पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाए। बाढ़ प्रभावित लोगों को पेयजल, राशन, दवा, पशुओं के लिए चारा आदि की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को भली-भांति समझे, मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है की बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों और व्यक्तियों को पूरी सुविधा मुहैया कराई जाए। अतः सभी संबंधित अधिकारीगण अपने विभागों से होने वाले राहत कार्यों को पीड़ित लोगों तक पहुंचाएं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सह निर्देश दिए की बाढ़ रहकर में किसी प्रकार की लापरवाही ना बढ़ती है साथ ही बाढ़ बढ़ने पर इस तरह की तैयारी रखी जाए कि गांव वालों को ऊंची जगह पर स्थानांतरित किया जा सके। उच्च स्थान पर गांव वालों को एकत्रित कर वहां पर एक साथ सभी को राहत सामग्री वितरित करने की सुविधा बनाई जाये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी तरबगंज, एक्सीएन सिंचाई, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चेन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरोह का खुलासा, 02 शातिर महिला गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर चोरो/चेन स्नैचिंग करने वाले अभियुक्तों/महिलाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने क कड़े निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में चेन स्नैचिंग करने की 02 शातिर महिला-01. गीता देवी, 02. गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चेन स्नैचिंग की गयी सोने की चेन बरामद किया गया।

28.08.2023 को वादी विनोद कुमार सिंह पुत्रन चन्द्रिका सिंह ग्राम माथेपुर पो0 बनकटवा देहात थाना वजीरगंज द्वारा थाना को0 नगर में चेन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*रात 12 बजे से रोडवेज कर्मचारी करेंगे हड़ताल*

गोण्डा । एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए मंगलवार रात से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्राएं फ्री कर दी हैं। वहीं दूसरी तरफ गोंडा में परिवहन निगम के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है।

29 अगस्त देर रात 12:00 बजे से देवीपाटन मंडल के चारों डिपो के कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे, जिनमें चालक-परिचालक व डिपो इंचार्ज के साथ डिपो में तैनात कर्मचारी शामिल होंगे।दरअसल बीते दिनों नगर कोतवाल द्वारा डिपो पर तैनात कर्मचारियों से अभद्रता की गई थी और उन्हीं के ऊपर मुकदमा भी लिखवा दिया गया था।

अब कर्मचारियों की मांग है कि तत्काल नगर कोतवाल के विरुद्ध कार्रवाई हो और एफआईआर वापस हो, अगर मांगे आज नहीं पूरी होती हैं, तो आज देर रात से कार्य बहिष्कार पूरे मंडल के सभी डिपो में हो जाएगा। गोंडा बस स्टेशन पर बीते दिनों नगर कोतवाल द्वारा बस स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से अभद्रता की गई थी। बस स्टेशन के अंदर से बस ले जाकर चालान कर दिया गया था। इसके विरोध में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया था।

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने धरना प्रदर्शन खत्म कराया था। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन कोतवाली में 19 नामजद और 35 अज्ञात रोडवेज कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई।

रोडवेज कर्मचारियों का मानना है कि पुलिस ने पहले तो खुद अभद्रता की और अब एफआईआर कर दी गई है।

पुलिस डग्गामार वाहनों में सवारियों को भराती थी, जिसका विरोध रोडवेज कर्मचारी करते थे, इसी कारण पुलिस ने अपनी खुन्नस निकालने के लिए केस दर्ज किया है। कर्मचारियों की मांग है कि नगर कोतवाल पर कार्रवाई हो। वही कर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस हों।

अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार रात 12:00 से देवीपाटन मंडल के चारों डिपो का परिचालन बंद हो जाएगा। सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।

*नशीली गोलियों के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश कें अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अहिरनपुरवा चौराहा से पयागपुर जाने वाली सडक से अभियुक्त पिन्टू दीक्षित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 180 टेबलेट अल्प्राजोलम बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार में एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दबाव बनाकर शारीरिक शोषण करने के वांछित अभियुक्त-रिंकू उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना को0नगर क्षेत्र की रहने वाली लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ शारीरिक शोषण किया था।

जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की मां द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण*

गोण्डा । सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा वृद्धाश्रम में विधिक। साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

वृद्धाश्रम के प्रभारी प्रबन्धक योगेश द्वारा बताया गया कि इस समय वृद्धाश्रम में कुल 92 वृद्धजन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 61 पुरूष तथा 31 महिलायें हैं। वर्तमान में वृद्धाश्रम में कुल 81 वृद्धजन उपस्थित हैं, जिनमें से 54 पुरूष एवं 27 महिलायें हैं।

सचिव द्वारा प्रभारी प्रबन्धक को वृद्धजनों के पेंशन के बावत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी वृद्धजन को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होती है तो शीघ्र ही उसे जिला अस्पताल के डाक्टर को दिखायें।

*सर्वजन दवा सेवन अभियान का मॉप अप राउंड दो सितंबर तक : सीएमओ*


गोंडा ।जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये गये 'सर्वजन दवा सेवन' अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। अभियान का सोमवार को समापन हो गया, लेकिन जो परिवार किन्हीं कारणों से दवा के सेवन से वंचित रह गए हैं या जिन्होंने इंकार करते हुए अभी तक फाइलेरिया रोधी दवा नहीं खाई है, उनके लिए मॉप राउंड चलाया जा रहा है।

मॉप अप राउंड मंगलवार से शुरू होगा और दो सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ रश्मि वर्मा ने दी l

सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है l बचाव ही इस बीमारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय है । इसलिए वर्ष में एक बार चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें l

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जय गोविंद ने कहा कि फाइलेरिया किसी को भी हो सकता है। यह न तो अमीर देखता है और न गरीब l इसलिए भ्रम न पालें और दवा का सेवन जरूर करें l

डॉ जय गोविंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास और समुदाय के सहयोग से ही पोलियो का देश से उन्मूलन हो सका l इसी तरह फाइलेरिया उन्मूलन के लिए भी जनसमुदाय का सहयोग सर्वोपरि होना चाहिए।

एसीएमओ डॉ सीके वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मनुष्य के लटकते हुए अंगों में होता है जैसे हाइड्रोसील, हाथ, पैर और महिला के स्तनों में l

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वर्ष में एक बार चलने वाले अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन सभी को अवश्य करना चाहिए l

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में 32.37 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा चुका है l शेष लोगों को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।

महामारी विषेषज्ञ हसन इफ्तेखार ने बताया कि अब भी लोगों के मन में भ्रम है “हम तो स्वस्थ हैं, फिर दवा का सेवन क्यों करें l” लोगों का कहना है कि जिसको फाइलेरिया हो गया है उसको दवा खिलाओ “हम क्यों खाएं” उन्होंने अपील की है कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को खानी है l गर्भवती, दो वर्ष से छोटे बच्चे और गंभीर रूप से बीमार लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना है l यह दवा फाइलेरिया से बचाव करने में सुरक्षा प्रदान करेगी l