/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण* Gonda
*सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण*

गोण्डा । सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा वृद्धाश्रम में विधिक। साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

वृद्धाश्रम के प्रभारी प्रबन्धक योगेश द्वारा बताया गया कि इस समय वृद्धाश्रम में कुल 92 वृद्धजन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 61 पुरूष तथा 31 महिलायें हैं। वर्तमान में वृद्धाश्रम में कुल 81 वृद्धजन उपस्थित हैं, जिनमें से 54 पुरूष एवं 27 महिलायें हैं।

सचिव द्वारा प्रभारी प्रबन्धक को वृद्धजनों के पेंशन के बावत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी वृद्धजन को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होती है तो शीघ्र ही उसे जिला अस्पताल के डाक्टर को दिखायें।

*सर्वजन दवा सेवन अभियान का मॉप अप राउंड दो सितंबर तक : सीएमओ*


गोंडा ।जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये गये 'सर्वजन दवा सेवन' अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। अभियान का सोमवार को समापन हो गया, लेकिन जो परिवार किन्हीं कारणों से दवा के सेवन से वंचित रह गए हैं या जिन्होंने इंकार करते हुए अभी तक फाइलेरिया रोधी दवा नहीं खाई है, उनके लिए मॉप राउंड चलाया जा रहा है।

मॉप अप राउंड मंगलवार से शुरू होगा और दो सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ रश्मि वर्मा ने दी l

सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है l बचाव ही इस बीमारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय है । इसलिए वर्ष में एक बार चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें l

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जय गोविंद ने कहा कि फाइलेरिया किसी को भी हो सकता है। यह न तो अमीर देखता है और न गरीब l इसलिए भ्रम न पालें और दवा का सेवन जरूर करें l

डॉ जय गोविंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास और समुदाय के सहयोग से ही पोलियो का देश से उन्मूलन हो सका l इसी तरह फाइलेरिया उन्मूलन के लिए भी जनसमुदाय का सहयोग सर्वोपरि होना चाहिए।

एसीएमओ डॉ सीके वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मनुष्य के लटकते हुए अंगों में होता है जैसे हाइड्रोसील, हाथ, पैर और महिला के स्तनों में l

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वर्ष में एक बार चलने वाले अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन सभी को अवश्य करना चाहिए l

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में 32.37 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा चुका है l शेष लोगों को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।

महामारी विषेषज्ञ हसन इफ्तेखार ने बताया कि अब भी लोगों के मन में भ्रम है “हम तो स्वस्थ हैं, फिर दवा का सेवन क्यों करें l” लोगों का कहना है कि जिसको फाइलेरिया हो गया है उसको दवा खिलाओ “हम क्यों खाएं” उन्होंने अपील की है कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को खानी है l गर्भवती, दो वर्ष से छोटे बच्चे और गंभीर रूप से बीमार लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना है l यह दवा फाइलेरिया से बचाव करने में सुरक्षा प्रदान करेगी l

*सितम्बर से नगर पंचायत कटरा बाजार से होगी शुरुआत*

गोण्डा । जिलाधिकारी ने जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु पहल की है ।

नया आधार कार्ड बनवाना हो या पीएम स्वनिधि जैसी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना हो... इन सबके लिए अब आपको दफ्तर-दफ्तर भटकने की जरूरत नहीं है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शहरवासियों इस तरह की कई सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

आगामी 01 सितम्बर से नगर चौपाल की शुरुआत की जा रही है। चौपाल की तिथि पर सभी नगर निकायों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने के साथ-साथ, नए आधार के लिए पंजीयन, आधार सीडिंग, पेंशन, पी.एम. स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय), राशन कार्ड के इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा, जिले इंडियन बैंक के जिला प्रबंधन को इन चौपालों में इच्छुक लोगों के बैंक खाते खुलवाने हेतु काउंटर लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

डीएम ने साफ किया है कि सभी अधिकारी चौपाल के पूर्व संबंधित निकाय में अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा कर लें तथा जो पात्र व्यक्ति योजनान्तर्गत आच्छादित होने से शेष हैं, उनके आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सोशल सेक्टर के अधिकारीगण, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं जिला पूर्ति अधिकारी को अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए चौपालों में जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा है।

साफ किया है कि इसमें, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

नागरिक सुविधाओं से लेकर गुणवत्ता तक पर जोर

इन नगर चौपालों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं जैसे सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, गंदे पानी की निकासी, पार्क व अन्य सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता परीक्षण समेत समस्त अन्य संज्ञानित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चौपाल से पहले ही अपने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। सभी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण चौपाल से पूर्व सभी निकायों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था सहित नागरिक सुविधाओं की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

1. 01 सितम्बर : नगर पंचायत कटराबाजार में शाम चार बजे से और नगर पंचायत खरगूपुर में शाम 5.30 बजे से।

2. 04 सितम्बर : नगर पंचायत तरबगंज में शाम चार बजे से और नगर पंचायत बेलसर में शाम 5.30 बजे से।

3. 08 सितम्बर: नगर पालिका परिषद नवाबगंज में शाम 4.30 बजे से।

4. 11 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पंचायत धानेपुर और शाम 5.30 बजे से नगर पंचायत मनकापुर।

5. 15 सितम्बर : नगर पालिका परिषद गोण्डा में शाम 4.30 बजे से।

6. 20 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पालिका परिषद करनैलगंज और 5.30 बजे से नगर पंचायत परसपुर में आयोजन किया जाएगा।

*31 अगस्त तक आईटीआई में ले सकते हैं प्रवेश*

गोण्डा- आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। तीसरी मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थी जो किन्हीं कारणों से प्रवेश पाने से छूट गए है वे 31 अगस्त तक संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वो आगामी 31 अगस्त तक संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। उन्होंने बताया जिनका नाम मेरिट लिस्ट में है उन चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान के सूचना पट पर भी प्रकाशित है।

*उद्यान मंत्री करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण एवं राहत सामग्री का वितरण*

गोण्डा- प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह कल (29 अगस्त) दोपहर एक बजे तरबगंज पहुंचकर बाढ़ प्रभावित नवाबगंज तथा वजीरगंज क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वे बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे।

इसके बाद दिनेश प्रताप सिंह तरबगंज में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण व अन्य सुरक्षा उपायों के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।

*सांसद बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा*

गोण्डा- सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक कैसरगंज लोकसभा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जनपद में चल रहे हैं विकास कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैसरगंज लोकसभा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गांवो की सड़कों की मरम्मत कराने के लिये डीएम व सीडीओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी कई सड़के व अन्य सड़कों की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिये ऐसी सड़के जो टूट गईज है और मरम्मत योग्य हैं उन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाए।

सांसद ने एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए की गांव में जर्जर तार, ट्रांसफार्मर बिजली कनेक्शन व बिजली कटौती आदि की समस्या का ठोस समाधान किया जाए। सभी जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके क्षेत्र से सम्बन्धित बिजली की समस्याओं का समाधान कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों का निर्देश दिए की जनपद में लगी सरकारी होर्डिंग व बोर्ड आदि में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की फोटो को सही तरीके से प्रदर्शित किया जाए व अपडेट कर दिया जाये।

प्रमुख स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्देश

इसके अलावा उन्होंने जनपद के प्रमुख स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्देश सीडीओ व डीपीआरओ को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रमुख स्थानों पर विशेष अवसर पर भारी भीड़ उमड़ती है। शौचालय के अभाव में लोगों को काफी कठिनाई होती है। इसलिये प्रमुख स्थानों का चयन कर मॉडल शौचालय बनाए जाएं इसके अलावा उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व समान रूप से विकास कार्य कराने के साथ अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए। बैठक की अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद जी द्वारा दिए गये सभी निर्देशो का पालन करते हुये जनपद में विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा

सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश

बैठक के दौरान सांसद ने सड़क किनारे लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर सख्त नाराजगी जताई और इस संबंध में पीडब्ल्यूडी व अन्य को निर्देश दिए की सड़क किनारे या संकेतांक लगाकर लोगों को सड़क किनारे अतिक्रमण न करने के बारे में निर्देशित किया जाए यदि किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है तो उसे तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि यदि किसी अधिकारी द्वारा इसमें जानबूझकर लापरवाहीके बरती जा रही है तो उसको दण्डित किया जाए।

इन विकास कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, आयुष्मान भारत योजना, पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित जनपद सभी विभागोंके द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

सड़क किनारे लगे कंटीले तारों का हटाया जाये

बैठक में सांसद जी नेबताया कि कई किसानों द्वारा अपनी फसल को पशुओं से बचाने के लिये खेत से हटकर चकरोड पर कंटीले तार लगा दिये जाते है। इस कंटीले तारों से सड़क पर चलने वाले यात्री भी घायल हो जाते है। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिये कि ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनके द्वारा लगाये गये कंटीले तारों को तत्काल हटाया जाये और उन्हें चेतावनी दी जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मविधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा, समस्विधायक प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज संजीव सिंह, सोनू सिंह, समस्त ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चार पहिया वाहनों का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जनता से धोखाधड़ी करने वाले 2 जालसाज गिरफ्तार, 3 चार पहिया व 3 मोबाइल फोन बरामद*

गोण्डा- जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जालसाज अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है। थाना इटियाथोक व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चार पहिया वाहनों का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जनता से धोखाधड़ी करने के 02 जालसाज अभियुक्तों-01.अवनीश प्रताप सिंह, 02. नेकराम यादव उर्फ लेखपाल यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद चार पहिया वाहन, 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्तों ने ओमप्रकाश तिवारी, जय प्रकाश मिश्रा, राजेश कुमार दुबे से श्रीराम फाइनेंस कम्पनी व महाकाल कम्पनी का रिकवरीओ एजेण्ट बताकर किरायानामा एग्रीमेंट के तहत 03 अदद चार पहिया वाहन ली थी। जब प्रार्थीगणों द्वारा अभियुक्तों से किराया मांगा गया तो उन्होंने प्रार्थीगणों को फर्जी बेचनामा दिखाकर जलील करते हुए भगा दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थीगणों द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

इस मामले में आज दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग भोले भाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनकी गाड़ी को किराये पर ज्यादा पैसों का लालच देकर एग्रीमेंट कर उनकी गाड़ी लेकर अपनी गाड़ी बताकर मोटी रकम लेकर फर्जी बेचनामा बनाकर दूसरे लोगो को बेच देते थे तथा गाड़ी का कागजात बाद में देने की बात करते थे तथा फिर अपना नम्बर चेंज कर देते थे यह कार्य हमलोग द्वारा कभी लखनऊ तो कभी बहराइच में रहकर किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*गौवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

इन निर्देश के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुर्जनपुर घाट से मुखबिर खास की सूचना पर गौवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त रत्नेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 13.06.2023 थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 27 राशि गोवंशो से लदे एक ट्रक को बरामद कर 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़ा गया आरोपी इस मामले में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की।

*अभियान चलाकर निराश्रित आवारा पशुओं को पकड़कर किया गया संरक्षित*

गोण्डा- आयुक्त, देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार जनपद में रविवार को गोण्डा -लखनऊ मार्ग पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पड़कर जनपद के विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि अभियान के दौरान आज जनपद में गोंडा लखनऊ राजमार्ग से लगभग 40 आवारा पशुओं को पकड़ा गया है। उन्हें विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस अभियान में अपर निदेशक पशुपालन ग्रेट 2, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खंडविकास अधिकारी करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत करनैलगंज, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी तथा ग्रामीणों व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सभी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर राजमार्गों पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया है।

*ट्रस्ट ने जरूरत मंद पैंसठ बच्चों में स्टडी मैटीरियल व स्टेशनरी निशुल्क किया वितरित*

मनकापुर (गोंडा)।रविवार को मनकापुर अंतर्गत पण्डितपुर गांव में अशफीर्लाल चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन प्रसिद्ध साहित्यकार साहित्य भूषण डॉ सतीश आर्य के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल, कवि व शिक्षक बृजराज माली, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रधान हरेंद्र नाथ पांडेय की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा मीना कुमारी आर्या, उपाध्यक्षा रागिनी देवी, महामंत्री शुभम् सिंह कनौजिया, सदस्य सत्यावती व आदर्श सिंह कनौजिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आरम्भ में आकृति आर्य, स्मृति आर्य,देवांश आर्य, श्रेष्ठ सिंह कनौजिया, कल्पना सिंह, मासूम सिंह, स्वर्णिमा सिंह,कोमल सिंह कनौजिया ने स्वागत गीत व वंदना गीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान जोर्खू की पुण्यतिथि पर ट्रस्ट की संरक्षिका संवारी देवी व उनके पुत्र गण रणजीत सिंह कनौजिया, बलजीत सिंह कनौजिया व इन्द्रजीत सिंह कनौजिया द्वारा शिशु कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक के जरुरत मंद बच्चों में बुक सेट, रजिस्टर व पेन पेंसिल निशुल्क भेंट किया गया।

इस अवसर पर अनन्त राम तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा,पत्रकार राकेश कुमार ,एडवोकेट उमाकांत शुक्ल, श्रीकांत मिश्र, रमेश कुमार, डॉ अजय त्रिपाठी,बसंत कुमार दूबे, घनश्याम यादव, ब्रह्मदीन वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद,जग प्रसाद,पिंकी देवी अध्यक्षा शान्ति फाउन्डेशन, सुनील आनंद, राजकुमार शास्त्री, सुरेन्द्र कुमार राही,अनिल गौतम, मदनलाल,रवि आर्य, शिवदास, मुकेश कुमार, मनीष, कमलजीत, रजनीश तिवारी, गंगा राम पाण्डेय,बुद्धू वर्मा,जगराम, जितेन्द्र कुमार,अमर जीत, शिवम्, अतुल त्रिपाठी, सक्षम, रौनक, वर्षा, आदित्य सहित लगभग दो सौ लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक घनश्याम मौर्य व दिलीप कुमार ने किया ।