गया में अपार्टमेंट विवाद ने लिया गंभीर रूप, महिला ने पुलिस संरक्षण का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार
गया: गया शहर के चांदचौरा इलाके में स्थित मान ज्योति अपार्टमेंट का एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहने वाली महिला मनिका राय ने उसी अपार्टमेंट की एक अन्य महिला पर लगातार मारपीट, झगड़ा और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
मनिका राय का आरोप है कि फ्लैट नंबर 203 की निवासी मधु कुमारी, पति चंदन कुमार, आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से विवाद करती रहती हैं। मधु कुमारी का फ्लैट के रहने वाली मनिका राय के सात बेरहमी से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोप के अनुसार, बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे अपार्टमेंट का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। पीड़िता का कहना है कि इन घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें कैद होने का दावा किया जा रहा है।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु कुमारी को पुलिस विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण प्राप्त है, जो उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहने की बात कही जा रही है और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। मनिका राय के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर के कथित इशारे पर ही मधु कुमारी अपार्टमेंट के अन्य निवासियों पर दबंगई दिखाती हैं, जिससे लोग डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं।
मामले को और गंभीर बनाते हुए मनिका राय ने आरोप लगाया कि मधु कुमारी द्वारा उनके बेटे को झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं, आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा शराब तस्करी के झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे आहत होकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में है और अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।





Dec 26 2025, 11:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k