अतिक्रमण से जूझ रहा ओबीपुर, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
औरंगाबाद नबीनगर अंचल के बड़ेम थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबीपुर गांव में देवी मंदिर से लेकर नहर तक फैले अतिक्रमण ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सार्वजनिक रास्ते और सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे के कारण न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि धार्मिक, सामाजिक और विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर ओबीपुर के धीरेन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि देवी मंदिर से नहर तक का मार्ग वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रहा है। इसी रास्ते से श्रद्धालु कंकेर मंदिर तक पहुंचते थे, किसान अपनी फसल लेकर आते-जाते थे और गांव के बच्चे स्कूल जाते थे। लेकिन हाल के वर्षों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर रास्ते को संकीर्ण या पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है
अतिक्रमण के कारण बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या भी गंभीर हो जाती है। बरसात के पानी की निकासी बाधित होने से नवीनगर बारुण रोड में पानी भर जाता है, जिससे पब्लिक को भारी नुकसान होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता गया।
देवी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल तक पहुंच में बाधा उत्पन्न होना ग्रामीणों की आस्था पर भी चोट है। पर्व-त्योहारों के समय भीड़ बढ़ने पर स्थिति और भयावह हो जाती है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आने-जाने में विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर देवी मंदिर से नहर तक के क्षेत्र को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। साथ ही भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए स्थायी व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस जनहित के मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेगा और अतिक्रमण हटाकर गांव में सामान्य जीवन बहाल करेगा। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।







Dec 19 2025, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k