आजमगढ़:-अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गग। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विज्ञान, नवाचार और आनंद का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ शोहराब सिद्दीकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार फूलपुर राजीव कुमार, बीईओ पवई संतोष सिंह रहे। निर्णायक मंडल (ज्यूरी मेंबर्स) के रूप में राजेश मिश्रा, डॉ अफसाना परवीन रहे। छात्र छात्राओं द्वारा चंद्रयान एआई रोबोट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी मॉडल, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कार्बन एब्जॉर्प्शन मशीन आदि का प्रदर्शन किया। बाल मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल, बुक स्टॉल, खेल-कूद स्टॉल, जूस कॉर्नर, तथा मनोरंजक मैजिक शो ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्सव के रंगों से भर दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ शोहराब सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन बच्चों में विज्ञान, सृजनशीलता और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहन देते हैं। अनवार पब्लिक स्कूल ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
Nov 18 2025, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1