बिहार में सत्ता परिवर्तन तय: सांसद अभय कुशवाहा का दावा- “तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री”
![]()
गया: बिहार की राजनीति में इस समय चुनावी सरगर्मी चरम पर है। दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने अपने कुजापी गांव आवास पर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने इस बार सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। अपने आवास कुजापी गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता बदलाव चाहते हैं और इसका परिणाम स्पष्ट रूप से दूसरे चरण के मतदान में दिखा है।
सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि “बिहार की जनता ने अब ठान लिया है कि इस बार परिवर्तन होना चाहिए। जनता महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा की गिरती स्थिति से परेशान है। लोगों को अब एक नए नेतृत्व की तलाश है और वह नेतृत्व तेजस्वी यादव के रूप में उभर रहा है।” उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चरणों में भी यही रुझान जारी रहेगा और राजद गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
सांसद अभय कुशवाहा ने आगे कहा कि जिस तरह से युवाओं, किसानों और आम मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि लोग विकास और रोजगार के मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार मतदाता जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बदलाव के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।
सांसद अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता अब पुराने वादों से ऊब चुकी है। 20 सालों से बिहार में जो शासन चल रहा है, उससे राज्य को अपेक्षित विकास नहीं मिला। लोग अब नई दिशा चाहते हैं।”
सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि भी जनता के परिवर्तन के मूड को दर्शाती है। यह अब सिर्फ हवा नहीं, बल्कि जनता का फैसला है। बिहार तय कर चुका है कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.





Nov 12 2025, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k