मृतक के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा - सूरज सिंह
![]()
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने आरपीएफ की कस्टडी में हुई, कस्टोडियल डेथ में युवक संजय सोनकर की मौत पर परिजनों से भेंट की। सूरज सिंह ने गोण्डा विधानसभा के विकास खंड झंझरी के किनकी ग्रामसभा पहुंचकर मृतक के परिजन से भेंट कर कहा कि संजय सोनकर की सुनियोजित हत्या की गई है जबकि संजय कोई पेशेवर अपराधी नहीं था।
यूपी में सुशासन का इससे बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता कि संजय पर सिर्फ चोरी का आरोप था तो पीटकर उनकी हत्या कर दी गई जबकि हत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा है पर अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है। मृतक संजय की वृद्ध माँ और पत्नी हैँ दो बेटियां मानसी 10 वर्ष और रिया 07 वर्ष हैं, जिनके पालन पोषण पढ़ाई लिखाई के लिए एवं भविष्य में उनकी शादी के लिए सरकार और रेलवे पुलिस विभाग एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का काम करे।
सूरज सिंह ने कहा कि घटना को घटे लगभग 35 घंटा हो गया है, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस घटना पर परिवार का आंसू पोंछने नहीं आया। सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मात्र दलित और पिछड़ों का उत्थान करने की बात करती है, जबकि गोंडा जनपद में कभी भी किसी दुर्घटना में मदद करने का काम अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया है।
सूरज सिंह ने कहा कि जल्द ही श्री अखिलेश यादव जी से बात कर परिवार की बड़ी आर्थिक मदद करने का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी बिहार चुनाव में बाहर है, उनके आते ही इस परिवार की मदद करूंगा, लेकिन मैं सरकार से मांग करता हूं कि परिवार की मदद एक करोड़ से की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।






केवल महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना भी है, ताकि वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।





Nov 07 2025, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k