/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz तीसरा जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में द आर वी एस के बच्चों ने लहराया परचम kk
तीसरा जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में द आर वी एस के बच्चों ने लहराया परचम
11 गोल्ड, 6 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज लाकर विद्यालय बना जिला का नंबर वन राइफल शूटिंग स्कूल कोडरमा जिला राइफल एसोसियेशन के तत्वाधान में तिलैया के कौंडिण्य स्कूल में इंटर स्कूल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला के कई स्कूल के लगभग 150 बच्चों ने अपना जौहर दिखाया। वहीं प्रतियोगिता में द रामेश्वर वैली स्कूल के बच्चों ने सबसे ज्यादा मैडल लाकर प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। द रामेश्वर वैली स्कूल स्कूल से 28 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 11 ने गोल्ड, 6 ने सिल्वर, 11 ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल ऑफिसर तुषार राय, राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सचिव प्रिंस मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष संजय सिन्हा,कौंडिण्य स्कूल की निर्देशिका मंजू सिंह एवं द आर वी एस के निदेशक प्रवीण मोदी मौजूद रहे। मुझे अतिथि तुषार राय ने सभी विजेता बच्चो को मेडल पहनाया वही जीत की ट्रॉफी संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने विद्यालय के निदेशक प्रवीण मोदी और बच्चो को सुपुर्द किया एवं प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी। वहीं विद्यालय के कोच धीरज शर्मा को बेहतर कोच के अवॉर्ड से नवाजा गया। अपने वक्तव्य में निदेशक प्रवीण मोदी ने कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के भी बराबर मौके दिए जाते है ताकि बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले। बच्चो में किंजल, कृति, नमीष, निशिकेत, तन्मय, मयंक, अभिनव, आर्य नायक, प्रियांशी,अनमोल, बादल,अदिति, अयान खान,वैभव, प्रतीक,नमन, सौम्या, लवली और कई बच्चो ने भाग लिया। निदेशक ने सभी बच्चो को आशीर्वाद और जीत की बधाई दी।
डोमचांच डिस्ट्रिक लीग के उद्घाटन मैच में गुमो ने आरागारो को हराया
डोमचांच स्थित सीएम हाइ स्कूल मैदान में कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट लीग का उद्घाटन मैच आरागारो बनाम गुमोे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल तथा डोमचांच थाना के एसआई रामवृक्ष राम ने किया। 35- 35 मिनट के मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीमें बराबर पर रही। वहीं मध्यांतर के बाद गुमो की टीम एक गोल से बढ़त बनाकर मैच अपने नाम करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा जिला में लीग मैच के आयोजन से खिलाड़ियों के बीच से प्रतिभा निकलेगी। साथ ही साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं, इन्हें कैरियर के रूप में लेकर युवा तरक्की की राह पर बढ़ सकते हैं। वहीं संगठन के अध्यक्ष असद खान ने कहा कि कोडरमा जिला के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन हमेशा तत्पर है। वहीं संगठन के सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी ने कहा कि कोडरमा में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन सभी खिलाड़ियों में बेहतर स्किल और जज्बा मौजूद है। उन्हें लीग मैच के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। जिससे उनका कैरियर बेहतरीन हो सके। मौके पर कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान, सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, हुसैन अली, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, रोहित कुमार रघु, राजू यादव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, कुलजीत सिंह भाटिया, तौफीक आलम, प्रदीप यादव, सोनू कुमार, संजय यादव, कमलेश यादव, शिवम कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका शुभम कुमार, बाल गोविंद कुमार तथा संतोष कुमार ने निभाई जबकि फोर्थ अंपायर की भूमिका वरिष्ठ रेफरी नागेश्वर राणा ने निभाई।
युवा नेता पंकज के प्रयास से चमगुदो खुर्द के सिधवाटांड़ में फिर जगी रोशनी, ग्रामीणों ने उपायुक्त और कार्यपालक अभियंता के प्रति जताया विशेष आभार
चंदवारा प्रखंड के चमगुदोखुर्द स्थित सिधवाटांड़ में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजारने को विवश थे। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के दैनिक कार्यों पर गंभीर असर पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा के युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया। लेकिन सुधार कार्य में देरी होती रही। इसके बाद उन्होंने कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज को मामले से अवगत कराया। उपायुक्त के निर्देश पर विद्युत विभाग तुरंत सक्रिय हुआ और 24 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति कर गांव में विद्युत सेवा बहाल करा दी। गुरुवार को युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। लंबे इंतजार के बाद गांव में जब फिर से रोशनी फैली, तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ऋतुराज और कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार एवं युवा नेता पंकज कुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर युवा नेता पंकज कुमार यादव ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जेईई समेत सभी कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर तुलसी यादव, मुंशी यादव, महेंद्र यादव, किशुनधारी यादव, अरविंद यादव, मोहन पासवान, कैलाश यादव, सुरेश यादव,प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, डेगन यादव, प्रयाग यादव, मनोज यादव, पप्पू यादव, संजय यादव, सिकंदर यादव, अनिल यादव, मुकेश यादव, दिनेश यादव, कुंदन यादव, समर यादव, पिंटू यादव,सूरज यादव, सुनील यादव, राहुल यादव, रोहित यादव, आकाश यादव,राजू यादव, विनोद यादव व समस्त ग्रामीण उपास्थि रहे।।
मसनोडीह जंगल में अवैध ढिबरा खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत खनन माफिया सक्रिय, प्रशासन की नाक के नीचे जारी अवैध उत्खनन का कारोबार
कोडरमा जिले के जंगलों में एक बार फिर अवैध ढिबरा खनन का कारोबार तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं की मिलीभगत से यह अवैध गतिविधि बड़े पैमाने पर संचालित की जा रही है। इसी क्रम में डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह जंगल में शनिवार को अवैध देवरा उत्खनन के दौरान चल धसने की घटना में 45 वर्षीय मजदूर( मसमोडीह के रामडीह टोला) गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मसनोडीह जंगल में लंबे समय से बड़े पैमाने पर ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां रात के अंधेरे में खनन कर खनिज को ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है। अनुमान है कि इलाके में 20 से अधिक अवैध ढिबरा फैक्ट्रियों का संचालन हो रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इन अवैध गतिविधियों में क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं, जिनकी शह पर खनन माफिया खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। मृतक मजदूर के मामले में भी खनन माफियाओं द्वारा घटना को दबाने और लीपापोती करने की कोशिशें की जा रही हैं। सूत्र बताते हैं कि एक स्थानीय फैक्ट्री में देर शाम तक इस मामले को “मैनेज” करने को लेकर बैठकों का दौर चलता रहा। सूत्रों के अनुसार जिले में अवैध खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बेखौफ काम कर रहे हैं।
श्याम नाम से गूंजा अभ्रक नगरी भक्ति, आस्था और उल्लास में डूबा झुमरीतिलैया कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति भाव से म
अभ्रक नगरी झुमरीतिलैया श्याम भक्ति में डूबी रही। कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के कोने-कोने में “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की टोलियाँ बाबा के दरबार तक पहुंचती रहीं। शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। रविवार की बारस की ज्योत में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्योत के दर्शन किए। इसी क्रम में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में सोनी पंकज जगनानी शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकार नवीन पांड्या ने “श्याम धनी का आज जन्मदिन मिलकर मनाएंगे और कहेंगे हैप्पी बर्थडे”..... भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं यश दहीमा ने “तेरे दर पे आ गया हूँ, आने का काम था मेरा........” सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। हार्दिक लड्ढा, आराध्या सिन्हा, सत्येन्द्र सिन्हा, संगीता जेठवा, पूनम शर्मा, नितिन मिश्रा, मुन्ना भदानी और विनोद चौरसिया ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकंद का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर परिसर “हरे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। बाबा श्याम को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मेवे, फल और पान सहित विविध व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड्डी, उमाशंकर जगनानी, रतन संघई, प्रदीप खाटूवाला, अभिषेक पांडेय, हिमांशु केडिया, कन्हैया भालोटिया, मनोज चौधरी, संजय पिलानिया, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, अनुराग हिसारिया, संजय जगनानी, अमित खेतान, मनोज लड्ढा, रितेश सिन्हा, जोशी कुमार, राजू अजमानी, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश गोयंका, गोविन्द साहा, शांति देवी खेतान, नेहा खेतान, सारिका लड्ढा, लक्ष्मी गोयंका ,अंजू लड्ढा, मधु सिंह, ,रश्मि लड्ढा, वीणा साहा सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “श्याम शरण” यूट्यूब चैनल से किया गया। समापन पर हुई आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में भी ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन संध्या आयोजित की गई। पूजा-अर्चना में शीतल और आयुष पोद्दार शामिल हुए। धनबाद के सौरभ मधेसिया एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम, वीर हनुमान, माँ दुर्गा और राणी सती दादी के भजनों से भक्ति रस बरसाया। इसी तरह डोमचांच निवासी केपी चौधरी के आवास पर भी बाबा श्याम की पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि “बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है, आज कलियुग में घर-घर उनका पूजन हो रहा है और कोडरमा ने इसमें अपनी विशेष पहचान बनाई है।” मौके पर अभय सिंह, विनोद सोनी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे दिन श्याम नाम से अभ्रक नगरी गूंजती रही — हर गलियारे में भक्ति, प्रेम और सेवा की अनूठी छटा बिखरी रही।
भारत की गुरु शिष्य परंपरा का आजीवन निर्वाह करता रहूंगा - विजय पाण्डेय(सेवानिवृत शिक्षक)
उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरली बिरसोडीह के विद्यालय परिसर में इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय पाण्डेय की सेवानिवृति के पश्चात विद्यालय परिवार के द्वारा पूर्व मुखिया रविशंकर यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान मुखिया बीरेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि चंदवारा बी पी ओ विजय कुमार बर्नवाल थे। इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से शिवशंकर रजक, अश्विनी तिवारी, कालेश्वर ठाकुर, शिवशंकर मोदी, दिलीप बरनवाल, केदार भारती, असीम तिवारी, जागेश्वर राम, वीरेश कुमार, संजय सुमन, शंकर दयाल, गुलाब राम , क्रिमिकला राजू,अरविंद कुमार आदि शिक्षक नेतागण एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से राधेश्याम शुक्ला, गगन कुमार, अनुपमा शुक्ला, डी के उपाध्याय, विजय यादव आदि प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्री पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की।इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों ने नए प्रभारी बीरेंद्र दास के नेतृत्व ने बुके, फूल माला एवं शाल ओढाकर तथा कई उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने श्री पाण्डेय को भी कई उपहार देकर अपना प्रेम भाव प्रकट किया। शिक्षिका अनुपमा शुक्ला के नेतृत्व में छात्राओं ने भावुक करनेवाली विदाई गीत गाई । मुखिया बीरेंद्र यादव ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विद्यालय का चहुमुखी विकास हुआ है जिसे हमेशा याद किया जाएगा।सभी वक्ताओं ने विद्यालय एवं शिक्षा जगत के लिए उनकी शानदार सेवा के लिए बधाई दी तथा भविष्य में स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री पाण्डेय ने बताया कि उनकी सेवा के 38वर्ष पूरे होने के बाद आज वे भले ही सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो रहे हैं लेकिन वे एक शिक्षक का कार्य करते रहेंगे एवं समाज की सेवा एक सामाजिक सेवक के रूप में करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बीरेंद्र राणा ने किया।
भक्ति और आस्था के रंगों में रंगा श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, गूंजे भजन और श्रद्धा के स्वर माँ की लाडली समिति द्वारा हुआ भव्य आयोजन, महिलाओं
झुमरी तिलैया में महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित श्री राणी सती मंदिर परिसर में राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। माँ की लाडली समिति द्वारा आयोजित इस विशेष अवसर पर दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मंगल पाठ और आरती से हुई। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें चलो चलो दादी जी सिंधारा करसा…..... मेहंदी रची थारा हाथा मा…......कीर्तन की है रात दादी थाना आज आनो है…..... जैसे मधुर भजनों ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। उपस्थित महिलाओं ने तालियों की गूंज और झूमते कदमों से पूरे परिसर को आनंदमय बना दिया। शहर के विभिन्न निवास स्थलों पर भी दादी जी की बेटियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ और भजन कार्यक्रमों का आयोजन किया। कर लो मंगल पाठ, यही जीने का सहारा है… जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धा का माहौल और गहरा हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजुला खाटूवाला, ममता नरेड़ी, पूनम टिबडेवाल, सारिका केडिया, पिंकी खेतान, सीमा चौधरी, शैलजा केडिया, ऋचा खाटूवाला, अंजू लड्डा, अनुजा शर्मा उपस्थित थीं। सभी ने मिलकर दादी जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य प्रभातफेरी, नगर गूँजा सतनाम के जयकारों से गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन, चाय-नाश्ते की सेवा से निहाल
झुमरी तिलैया श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गई। सतनाम और वाहेगुरु के जैकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। शहर की गलियों से गुजरती प्रभातफेरी में संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभातफेरी सबसे पहले गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा पहुँची, जहां प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया ने संगत का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सरदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने मधुर शबद-कीर्तन कर सभी को निहाल किया। अरदास के पश्चात् सरदार रणजीत सिंह एवं जसपाल सिंह की ओर से चाय-नाश्ते की सेवा की गई। इसके बाद प्रभातफेरी गुरुद्वारा कलगीधर साहिब पहुँची। यहां सचिव संजू लाम्बा एवं कोषाध्यक्ष राम अवतार सिंह ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। ज्ञानी निरंजन सिंह ने शबद-कीर्तन के द्वारा संगत को गुरुवाणी का अमृत पिलाया। वहीं अवतार सिंह खालसा ने प्रसाद वितरण किया, चाय-नाश्ता सरदार हरजीन्दर सिंह भल्ला द्वारा करवाया गया। प्रभातफेरी बाद में वापस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुँची। यहां ज्ञानी राजा सिंह ने शब्द-कीर्तन कर वातावरण को और अधिक आनंदमय बनाया। विजय भाटिया, आकाश दीप भाटिया तथा अमन दीपा भाटिया की ओर से संगत के लिए चाय-नाश्ते का विशेष प्रबंध किया गया। प्रकाश पर्व समिति के संयोजक गुरमीत सिंह रिक्की एवं सेवदार यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि इस बार कुल सात प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी। आगामी 3 नवम्बर को निशान साहिब का चोला बदला जाएगा। 4 नवम्बर को शोभा यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से धूमधाम से निकाली जाएगी। वहीं 5 नवम्बर को सुबह 10 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ से आए रागी दविंदर सिंह निरोल जत्था तथा स्थानीय रागी संगत शबद-कीर्तन के माध्यम से सभी को गुरुवाणी का सुख प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की सफलता में सुरेंद्र सिंह पप्पू, शशि सलूजा, अनिल मूतनेजा, प्रतीक छाबड़ा, जोशी कुमार, हरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, हरपाल सिंह आदि सेवदार विशेष रूप से सक्रिय रहे।
कोडरमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी 10 हजार 215 हस्ताक्षर अभियान की सूची।
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश रजक ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को 10 हजार 215पन्ना का हस्ताक्षर की सूची सौंपी गई। इस उपलब्धि पर प्रदेश नेतृत्व ने प्रकाश रजक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क से क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की और कोडरमा जिला प्रभारी झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने भी प्रकाश रजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज कोडरमा जिले में कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और इसका श्रेय सक्रिय, जुझारू और संगठन के प्रति समर्पित जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक को जाता है। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रकाश रजक ने न केवल संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने में लगे हुए है, बल्कि युवाओं, किसानों और आम जनता को पार्टी के विचार से जोड़ने का काम भी बखूबी कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कोडरमा में कांग्रेस का जड़ अब और मजबूत हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने जिस लगन और निष्ठा से यह अभियान चलाया, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा जिला कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस जनसंपर्क और जनजागरण अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाएगी, ताकि कोडरमा सहित पूरे झारखंड में संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। साथ में प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव असगर अली मौजूद रहे
रक्तवीर सेवा संघ छठ पूजा की व्यस्तताओं के बीच रक्तदान कर चार लोगों को नई ज़िंदगी दी
  रक्तवीर सेवा संघ के संस्थापक राम वर्णवाल द्वारा स्थान के प्रमुख सहयोगी गंगाधर राणा ने कहा कि आप जैसे रक्त दाताओं के वजह से ही हम जैसे समाजसेवियों का मनोबल हमेशा बढ़ता रहता है। आपने स्वैच्छिक रक्तदान करके किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहयोग किया है, इसके लिए हम आपके आभारी हैं। विनीत मोदी और शिवम सिंह ने यह भी कहा की हमारे संस्था जल्दी ही रक्तदान शिविर का आयोजन एवं में भी हम रक्तदान संस्थान हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग अवश्य करेंगे, साथ ही साथ हम अपने साथियों से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे कि संस्थान के माध्यम से जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सके। इसी क्रम में संस्थान द्वारा जिला चिकित्सालय कोडरमा के सदर अस्पताल मेडिकल वार्ड में भर्ती कुल चार मरीजों क्रमशः अमन्खतून उम्र 20 वर्ष कोडरमा की निवासी उनका डिलीवरी होना था ।उनके लिए रमेश यादव 17 वां बार वी नेगेटिव रक्तदान किया और सैयद मेहर एनीमिक पेशेंट के लिए गौतम कुमार दूसरा वां बार ओ पॉजिटिव की रक्तदान किया है उर्मिला देवी के लिए संजय मोदी ने 18 वां रक्तदान किया । बासुदेव यादव के लिए इमरान खान ने पहली बार वी पॉजिटिव रक्तदान किया । सभी के उपचार हेतु एक -एक यूनिट रक्त संस्थान के माध्यम से शल्य चिकित्सा के लिए निरूशुल्क उपलब्ध करवाया गया । परिजनों ने संस्थान टीम का आभार व्यक्त किया। आज के इस मौके पवन ठाकुर, हर्ष तेजपाल , प्रमोद सिंह और सलीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।