राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से..., सहरसा में विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी
#primeministernarendramodirallyinsaharsa
बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कमान संभाल रखी है। पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को सहरसा में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने जनता से एनडीए को एक बार फिर मौका देने की अपील की साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
नौजवानों से पीएम मोदी की खास अपील
पीएम मोदी ने जनसभी को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए। मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और एनडीए की सरकार बनने वाली है। आपका वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देने वाला है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट एनडीए की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके।
बिहार की विकास रफ्तार को और तेज करना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। अब इस रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाना है। इसलिए फिर एक बार एनडीए की सरकार बननी चाहिए, ताकि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार जारी रहे।
आरडेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से
पीएम मोदी ने आरजेडी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। एनडीए की पहचान विकास से है और राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए।
बिहार की भलाई की योजनाओं पर ताला लगा दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया।
कांग्रेस ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला लिया-पीएम मोदी
पीएम ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई महीनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, लेकिन राजद ने नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने के पहले कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर लिया। इससे कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया पहले से ही डूब चुकी है। अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला ले लिया है। पार्टी के नेताओं ने राजद की लुटिया डूबने की सुपारी ले ली है।

						
 

 
 

 

 
6 hours ago
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
4.8k