बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों का ऐलान
#jdureleasefirstcandidateslist
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन भी बड़ा दिन बन गया है। सत्ताधारी और एनडीए की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके अनंत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है।
जातीय संतुलन को साधने की कोशिश
बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने टिकट वितरण में सामाजिक और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है। लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। जेडीयू की पहली लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी समाज से 23, दलित समाज से 12 और अति पिछड़ा समाज से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट में सवर्ण समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है।
पहली बार 4 महिलाओं को टिकट
जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है। मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है।
पहली लिस्ट में इनके नाम
जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस तरह से है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, महिषी से गुंजेश्वर साह, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह, मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह को जदयू ने टिकट दिया है।
इनको भी मिला टिकट
वहीं बड़हरिया से इंद्रदेव पटेल, महाराजगंज से हेमनारायण साह, एकमा से धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल राय, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, महनार से उमेश कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है। इनमें उमेश कुशवाहा और अनंत सिंह ने अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है।
Oct 15 2025, 15:46