मोहम्मद सुहेल को आजाद समाज पार्टी का जिला प्रभारी बनाएं जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मंगोलपुर निवासी मोहम्मद सुहेल को आजाद समाज पार्टी का जिला प्रभारी बनाएं जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर , कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर मनाया जश्न। नगर के समाजसेवी मोहम्मद सोहेल जो कि समाजवादी पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए थे उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली और उनको आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ की सहमति से कोर कमेटी सदस्य लखनऊ मंडल प्रभारी अनीश गाजी ने मोहम्मद सहेल को जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया। मोहम्मद सोहेल के जिला प्रभारी बनाए जाने पर उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और लहरपुर गेट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कर फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाते हुए जश्न मनाकर गेट पर जमकर आतिशबाजी की।इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला प्रभारी मोहम्मद सुहैल ने बताया कि, आजाद समाज पार्टी से जुड़कर दलित शोषित वंचित पिछड़ों की मदद करना ही उनकी प्राथमिकता होगी और पार्टी की विचारधारा बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य होगा।मोहम्मद सुहेल के जिला प्रभारी बनाए जाने पर जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद इसरार, पूर्व सभासद मेराज अहमद, हसमत, फरीदी खान, गुड्डू बाला, मोहम्मद सारिफ, नावेद, मोनू ,मोहम्मद समीर, सलमान, समीर, सोनू सभासद, एजाज, फैसल, राजू पूर्व सभासद, शरीफ बाबा, हाजी सानू, फिरोज , शकील आदि ने हर्ष व्यक्त किया।




















Oct 11 2025, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k