*सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक*
![]()
जनपद में यह परीक्षा दो पालियों में होगी संपन्न
गोण्डा। आगामी 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद गोण्डा में इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दोनों को मिलाकर कुल 14976 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर समय से उपस्थित रहकर परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर लें और परीक्षा दिवस पर अनुशासन एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, प्रवेश पत्र जांच प्रक्रिया, पर्यवेक्षकों की तैनाती, वर्जित सामग्री की जांच तथा मेडिकल इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर आवश्यक संसाधन एवं कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, उप जिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी एवं आयोग के प्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 09 2025, 19:40