*दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल खुला, 27 से 31 अक्टूबर तक भरें आवेदन*
![]()
छात्रों के लिए खुशखबरी! दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें पूरी तिथियां
गोण्डा। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के वंचित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुसार, छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in को खोल दिया गया है। शासन ने इस योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक कार्यवाहियों की समयसारिणी भी जारी कर दी है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार —
▪️ शिक्षण संस्थान अपने मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूरी करेंगे।
▪️ छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
▪️ इसके बाद संस्थान स्तर से पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण 02 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा।
▪️ स्क्रूटनी में पाए गए त्रुटिपूर्ण आवेदनों के सुधार की तिथि 08 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक तय की गई है।
शासन ने सभी संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि वे इस समयसारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न होना पड़े। समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे पोर्टल पर उपलब्ध आधिकारिक समयसारिणी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें तथा समय पर आवेदन करें।
Oct 08 2025, 18:57