*जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश*
![]()
कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थलों का किया जाए निरीक्षण- प्रियंका निरंजन
गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एक्सईएन जल निगम एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की अब तक की प्रगति की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। ऐसे में कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पाइपलाइन, टंकी निर्माण, कनेक्शन और परीक्षण कार्य नियत मानकों के अनुसार किए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थल का बराबर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता भी जरूरी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अपेक्षित सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने दोहराया कि सभी योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हों, इसके लिए अधिकारी नियमित अनुश्रवण करें। कार्य में देरी, लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Oct 08 2025, 18:56