*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन, डीएम ने बच्चियों के जन्म का किया स्वागत*
![]()
कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना : जिलाधिकारी
गोण्डा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला अस्पताल गोण्डा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा नवजात कन्याओं के जन्म की खुशी में केक काटकर उत्सव मनाया गया और सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी माताओं को वेबी किट प्रदान की। इस किट में नवजात की देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, तेल, साबुन, डायपर, तौलिया आदि शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की भावना को सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समानता की भावना को बल मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से भी सशक्त बनाना है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद सभी महिलाओं से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, तथा सीएमएस, जिला महिला अस्पताल डॉ. देवेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह व जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।
Oct 08 2025, 18:52