पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, दिल्ली के बदले बिहार में मंथन के क्या है सियासी मायने?
#congresscwcmeetingpatnabihar_chunav
पटना में 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने वाली है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार बड़ी गंभीर है। राहुल गांधी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज बिहार की राजधानी पटना में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यही नहीं, आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा देशभर के करीब 170 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
![]()
देशभर के 170 से ज्यादा नेताओं का जुटान
सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार सहित ज्यादातर वरीय नेता पटना पहुंच गए हैं। वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पटना पहुंचेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया भी शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, सीएलपी लीडर, सांसद और विधायक भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। बैठक में देशभर के 170 से ज्यादा नेता, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।
तेलंगाना की तर्ज पर बनेगी रणनीति
पार्टी का दावा है कि यह बैठक बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन का नया अध्याय लिख सकती है। पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ऐतिहासिक मानी जा रही है। पार्टी का फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है और तेलंगाना की तरह यहां भी रणनीति बनाने का दावा किया जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई'
बता दें कि इससे पहले 1940 में पटना कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई' बता रहे हैं। जिसके ज़रिए कांग्रेस आज़ादी की दूसरी लड़ाई का बिगुल फूंकना चाहती है। उसका कहना है कि बमुश्किल मिली आज़ादी, लोकतंत्र और संविधान को वोट चोरी के ज़रिए छीनने की बीजेपी को कोशिश से आज़ादी की लड़ाई की तर्ज पर ही लड़ा जाएगा। इस नारे के साथ कि तब लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
4 hours ago