*शिव बारात के साथ रामलीला का आगाज*
सुल्तानपुर,जिले के नगर क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव 20//09/2025दिन शनिवार (त्रयोदशी)की देर शाम शिव विवाह के शोभायात्रा के साथ आगाज हुआ। यह रामलीला दिनांक 04 अक्टूबर दिन शनिवार (द्वादशी )तक चलेगी ।अयोध्या से आए कलाकार रामलीला का मनोहारी मंचन करेंगे।
श्री रामलीला ट्रस्ट समिति की ओर से रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आयोजन अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया है ।श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के आयोजक ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दिशानिर्देश दिया है। शनिवार को सायं आठ बजे रामलीला मैदान से शिव विवाह का शोभायात्रा निकलकर सब्जी मंडी-जिला अस्पताल रोड,आगरा मिष्ठान भंडार रोड,चौक-शाहगंज, डाकखाना,गंदानाला,अस्पताल रोड से पंचरास्ता होते हुए पुनः रामलीला मैदान में पहुंचा। रामलीला मैदान से ब्रह्मा, विष्णु और महेश एवं देवराज इन्द्र, भगवान सूर्य देव की मनमोहक झांकी निकाली गई।
शिव विवाह के इस मौके के शुभारंभ के अवसर पर ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी ), प्रबंधक सुषमा मिश्रा,अध्यक्ष राम निवास अग्रवाल,सौरभ त्रिपाठी,अजय दुबे,सियाराम अग्रहरि,अनिल श्रीवास्तव,दिनेश चौरसिया,प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका ,सतीश त्रिपाठी प्रधानाचार्य,हरिव्रत मिश्र प्रभारी विद्यालय का शिक्षक परिवार तथा ज्ञान प्रकाश शुक्ला,महेंद्र दूबे,अनिल द्विवेदी अन्य संभ्रांत नागरिकजन की उपस्थिति रही ल्ल
Sep 21 2025, 19:38