_नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक नए प्रस्तावो पर चर्चा।_
_सरोजनी नायडू मार्ग के दुकानदारो को स्मार्ट वेंडिंग जोन बना कर बसाने पर बनी सहमती।_
_पुराने वेंडिंग जोन में दुकानदारो को भेजने की जिम्मेदारी टीवीसी की-नगर आयुक्त।_
_सभी जोनल अधिकारियो को सर्वे सत्यान की जिम्मेदारी सौपी।_
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर आयुक्त अध्यक्ष टाऊन वेंडिंग कमेटी की अध्यक्षता में शहरी स्ट्रीट वेंडरो की गतिविधियो को व्यवस्थित करने उनकी आजीविका चलाने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने व सार्वजनिक स्थलो मुख्य बाजारो और यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने हेतु टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक में अपर नगर आयुक्त सदस्य सचिव अरविन्द राय के अनुमोदन पर चर्चा प्रारम्भ हुयी । टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने अध्यक्ष की अनुमती से सड़क किनारे फुटपाथो पर अपना जीविको पार्जन करने वालो के बुनियादी अधिकारो की रक्षा सुरक्षा के लिए भारतीय संविधान की धारा 19(1)बी के तहत पथ विक्रेता आजीविका का संरक्षण पथ विक्रय का विनियम 2014 कानून बना दिया उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 मई 2017 को शासनादेश भी जारी कर दिया बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा 9 वर्षो में टाऊन वैडिंग कमेटी मात्र 6 बैठक हुई उन बैठक में पारित प्रस्तावो पर जमीनी स्तर से काम नही हुआ।सरोजनी नायडू मार्ग के स्ट्रीट वेंडरो को रोजगार करने के लिए 2020 में वेंडिंग जोन पारित हुआ दिनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने पैसा भी भेज दिया आज भी सरोजनी नायडू मार्ग का 15 लाख डूडा में पड़ा है पहले वहां के पंजिकृत वेंडरो को स्थान आंवटन कर दें नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त ट्रैफिक पुलिस टीवीसी सदस्यो के साथ सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कमेटी गठित की । नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन नो वेंडिन्ग जोन चिन्हित करने शहरी नागरिको को यातायात व्यवस्था आवागमन में बाधा ना हो वेंडिग जोन में पाक्रिग की एक तिहाई स्थान जरूर से निकाला जाये नगर आयुक्त ने कहा शहर को सुन्दर व्यवस्थि रूप से सवारने में स्ट्रीट वेन्डरो की महत्पूर्ण भूमिका है निर्धारित बिक्री क्षेत्र वेडिन्ग जोन चिन्हित स्थानो पर दुकाने लगाये साफ सफाई का ध्यान रक्खे पालीथिन का प्रयोग ना करे।पार्षद कुसुम लता पार्षद नीरज जयसवाल ने शिवचरण लाल रोड मानसरोवर रेलवे के किनारे सब्जी मण्डी व मोती महल की बात उठाई।TVC सदस्य विमल गुप्ता ने शहर के महायोजना प्लान में स्ट्रीट वेन्डरो को शामिल करने की बात उठाई।विगुन तिवारी ने जहां स्थान उपलब्ध ना हो उस क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरो को मोबाइल वेन्डर का लाइसेन्स जारी करें । पूनम शुक्ला ने अतिक्रमण अभियान की सूचना टीवीसी सदस्यो को भी दी जाये अतिक्रमण अभियान का नोटिस व समान उठाने की रसीद देने की बात उठाई । TVC सदस्य मुकेश सोनकर ने शहर के 50 साल पुराने बाजारो को प्राकृतिक विरासत बजार घोषित करने का प्रस्ताव दिया।
बैठक में पीओ डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव अंशुमन गौड़ सुजीत सिंह सोनम पोपटानी पार्षद कुसुम लता पार्षद नीरज गुप्ता पार्षद बबलू रघुवंशी पार्षद आशीष द्विवेदी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर विगुन तिवारी विमल गुप्ता पूनम शुक्ला लीलावती पाण्डे अनुराग मिश्रा आन्नद सिंह ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक फायर विभाग पीडब्लू डी वन विभाग स्मार्ट सिटी टाऊन प्लानर समस्त जोनल अधिकारी सहित सदस्य मौजूद रहे।






























Sep 21 2025, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k