/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सड़क दुर्घटना में पिता पुत्री की मौत,मचा हड़कम्प Prayagraj
सड़क दुर्घटना में पिता पुत्री की मौत,मचा हड़कम्प

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी थाना क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसादुर्घटना में पिता पुत्री की मौत।पिता रत्नेश श्रीवास्तव और पुत्री यशी श्रीवास्तव की मौके पर मौत।बाइक से आ रहे पिता पुत्री की अज्ञात वाहन की ज़ोरदार टक्कर से हुई मौत।पुत्री नैनी एडीए स्थित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा थी।स्कूल में छुट्टी के बाद बच्ची को लेकर पिता वापस घर जा रहे थे।मृतक पिता-पुत्री करैली थाना क्षेत्र के करेला बाग कॉलोनी के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक ब्लाक कौंधियारा में सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के विकास खण्ड कौंधियारा में प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह के निर्देश पर पंचायत लगाई गई।मुख्य वक्ता के रूप में रामजतन पाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने खेतों में ज़हर डाल रहें हैं जो कत्तई औचित्य नहीं है हम सब मिलकर जैविक खाद और बर्मी कंम्पोज जैसी चीजों के तरफ़ बढ़ाना चाहिए जिससे पैसों की बचत के साथ साथ अच्छी फ़सल भी हमको मिलेगी सबसे अहम बात यह रहेंगी अपने देश में बीमारियों की बढ़ती तादाद को भी हम कम कर सकते है।

यमुनानगर प्रभारी अवधराज सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की फसल सबसे ज्यादा नष्ट हो रहा है तो आवारा जानवर और नीलगायों से हों रहा हैं इसमें भी सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता हैं।उन्होंने कहा कि ब्लाक कौंधियारा अंतर्गत ग्राम सभा कुल्हडीया में गौशाला बनाया गया है मगर वहां पर लाइट की समस्या बहुत हैं संबंधित अधिकारियों को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुभम् सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे से बड़ी परेशानी यूरिया खाद की है अगर समय रहते सरकार खाद की समस्या को खत्म नहीं करतीं तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

उक्त मौक़े पर भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामजतन पाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुभम् सिंह, जिला मिडिया प्रभारी राजेश चतुर्वेदी प्रभारी यमुना नगर अवधराज सिंह पटेल, यमुना नगर अध्यक्ष यूथ प्रवीण कुमार पाल सलाहकार यमुना नगर राधिका प्रसाद पटेल, सुशील यादव,मान सिंह,लाल प्रताप पटेल हरिओम पटेल भुपेन्द्र पटेल अंकित पटेल एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

बालिका दिवस पर बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी में विशेष कार्यक्रम


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नैनी बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी में आज बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सिंथिया उपस्थित रही।अपने प्रेरणादायी संबोधन में डॉ.सिंथिया ने छात्राओं को स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता और संतुलित जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और प्रत्येक बालिका को आत्मसम्मान के साथ अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

इसके अतिरिक्त सिस्टर डॉ. शमीथा ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन स्वाभाविक और जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिन्हें आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ स्वीकार करना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मिसेज़ नाज़िया द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत भाषण से हुआ। अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बालिका को सशक्त बनाना ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार शिक्षक शिक्षिकाएँ और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट)के प्रदेशव्यापी धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम के तहत संघ के प्रयागराज इकाई के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज कार्यालय पर धरना देकर अपना ज्ञापन सौपा। ज्ञापन की चार सूत्रीय मांगों में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को राजकोष द्वारा सम्मानजनक मानदेय, उनकी सेवा नियमावली बनाने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं नेटवर्क की समस्या के कारण अध्यापकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति का शासनादेश को समाप्त किये जाने हाई स्कूल तक की पूर्व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पुराने मानक के अनुरूप अगली कक्षा की मान्यता लेने का अवसर दिया जाए।

ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में शासनिक अधिकारी पीसीएस श्याम बिहारी को जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने ज्ञापन पढ़कर विस्तार पूर्वक सुनाया तदुपरांत प्रशासनिक अधिकारी ने शिक्षकों की भावनाओं के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए अद्यतन तत्काल माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित करने का वचन दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीता शरण सिंह, शिव मूरत पटेल अमरचंद गुप्ता शिवमोहन सिंह पटेल कमलचंद भुवाई लाल यादव जेपी यादव नीरज शर्मा रमेश कुमार प्रमोद यादव अवधेश श्रीवास्तव दयनाथ यादव अरविंद सर्वेश अखिलेश कुमार सुशील कुमार यादव शकील अहमद रितेश पटेल राजेश पटेल सहित सैकड़ो प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

वार्ड संख्या-एक शंकरगढ़ से जिला पंचायत सदस्य पद पर अरविन्द पाण्डेय को जनता का समर्थन।

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील विकास खण्ड शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा बवंधर निवासी निर्भीक समाजसेवी अरविन्द पाण्डेय उर्फ नत्थू पाण्डेय इस समय जिला पंचायत वार्ड संख्या-1 शंकरगढ़ से सदस्य पद के प्रबल दावेदार के रूप में क्षेत्र में उभरकर सामने आए हैं। उनके समर्थन में लगातार लोग जुड़ रहे हैं और गांव से लेकर कस्बों तक चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

क्षेत्रीय जनों का कहना है कि पाण्डेय का व्यक्तित्व और उनकी ईमानदार छवि उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाती है। वर्षों से सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने गरीब किसानो मजदूरों और जरूरतमंदों की आवाज को मजबूती से उठाया है।शिक्षा स्वास्थ्य और विकास कार्यों में भी उन्होंने समय-समय पर पहल कर लोगों का भरोसा जीता है।यही वजह है कि जैसे-जैसे चुनावी चर्चा तेज हो रही है, पाण्डेय को समर्थन देने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ग्राम बवंधर सहित पूरे शंकरगढ़ क्षेत्र में ग्रामीणों का मानना है कि अरविन्द पाण्डेय यदि जिला पंचायत सदस्य चुने जाते हैं तो वे क्षेत्र में विकास की नई दिशा देंगे।

वहीं, पाण्डेय को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने अन्य संभावित प्रत्याशियों की नींद हराम कर दी है और राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल बनी हुई है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और अपने बीच से ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने के मूड में है, जो सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहे। इस कारण से लोगों की पहली पसंद अरविन्द पाण्डेय के रूप में सामने आ रही है।

सरहा बस्ती में टूटी पड़ी नाली और पुलिया।

10 इंच की दोनों पुलिया टूटने से आवागमन में ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना के ग्राम पंचायत बीरपुर मजरा सरहा बस्ती में सार्वजनिक नाली और पुलिया की खस्ता हालत से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान वंदना पटेल ने 2023 में पीडब्ल्यूडी सड़क से सटी नाली का निर्माण करवाया था।इस दौरान आवागमन के लिए 10 इंच की दो पुलिया जोड़कर बनवाई गई थी।यह पुलिया बस्ती में आने-जाने वाले वाहनों के लिए छोटी व कमजोर पड़ रही है।खड़ंजे की स्थिति भी खराब है।पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने से खड़ंजे पर पानी जमा रहता है।

भोलानाथ पटेल दीनानाथ पटेल अशर्फी लाल पटेल औधेश पटेल मान सिंह पटेल समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।ग्रामीणों ने प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह से मदद की गुहार लगाई है।उनका कहना है कि इस रास्ते से स्कूली बच्चों का रोजाना आना-जाना होता है।समस्या का जल्द समाधान न होने पर दुर्घटना की आशंका है।

रेलवे ट्रैक पर काम करते समय टक्कर से मजदूर की मौत।

प्रयागराज।भीरपुर चौकी क्षेत्र में डीएफसी लाइन पर एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की टक्कर से 50 वर्षीय मजदूर जुल्फिकार की मौत हो गई। जुल्फिकार अकबरपुर थाना खुल्दाबाद के रहने वाले थे।मृतक जुल्फिकार सात बच्चों के पिता थे।उनके परिवार में आकाश इस्तकार साहिल साईना सैनाज गुलपसा और गुलजहा शामिल है।दो बच्चों की शादी हो चुकी थी जबकि एक की शादी अभी होनी बाकी थी।

पूरे परिवार का खर्च जुल्फिकार की कमाई पर ही निर्भर था।घटना के समय मौके पर कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था। जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाबदेही से बचने की कोशिश की।पीड़ित परिवार ने भीरपुर चौकी में न्याय के लिए आवेदन दिया है।चौकी इंचार्ज शैतान सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।विजय यादव रवि प्रकाश और कौशिक यादव भी मौके पर मौजूद रहे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है।जीआरपी को मामले की जानकारी दे दी गई है।भीरपुर चौकी ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण अटका,ग्रामीणो ने की जल्द निर्माण की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के जसरा विकास खण्ड के जारी ग्राम सभा में दो आंगनबाड़ी केन्द्र पास हुए थे एक बरेठिया और दूसरा पहलू का पूरा में जबकि बरेठिया गांव में आंगनवाडी केन्द्र बन गया है और जारी मजरा पहलू पूरा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण रुका हुआ है सरकार द्वारा 2024 में भेजी गया धन गलत खाता नम्बर की वजह से ग्रामीण बैंक बारा में चली गई है यह आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्ताव का 2017 में सुपरवाइजर गीता के नेतृत्व में पास हुआ था वर्तमान में केंद्र की जमीन पर जो ईंट और टीने लगे हैं यह ग्रामीण बिंद समाज के चंदा से खरीदे के लगाये गये है ।

ग्रामीण बैंक ऑफ़ बडौदा के मैनेजर ने बताया की रास उसके बैंक में आई है और सुपरवाइजर के आने पर बातचीत किया जा सकता है पूर्व प्रधान प्रत्यासी शिव भोला बिंद और समस्त ग्रामीणों ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वह बैंक जाने को तैयार नहीं है यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठने की व्यवस्था सही ढंग से नहीं है इसलिए शिव भोला बिन्द ने उच्च अधिकारियो और योगी सरकार से आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकाद‌मी के निशानेबाजों ने जीते 16 पदक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकाद‌मी के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण तीन रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं।अकादमी के पिस्टल कोच विजय चन्देल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि जगतपुरा शूटिंग रेंज जयपुर में 30 अगस्त से सात सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में ईगल आई की प्रीति कुशवाहा ने दो स्वर्ण और शैली कुशवाहा श्वेता सिंह विद्या बाजपेई आदिशा जैन मायरा सिंह एवं मिहिर श्रीवास्तव ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

मिहिर श्रीवास्तव किशन एवं अवधेश पटेल ने एक-एक रजत पदक और मीनाक्षी विकास कुशवाहा सार्थक सोमवंशी विराज विश्वनाथ व मोहम्मद यूसुफ ने एक-एक कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 62 निशानेबाजों ने किया जिनमें 60 निशानेबाजों ने देहरादून और दिल्ली में होने वाले प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

8वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल श्वान प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।18वी उत्तर मध्य रेलवे आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 08.09.25 को आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज प्रयागराज में आयोजित किया गया।इस आयोजन का उद्घाटन सुश्री रेणु पी.छिब्बर महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सीएससी/उत्तर मध्य रेलवे तथा अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया जिन्होंने प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का उत्सव मनाया।

इस टूर्नामेंट में उत्तर मध्य रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पूर्व रेलवे पूर्व मध्य रेलवे पूर्व तटीय रेलवे पश्चिम रेलवे उत्तर रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दक्षिण पश्चिम रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे दक्षिण रेलवे मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे सहित विभिन्न जोनों से आरपीएफ की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक ट्रेड में कुल 07 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें 66 श्वान भाग लेंगे।विस्फोटक स्पर्धा में 27 कुत्ते ट्रैकर स्पर्धा में 23 कुत्ते और नारकोटिक्स स्पर्धा में 16 कुत्ते भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप 12.09. 2025 तक जारी रहेगी।