माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट)के प्रदेशव्यापी धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम के तहत संघ के प्रयागराज इकाई के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज कार्यालय पर धरना देकर अपना ज्ञापन सौपा। ज्ञापन की चार सूत्रीय मांगों में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को राजकोष द्वारा सम्मानजनक मानदेय, उनकी सेवा नियमावली बनाने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं नेटवर्क की समस्या के कारण अध्यापकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति का शासनादेश को समाप्त किये जाने हाई स्कूल तक की पूर्व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पुराने मानक के अनुरूप अगली कक्षा की मान्यता लेने का अवसर दिया जाए।
ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में शासनिक अधिकारी पीसीएस श्याम बिहारी को जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने ज्ञापन पढ़कर विस्तार पूर्वक सुनाया तदुपरांत प्रशासनिक अधिकारी ने शिक्षकों की भावनाओं के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए अद्यतन तत्काल माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित करने का वचन दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीता शरण सिंह, शिव मूरत पटेल अमरचंद गुप्ता शिवमोहन सिंह पटेल कमलचंद भुवाई लाल यादव जेपी यादव नीरज शर्मा रमेश कुमार प्रमोद यादव अवधेश श्रीवास्तव दयनाथ यादव अरविंद सर्वेश अखिलेश कुमार सुशील कुमार यादव शकील अहमद रितेश पटेल राजेश पटेल सहित सैकड़ो प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 09 2025, 19:16