सरहा बस्ती में टूटी पड़ी नाली और पुलिया।
![]()
10 इंच की दोनों पुलिया टूटने से आवागमन में ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना के ग्राम पंचायत बीरपुर मजरा सरहा बस्ती में सार्वजनिक नाली और पुलिया की खस्ता हालत से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान वंदना पटेल ने 2023 में पीडब्ल्यूडी सड़क से सटी नाली का निर्माण करवाया था।इस दौरान आवागमन के लिए 10 इंच की दो पुलिया जोड़कर बनवाई गई थी।यह पुलिया बस्ती में आने-जाने वाले वाहनों के लिए छोटी व कमजोर पड़ रही है।खड़ंजे की स्थिति भी खराब है।पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने से खड़ंजे पर पानी जमा रहता है।
भोलानाथ पटेल दीनानाथ पटेल अशर्फी लाल पटेल औधेश पटेल मान सिंह पटेल समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।ग्रामीणों ने प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह से मदद की गुहार लगाई है।उनका कहना है कि इस रास्ते से स्कूली बच्चों का रोजाना आना-जाना होता है।समस्या का जल्द समाधान न होने पर दुर्घटना की आशंका है।
Sep 09 2025, 15:25