/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz रेलवे ट्रैक पर काम करते समय टक्कर से मजदूर की मौत। Prayagraj
रेलवे ट्रैक पर काम करते समय टक्कर से मजदूर की मौत।

प्रयागराज।भीरपुर चौकी क्षेत्र में डीएफसी लाइन पर एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की टक्कर से 50 वर्षीय मजदूर जुल्फिकार की मौत हो गई। जुल्फिकार अकबरपुर थाना खुल्दाबाद के रहने वाले थे।मृतक जुल्फिकार सात बच्चों के पिता थे।उनके परिवार में आकाश इस्तकार साहिल साईना सैनाज गुलपसा और गुलजहा शामिल है।दो बच्चों की शादी हो चुकी थी जबकि एक की शादी अभी होनी बाकी थी।

पूरे परिवार का खर्च जुल्फिकार की कमाई पर ही निर्भर था।घटना के समय मौके पर कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था। जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाबदेही से बचने की कोशिश की।पीड़ित परिवार ने भीरपुर चौकी में न्याय के लिए आवेदन दिया है।चौकी इंचार्ज शैतान सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।विजय यादव रवि प्रकाश और कौशिक यादव भी मौके पर मौजूद रहे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है।जीआरपी को मामले की जानकारी दे दी गई है।भीरपुर चौकी ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण अटका,ग्रामीणो ने की जल्द निर्माण की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के जसरा विकास खण्ड के जारी ग्राम सभा में दो आंगनबाड़ी केन्द्र पास हुए थे एक बरेठिया और दूसरा पहलू का पूरा में जबकि बरेठिया गांव में आंगनवाडी केन्द्र बन गया है और जारी मजरा पहलू पूरा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण रुका हुआ है सरकार द्वारा 2024 में भेजी गया धन गलत खाता नम्बर की वजह से ग्रामीण बैंक बारा में चली गई है यह आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्ताव का 2017 में सुपरवाइजर गीता के नेतृत्व में पास हुआ था वर्तमान में केंद्र की जमीन पर जो ईंट और टीने लगे हैं यह ग्रामीण बिंद समाज के चंदा से खरीदे के लगाये गये है ।

ग्रामीण बैंक ऑफ़ बडौदा के मैनेजर ने बताया की रास उसके बैंक में आई है और सुपरवाइजर के आने पर बातचीत किया जा सकता है पूर्व प्रधान प्रत्यासी शिव भोला बिंद और समस्त ग्रामीणों ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वह बैंक जाने को तैयार नहीं है यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठने की व्यवस्था सही ढंग से नहीं है इसलिए शिव भोला बिन्द ने उच्च अधिकारियो और योगी सरकार से आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकाद‌मी के निशानेबाजों ने जीते 16 पदक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकाद‌मी के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण तीन रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं।अकादमी के पिस्टल कोच विजय चन्देल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि जगतपुरा शूटिंग रेंज जयपुर में 30 अगस्त से सात सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में ईगल आई की प्रीति कुशवाहा ने दो स्वर्ण और शैली कुशवाहा श्वेता सिंह विद्या बाजपेई आदिशा जैन मायरा सिंह एवं मिहिर श्रीवास्तव ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

मिहिर श्रीवास्तव किशन एवं अवधेश पटेल ने एक-एक रजत पदक और मीनाक्षी विकास कुशवाहा सार्थक सोमवंशी विराज विश्वनाथ व मोहम्मद यूसुफ ने एक-एक कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 62 निशानेबाजों ने किया जिनमें 60 निशानेबाजों ने देहरादून और दिल्ली में होने वाले प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

8वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल श्वान प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।18वी उत्तर मध्य रेलवे आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 08.09.25 को आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज प्रयागराज में आयोजित किया गया।इस आयोजन का उद्घाटन सुश्री रेणु पी.छिब्बर महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सीएससी/उत्तर मध्य रेलवे तथा अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया जिन्होंने प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का उत्सव मनाया।

इस टूर्नामेंट में उत्तर मध्य रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पूर्व रेलवे पूर्व मध्य रेलवे पूर्व तटीय रेलवे पश्चिम रेलवे उत्तर रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दक्षिण पश्चिम रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे दक्षिण रेलवे मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे सहित विभिन्न जोनों से आरपीएफ की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक ट्रेड में कुल 07 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें 66 श्वान भाग लेंगे।विस्फोटक स्पर्धा में 27 कुत्ते ट्रैकर स्पर्धा में 23 कुत्ते और नारकोटिक्स स्पर्धा में 16 कुत्ते भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप 12.09. 2025 तक जारी रहेगी।

उच्च न्यायालय में दो और अधिवक्ताओं ने ली न्यायमूर्तियों पद की शपथ।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय और न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला को दिलाई शपथ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ला को न्यायमूर्ति पद की शपथ दिलाई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने अपने न्याय कक्ष में दोनों न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के चलते उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्य 10.45 बजे शुरू हो सका। न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय और न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला के शपथ लेने के साथ ही उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश को छोड़कर यहां न्यायाधीशों की कुल संख्या 86 हो गई है।वहीं उच्च न्यायालय में कुल 160 पद स्वीकृत है जिसमें अभी भी 74 पद रिक्त हैं।

हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने कुल 26 और नामों की संस्तुति इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप में की है। अगर भविष्य में सभी पदों पर नियुक्ति हो जाती है तो एशिया के सबसे बड़े उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायाधीशों की संख्या 112 हो जाएगी। आज शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला के बाबा महेश नारायण शुक्ला उच्च न्यायालय में 1983 से 1985 तक मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला वर्ष 2002 से निरंतर वकालत में हैं।

न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला की ख्याति आपराधिक और सिविल मामलों के अच्छे अधिवक्ता के रूप में रही है।वहीं न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय प्रधान पीठ की लखनउ पीठ में वकालत कर रहे थे।जहां उन्होंने न्यायमूर्ति के रूप में सोमवार को शपथ ली है।इस मौके पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी न्यायमूर्ति डा गौतम चौधरी न्यायमूर्ति डा शेखर कुमार यादव न्यायमूर्ति कृष्ण पहल न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र समेत तमाम न्यायिक अधिकारी और अधिवक्तागण शामिल रहे।

बंटवारे की आग’ ने दिया एकजुट रहने का संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अगर आप एकजुट नहीं रहेंगे तो कोई भी आपको टुकड़ो में बांट सकता है।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय नौटंकी समारोह के अन्तर्गत सोमवार को मंचित नौटंकी बंटवारे की आग ने यही संदेश दिया।विनोद रस्तोगी द्वारा लिखित नाटक बटवारे की आग एक नौटंकी शैली का नाटक है। इसका निर्देशन किया था अजय मुखर्जी ने और इसे प्रस्तुत किया था प्रयागराज के विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान ने।सभी किरदारों और खासतौर से नाटक के खलनायक का अभिनय काफी सराहनीय था।

नाटक में इस्तेमाल किए गए डायलॉग मजबूत और वजनदार थे।भले ही नाटक की कहानी दो परिवारों के अलग होने की कहानी थी पर इसमें सूत्रधार और किरदारों ने एकजुट रहकर देश और समाज को जोड़े रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री धर्मराज राय(न्यू कैंट प्रयागराज)और केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया एवं केन्द्र निदेशक ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।नाटक की कहानी-एक गांव की है।दो भाई रामू और श्यामू एक खुशहाल संतुष्ट जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं लेकिन खलनायक नौरंगी लाल दोनों भाईयों को जुदा करने की कोशिश करता है।

वह उन्हें कई तरह से परेशान करता है और आखिरकार अपने मकसद में कामयाब भी हो जाता है। पर यह ज्यादा देर तक नहीं रहता क्योंकि जैसे ही दोनों परिवारों को नौरंगी लाल की मंशाएं समझ आती हैं दोनों परिवार पहले से भी ज्यादा एकजुट हो जाते हैं। नाटक का अंत एक मजबूत सामाजिक संदेश देता है कि विभाजनकारी ताकतों से लड़ने के लिए समाज को एकजुट रहना होगा।सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। विशेष रूप से खलनायक की भूमिका निभाने वाले कलाकार की प्रस्तुति सराहनीय रही। संवाद प्रभावशाली और सटीक थे।लाइटिंग और सेट डिज़ाइन कहानी के अनुरूप प्रभावी रहे। सूत्रधार और अन्य पात्रों ने मिलकर एकजुटता का जो संदेश दिया, जो दर्शकों को गहराई से छू गया।नाटक ने अंत में दर्शकों को यह सोचने पर विवश कर दिया कि समाज और देश को विभाजित करने वाली ताकतों के खिलाफ हमें एक साथ खड़ा होना होगा। जाति धर्म भाषा और क्षेत्र के आधार पर समाज को तोड़ने वालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।नाटक का संदेश था–यदि हम साथ रहें तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।हारमोनियम पर उदय चन्द्र परदेशी ढोलक पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव नक्कारा पर बिंदेश्वरी प्रसाद और कोरस में उत्कर्ष ने शानदार सहयोग दिया।उनके संगीत ने नाटक की भावनाओं को और प्रभावशाली बना दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.आभा मधुर ने किया।

गायब बेटे को तलाशने में पुलिस नाकाम.पिता परेशान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उमेश चन्द पिछले कई वर्षों से अपने इकलौते बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।बेटे के लापता होने के बाद उन्होंने थाना कोर्ट और अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन आज तक न तो बेटे का कोई सुराग मिला और न ही मामले में ठोस कार्रवाई हुई।उमेश चन्द का बेटा कुछ वर्ष पहले अपने ननिहाल मेजा क्षेत्र के गोसौरा गांव गया हुआ था जहां पड़ोस के ही एक परिचित ने उसे नौकरी का झांसा देकर साथ ले लिया।इसके बाद न तो बेटे का कोई फोन आया और न ही उसने घर पैसे भेजे।समय बीतता गया और बेटे की कोई खबर नहीं मिलने पर उमेश चंद ने पहले थाना मेजा में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए मामला टाल दिया कि घटना का क्षेत्राधिकार औद्योगिक थाने का है।जब उमेश चन्द औद्योगिक थाने पहुंचे तो वहां के अधिकारियों ने फिर से मामला मेजा थाने का बताकर पल्ला झाड़ लिया।न्याय की आस में उन्होंने जिला न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया जहां अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने औद्योगिक थाने को एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।करीब दो साल बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया लेकिन उमेश चन्द का आरोप है कि कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।इसके बाद कार्रवाई केवल आश्वासनों तक सीमित रह गई।पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।जब भी वह थाने जाते है तो उन्हें टाल दिया जाता है या भगा दिया जाता है।उनका आरोप है कि उनके बेटे को गायब कराने वाले व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।न्याय की आस में दर दर भटक रहा पिता उमेश चन्द ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को खोजा जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।उनका कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद उनका बेटा आज उनके साथ होता।

तेंदुए ने युवक को पंजा मारकर किया घायल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगानगर के थाना सरायइनायत के सुदानीपुर कला गांव में दहशत का पर्याय बने तेंदुए को जहां पिछले महीने भर से पकड़ने में वन विभाग बिफल रहा वही तेंदुए ने आज थाना क्षेत्र के दलापुर में तीन युवकों पर हमला बोल दिया तेंदुए के हमले से जमुनीपुर गांव के तारा विन्द को पंजा मारकर घायल कर दिया ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वही ग्रामीणों का आरोप है कि जहां वन विभाग पिछले एक महीना से तेंदुए को पकड़ने में असफल साबित हो रही है वही यह भी अफवाह है कि तेंदुए की संख्या एक से कहीं अधिक है जो निम्न गांव में देखा जा रहा है आखिर वन विभाग इन तेंदुओ को काबू में कब लेगा जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल कम होगा।

पिता ने कुल्हाड़ी से काटा बेटे का गला घर में मचा कोहराम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में रविवार रात 12 बजे एक पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। खेती-किसानी करने वाले लालजी का अपने 25 वर्षीय बेटे विनोद कुमार यादव से घरेलू विषय पर विवाद हुआ था।पत्नी फूला देवी व अन्य परिजनों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था।रात में जब विनोद कमरे में सो रहा था तब पिता लालजी ने अपनी पत्नी और बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया।उसके बाद कुल्हाड़ी से बेटे विनोद का गला काटकर हत्या कर दिया। उसने पत्नी और बेटी को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उनकी भी हत्या कर देगा।पड़ोसियों के अनुसार हत्या के बाद नशे में धुत लालजी कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर टहल रहा था।सोमवार सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुटे।

जन समस्याओं को लेकर भा.किसान यूनियन प्रयाग ने निकाली न्याय पदयात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के गौहनिया में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भा.किसान यूनियन प्रयाग के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे किसानों विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो किसान गौहनिया बाईपास पर धरने पर बैठ गए।

मौके पर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व थाना अध्यक्ष घूरपुर दिनेश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रही।किसान अपनी निम्न मांगो को लेकर धरने पर डटे रहे।समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाए नकली खाद और कीटनाशक के कारोबार पर रोक लगाई जाए किसानों को नियमित बिजली दी जाए ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए,जिन्दा को मुर्दा और मुर्दा को जिंदा करने में राजस्व विभाग के द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही को सज्ञान में लेने लेकर सम्बंधित कर्मचारियो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने सड़क पर घूम रहे पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो,उच्च अधिकारियों द्वारा किसानों की बात को सुनी जाए वह कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए,किसानो के लंबित पड़े धारा 24 धारा 16 को तुरंत निस्तारण किया जाए क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का धंधा बंद हो गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे गांव के गली गली में खुले शराब के ठेके बंद हो खनन क्षेत्र में पारदर्शिता स्थापित किया जाए।ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर सैकड़ो किसानों मजदूरों के साथ न्याय पदयात्रा जारी करने का निर्णय लिया गया पदयात्रा के माध्यम से किसानो ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से सीधी बात करने की हुंकार भरते हुए गौहनिया बाईपास से लखनऊ पदयात्रा की शुरुआत की।