आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण अटका,ग्रामीणो ने की जल्द निर्माण की मांग।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के जसरा विकास खण्ड के जारी ग्राम सभा में दो आंगनबाड़ी केन्द्र पास हुए थे एक बरेठिया और दूसरा पहलू का पूरा में जबकि बरेठिया गांव में आंगनवाडी केन्द्र बन गया है और जारी मजरा पहलू पूरा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण रुका हुआ है सरकार द्वारा 2024 में भेजी गया धन गलत खाता नम्बर की वजह से ग्रामीण बैंक बारा में चली गई है यह आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्ताव का 2017 में सुपरवाइजर गीता के नेतृत्व में पास हुआ था वर्तमान में केंद्र की जमीन पर जो ईंट और टीने लगे हैं यह ग्रामीण बिंद समाज के चंदा से खरीदे के लगाये गये है ।
ग्रामीण बैंक ऑफ़ बडौदा के मैनेजर ने बताया की रास उसके बैंक में आई है और सुपरवाइजर के आने पर बातचीत किया जा सकता है पूर्व प्रधान प्रत्यासी शिव भोला बिंद और समस्त ग्रामीणों ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वह बैंक जाने को तैयार नहीं है यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठने की व्यवस्था सही ढंग से नहीं है इसलिए शिव भोला बिन्द ने उच्च अधिकारियो और योगी सरकार से आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Sep 09 2025, 15:22