ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने जीते 16 पदक।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण तीन रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं।अकादमी के पिस्टल कोच विजय चन्देल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि जगतपुरा शूटिंग रेंज जयपुर में 30 अगस्त से सात सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में ईगल आई की प्रीति कुशवाहा ने दो स्वर्ण और शैली कुशवाहा श्वेता सिंह विद्या बाजपेई आदिशा जैन मायरा सिंह एवं मिहिर श्रीवास्तव ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
मिहिर श्रीवास्तव किशन एवं अवधेश पटेल ने एक-एक रजत पदक और मीनाक्षी विकास कुशवाहा सार्थक सोमवंशी विराज विश्वनाथ व मोहम्मद यूसुफ ने एक-एक कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 62 निशानेबाजों ने किया जिनमें 60 निशानेबाजों ने देहरादून और दिल्ली में होने वाले प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।
Sep 09 2025, 09:51