जन समस्याओं को लेकर भा.किसान यूनियन प्रयाग ने निकाली न्याय पदयात्रा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के गौहनिया में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भा.किसान यूनियन प्रयाग के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे किसानों विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो किसान गौहनिया बाईपास पर धरने पर बैठ गए।
मौके पर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व थाना अध्यक्ष घूरपुर दिनेश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रही।किसान अपनी निम्न मांगो को लेकर धरने पर डटे रहे।समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाए नकली खाद और कीटनाशक के कारोबार पर रोक लगाई जाए किसानों को नियमित बिजली दी जाए ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए,जिन्दा को मुर्दा और मुर्दा को जिंदा करने में राजस्व विभाग के द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही को सज्ञान में लेने लेकर सम्बंधित कर्मचारियो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने सड़क पर घूम रहे पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो,उच्च अधिकारियों द्वारा किसानों की बात को सुनी जाए वह कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए,किसानो के लंबित पड़े धारा 24 धारा 16 को तुरंत निस्तारण किया जाए क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का धंधा बंद हो गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे गांव के गली गली में खुले शराब के ठेके बंद हो खनन क्षेत्र में पारदर्शिता स्थापित किया जाए।ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर सैकड़ो किसानों मजदूरों के साथ न्याय पदयात्रा जारी करने का निर्णय लिया गया पदयात्रा के माध्यम से किसानो ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से सीधी बात करने की हुंकार भरते हुए गौहनिया बाईपास से लखनऊ पदयात्रा की शुरुआत की।
Sep 09 2025, 09:42