/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शिक्षक दिवस पर शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के शिक्षक हुए सम्मानित Prayagraj
शिक्षक दिवस पर शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के शिक्षक हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के दक्षिणांचल में मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के शिक्षक पी आर सिंह को पठन पाठन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी में बतौर शिक्षक कार्यरत पी आर सिंह बहुत ही शुशील तथा व्यवहारकुशल हैं।वे समय से विद्यालय आना और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना पहली प्राथमिकता है।

शिक्षक दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह एवं जे डी प्रयागराज मंडल आर एन विश्वकर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र के अभिभावकों में तथा विद्यालय के शिक्षकों में खुशी है।शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ल पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ कोरांव ने शिक्षक पी आर सिंह को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।

उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य संतराज कनौजिया, प्रबंधक दीपक कुमार, शिक्षक मनोज कुमार सिंह,बंशबहादुर सिंह, आनंद तिवारी, प्रधान लिपिक सुरेन्द्र प्रसाद आदि गणमान्य लोग एवं शिक्षक मौजूद थे।

पुलिस टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित 04 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार।

कब्जे से 6,640/-रू0 नगद व जामा तलाशी से 06 मोबाइल फोन बरामद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शनिवार को थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार करने वाले अभियुक्तगण 1.अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला नि0 ग्राम पचौखर थाना पहाडी जनपद चित्रकूट 2.आमिर पुत्र सगीर नि0 सौदत्त थाना परीक्षितगढ जनपद मेऱठ 3. इंगलेश कुमार पुत्र विजयशंकर पाण्डेय नि0 ग्राम व पोस्ट अयोध्या थाना कोराव जनपद प्रयागराज 4.संतोष कुमार पुत्र स्व0 पंचईराम निवासी ग्राम कठौली मेजा रोड थाना मेजा जनपद प्रयागराज 5.कंचन देवी पत्नी राहुल कुमार नि0 महेन्द्रपुर थाना महेन्द्रपुर जनपद बेगुसराय बिहार 6. शोभारानी मण्डल उर्फ सपना पत्नी मनोज मण्डल नि0 रानाघाट थाना रानाघाट जनपद नदिया प्रांत पश्चिम बंगाल को ए0डी0ए कॉलोनी थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 6,640/- रू0 नगद व जामा तलाशी से 06 मोबाइल फोन(अभियुक्तगण की स्वयं की)बरामद किया गया।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 455/2025 धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण)अधि0पंजीकृत किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण।

पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग इसी मकान में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करते है।जिसमें से ग्राहकों से मिले रूपयों को आधा-आधा कर संचालक/मालिक व महिला कर्मी आपस में बांट लेते है।अभियुक्तागण द्वारा बताया गया कि उक्त मकान के केयर टेकर संतोष कुमार पुत्र स्व0 पचईराम नि0 ग्राम कठोली संतनगर मेजा रोड थाना मेजा प्रयागराज तथा अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला नि0 ग्राम पचोखर थाना पहाडी जिला चित्रकूट तथा अनुज जायसवाल पुत्र रामबाबू जायसवाल नि0 कुन्डा थाना कुन्डा प्रतापगढ द्वारा हम लोगो को मसाज कराने के नाम पर हमें कर्मचारी के रूप में रखे है लेकिन सत्य यह है कि मसाज के साथ साथ हम लोग ग्राहकों के साथ देह व्यापार का भी कार्य करते है।ग्राहक द्वारा मसाज के लिए जो पैसा दिया जाता है वह सम्पूर्ण पैसा संतोष कुमार तथा अशोक कुमार एवं अनुज जायसवाल ले लेते है इसमे से कुछ पैसा हम लोगो को दे देते है।अभियुक्त संतोष कुमार उपरोक्त से मकान के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह मकान मेरे जीजा हिमांशु कुमार का है इसकी देखरेख मेरे द्वारा की जाती है। मेरे द्वारा देह व्यापार के लिए अशोक कुमार शुक्ला एवं अनुज जायसवाल उपरोक्त को दे दिया गया है।हम तीनों मिलकर देह व्यापार कराकर रुपये कमा लेते है।हम लोगों के पास से बरामद रूपये ग्राहको से प्राप्त रुपये है । महिलाओं एंव लड़कियों को भी विभिन्न माध्यम से हम सभी लोग मिलकर के इस कार्य को करने हेतु प्रलोभन/पैसे का लालच दिखाकर उत्प्रेरित करते है जो भी सार्वजनिक स्थान सत्संग भवन अस्पताल व विद्यालय के आस-पास, जो भोले-भाले व्यक्ति आते है, उनको लुभाकर यहां पर ले आते है।

ब्रह्मलीन महन्त नरेन्द्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि बाघम्बरी गद्दी में रविवार को मनाई गई।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि मठ बाघंबरी गद्दी में रविवार को विधि-विधान से मनाई गई। भरद्वाजपुरम स्थित मठ में भोर में सुबह चार बजे से अनुष्ठान शुरू हो गया।भगवान शिव और मां भगवती का अभिषेक करने के साथ ही चतुर्मास्य के तहत अनुष्ठान किए गए।इसके बाद महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुष्पार्चन किया गया।इसके बाद संतो महात्माओं और भक्तों को महाप्रसाद वितरण किया गया। चंद्रग्रहण का सूतक लगने के चलते सारे कार्यक्रम दोपहर एक बजे के पहले संपन्न किए गए।महंत बलवीर गिरि ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि महाराज का शरीर 20 सितम्बर को पूर्ण हुआ था।उस दिन महालय तिथि थी। सात सितंबर को ही महालय तिथि पड़ रही है। संत महात्माओं की पुण्यतिथि तारीख के अनुसार न मनाकर तिथि के हिसाब से मनाई जाती है। इस लिहाज से सात को वही महालय तिथि पड़ने पर अनुष्ठान और महाप्रसाद भण्डारे का आयोजन किया गया।इसमें बड़ी संख्या में भक्तों और महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया

मुख्यमंत्री के लोक भवन लखनऊ में आयोजित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा रविवार को लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा घोषित अंतिम परिणाम में चयनित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)नैनी में किया गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक फूलपुर दीपक पटेल के द्वारा नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय शर्मा नोडल प्रधानाचार्य अशोक कुमार कटरा आईटीआई प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक ने नवनियुक्त अनुदेशकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने पद के उत्तरदायित्व को पूरी तन्मयता और इमानदारी से निर्वहन करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि आपको सेवा का अवसर मिला है इसलिए अपनी प्रतिभा एवं ऊर्जा को जनता की सेवा में लगाएं।

नियुक्ति प्रमाण पत्र पाने वालों में कुमारी सोनी,अंशी पटेल, आशुतोष गुप्ता, राजदेव प्रजापति,कुमारी शकुंतला, जागेश्वर विकास राजकुमार, सना फातिमा अजय शुक्ला संजय यादव आदि रहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में इस संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक मोहनीश कुमार का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोगियों में कर्मचारी संगठन के मंत्री शहजाद अहमद खान अमृतलाल गुप्ता, कार्यदेशक रामसमुझ रहे।कार्यक्रम का संचालन ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया।

परानीपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन।

प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम व एसीपी एव इंस्पेक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा विकास खण्ड स्थित परानीपुर ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में 40 वर्षों के बाद डॉक्टर बैठे है।आखिरकार प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम व पत्रकार राहुल मिश्रा की मेहनत रंग लाई।प्रतिनिधि के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और अंततः डॉक्टर को बैठना पड़ा। उल्लेखनीय है कि परानीपुर ग्राम पंचायत में बना नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र 40 वर्षों से उपेक्षा का शिकार झेल रहा था। पत्रकार राहुल मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या पर प्रमुख प्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया।प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने इसकी आवाज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कानों तक पहुंचाते हुए डीएम प्रयागराज मनीष वर्मा सहित सीएमओ को पत्र के जरिए जानकारी दी। अंततः प्रशासन को झुकना पड़ा रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों की टीम परानीपुर गांव पहुंची और कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवाइयां और जांच पड़ताल शुरू की।प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने रविवार को उपकेद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि खंडहर हो चुके उप केन्द्र के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को जेई को फोन करके स्थलीय निरीक्षण करा करके जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा और जल्द ही केंद्र की बदहाली को दूर कराने के लिए कहा है।उन्होंने तत्काल के से फोन पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया।पप्पू गौतम और राहुल मिश्रा की दिलीप पाण्डेय लवकुश शुक्ला अजय शुक्ला आदर्श मिश्रा गोरे शुक्ला ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की पप्पू गौतम ने कहा कि क्षेत्र की तमाम उप केंद्रों पर उनकी निगाहें हैं। जल्द ही उन्हें दुरुस्त करने का सिलसिला शुरू होगा।

उद्घाटन के दौरान सीएचसी रामनगर अधीक्षक चन्द्रशेखर गुप्ता सहित डॉक्टरों की टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

सभा कर नए टैक्स रिफॉर्म चर्चा की, जीएसटी एक्सपर्ट महेन्द्र गोयल ने प्रश्नों का दिया जवाब।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।कन्फेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म को लेकर अपने सदस्यों की एक आवशयक बैठक सिविल लाइन्स होटल कान्हा रेजीडेंसी में सम्पन्न की।बैठक में जीएसटी ग्रीवांस कमेटी के सदस्य एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल ने सदसयों के सवाल।

उनके पास बचे हुए माल का क्या होगा

पर जवाब देते हुए बताया कि जीएसटी कानून में “इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC )एक्चुअल टैक्स क्रेडिट पर पर उपलब्ध होता है ना कि बाद में घटाई या बढ़ाई गई दर पर।स्पष्ट करते हुए कहा कि सीजीएसटी अधिनियम की धारा 16(1) पंजीकृत व्यक्ति को उसकी आवक आपूर्ति पर लगाए गए इनपुट टैक्स का क्रेडिट लेने का अधिकार देती है जिसका उपयोग वह अपने व्यवसाय के दौरान या उसे आगे बढ़ाने के लिए करता है या करने का इरादा रखता है।व्यवसाय, निर्धारित शर्तों और प्रतिबन्धों के अधीन और सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 49 के तहत प्रदान की गई विधि के अनुसार जो उसके ई-क्रेडिट लेजर में जमा हो जाता है।तदनुसार यदि किसी पंजीकृत व्यक्ति को आवक आपूर्ति प्राप्त होती है और उस पर विधिवत कर लगाया गया है ऐसी दर पर जो ऐसी आपूर्ति के समय प्रचलित दर के अनुरूप है तो उक्त पंजीकृत व्यक्ति सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 49 में निर्दिष्ट अन्य शर्तों/प्रतिबन्धों और तरीके के अधीन भुगतान किए गए ऐसे कर के क्रेडिट का हकदार है।

ऐसी वस्तु जो पहले करयोग्य थी और अब कर मुक्त हो गई हैं।

इस पर बताया कि ऐसे व्यापारियों को अपने बचे स्टॉक और रॉ मटेरियल पर दी गए टैक्स को रिवर्स करना होगा।

व्यापारियों को समझाया कि टैक्स सरकार का पार्ट होता है। विक्रेता बेसिक प्राइस पर टैक्स लगता है और खरीदार उस बेसिक प्राइस पर अपना प्रॉफिट जोड़ कर टैक्स लगता है अतः जीएसटी की दर कम या ज्यादा होने से बेसिक प्राइस पर कोई फर्क नहीं आता है और ना ही व्यापारी के मुनाफे पर कोई असर होता है।अतः व्यापारी को 22 सितम्बर से अपने वर्तमान बिक्री मूल्य पर परिवर्तित टैक्स को अप्लाई करना चाहिए।स्पष्ट करते हुए महेन्द्र गोयल ने कहाकि यदि आपको किसी व्यापारी से 21 सितम्बर तक एडवांस के रूप में पेमेंट मिलती है और माल 22 सितम्बर के बाद बिल किया जाता है तो गई।

जीएसटी पुरानी दर

से ही लगाया जाएगा।यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि पेमेंट आपके बैंक खाते में या बुक ऑफ़ अकाउंट में 21 सितम्बर तक क्रेडिट हो गया हो। व्यापारियों को सलाह दी कि जहाँ टैक्स की दर कम हुई हो वहाँ किसी भी सूरत में बेसिक रेट को बढ़ाकर माल बेचने की कोशिश ना करें।सरकार द्वारा दी गई जीएसटी के राहत का फायदा जनता तक पहुँचाना व्यापारी का कर्तव्य है और राष्ट्र हित में ऐसा किया जाना आवश्यक भी।सरकार ने एक एंटी प्रोफिटिंग कमेटी के माध्यम से इस तरह की हरकतों पर अपनी पैनी नजर रखेगी ।यह भी कहाकि फ्रिज एलसीडी डिश वाशर एयर कंडीशन जूते कपड़े कार टू व्हीलर आदि में कर की कटौती का असर ग्राहक को तुरंत मिलने लगेगा परन्तु खुदरा बाजार में एफ एम सी जी उत्पाद में इसका असर दिखने में थोड़ा समय लग सकता है।क्यूँकि निर्माता से लेकर रिटेलर तक लगभग 4 माह से अधिक का माल बाजार में होता है।सभा में मुख्य रूप से महेन्द्र गोयल विभु अग्रवाल, अजय गुप्ता अनुपम अग्रवाल, तरुण सावला गौतम अरोरा पियूष गोयल अतुल अग्रवाल अन्नू पांडेय विनायक सराफ अजय केसरवानी शिशिर केसरवानी संदीप अग्रवाल सौरभ अग्रवाल आशुतोष गोयल तरंग अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल के के अग्रवाल अंकित अग्रवाल पियूष अग्रवाल ज्ञानेश पुरवार मोहित अग्रवाल आशीष अग्रवाल आशीष केसरी अनुज गुप्ता अनूप जायसवाल मनीष शुक्ला विवेक पुरवार शुभम केसरवानी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

शिक्षिका संगीता चौधरी को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर " वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह " का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं मेजा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड्डीहा में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत संगीता चौधरी को विद्यालय में उनके द्वारा किये जा रहे वर्षपर्यंत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अतुलनीय योगदान तथा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पहले भी संगीता चौधरी को उनके द्वारा विद्यालय में किये जा रहे शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख मेजा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट प्रयागराज द्वारा जनपद स्तर पर भी कला क्रॉफ्ट व पपेट्री के माध्यम से शिक्षण सम्बंधी प्रतियोगिता में अपने कार्यों के चलते सम्मानित हो चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने संगीता चौधरी को शिक्षक दिवस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संगीता चौधरी का खेल के क्षेत्र में भी काफी योगदान रहा है और वर्तमान समय मे वह इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की सचिव भी है। संगीता चौधरी को शिक्षक दिवस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी, बटुकनाथ, उपमा श्रीवास्तव, रोहित त्रिपाठी, प्रवीण पटेल, इंद्रजीत यादव आदि कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।।

वरिष्ठ साहित्यकार न्यायमूर्ति सुधीर नारायण को साहित्यरत्न सम्मान से किया गया अलंकृत।

साहित्यकार सत्कार आपके द्वार योजना प्रयागराज में प्रतिमाह बना रही नया कीर्तिमान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के द्वारा प्रत्येक माह साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार"सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रति माह एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है।शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकाशन के वरिष्ठ-उपसंपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर नारायण को उनके चिन्तामणि मार्ग स्थित आवास पर मोती माला अंगवस्त्र साहित्यरत्न सम्मान पत्र एवं स्मृति-चिन्ह के साथ साथ मिथिला पाग प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाशन के संरक्षक एडवोकेट डा• बालकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि सुधीर नारायण जहाँ एक ओर न्यायक्षेत्र में अमिट योगदान के लिए अविस्मरणीय रहेंगे वहीं "सुर सरिता"आदि काव्य-संग्रह जैसे उपादेयी ग्रन्थों के माध्यम से साहित्यिक क्षेत्र में उनके महती योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।अनेक साहित्यिक ग्रंथों के अलावा "ॐ"पर तीन खंडों में यथाशीघ्र प्रकाशित होकर आने वाला उनका ग्रंथ साहित्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।इतना ही नहीं उनके द्वारा सृजित अनेक पेंटिंग्स उनकी बहुमुखी प्रतिभा के साथ उन्हें एक चिन्तक-विचारक और दार्शनिक कलेवर से युक्त विराट व्यक्तित्व का निर्माण करती है।उनका सौम्य और सरल-सहज व्यवहार उनके अति मानवीय दृष्टिकोण का साक्षात प्रमाण है।प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर साहित्य अंजलि प्रभा के उपसंपादक डा• रामलखन चौरसिया वागीश सहसंपादक कवि-कलाकार डॉ रवीन्द्र कुशवाहा कवि शम्भूनाथ श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्या प्रेमलता मिश्रा तथा रेखा तिवारी ने भी जज साहब के सम्मान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्य विकास अधिकारी ने जागरूकता अभियान के आयोजन के सम्बन्ध में की बैठक।

9 एवं 10 सितम्बर को‘‘समर्थ विकसित उत्तर अन्तर्गत प्रबुद्धजनो के साथ राज्य के विकास के रोडमैप पर चर्चा.लिया जाएगा फीडबैक।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रस्तावित अभियान की जनजागरूकता एवं 05 सितम्बर 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक लोगो के विजन डॉक्यूमेन्ट हेतु सुझाव लिए जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी तथा सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर के तहत आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर अभियान की जनजागरूकता के लिए जनपद हेतु नामित प्रबुद्धजनों के द्वारा दिनांक 09 एवं 10 सितम्बर को जनपद में प्रवास करते हुए छात्र शिक्षक व्यवसायी उद्यमी कृषक स्वयं सेवी संगठन श्रमिक संगठन मीडिया आम जन मानस एवं अन्य लक्षित समूहों को विगत 08 वर्षो में प्रदेश की विकास यात्रा के सम्बंध में अवगत कराते हुए उनके द्वारा राज्य के विकास हेतु रोडमैप पर चर्चा की जायेगी तथा फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा।जनपद स्थित दो प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के छात्रों व शिक्षाविदो से संवाद और उद्यमियों एवं बुद्धजीवियों से संवाद किया जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उप निदेशक कृषि सहायक निदेशक कारखाना क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य आईटीआई प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक को उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने विकास खण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर जनमानस का अधिक से अधिक फीडबैक लिए जाने हेतु जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अभियान की जनजागरूकता हेतु जनपद तहसील विकास खण्ड पर फीडबैक हेतु क्यूआर कोड अंकित होर्डिंगे लगाये जाने, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया रेडियो एवं सोशल मीडिया में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर मजिस्टेट को प्रबुद्धजनों के जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न लक्षित समूहों से संवाद हेतु सभागार एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिए कहा है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)संजीव कुमार शाक्य नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जे0 पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष सिंह उप निदेशक कृषि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।उल्लेख्यनीय है कि प्रधानमंत्री के समावेशी विकास तकनीकी नवाचार शतत् प्रगति पर आधारित विकसित की दूरदर्शी पहल को साकार किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है।इस मिशन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समृद्ध समान और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण किया जाना है। इस मिशन को दिशा प्रदान करने एवं पथ प्रदर्शन हेतु 03 थीम-अर्थ शक्ति सृजन शक्ति और जीवन शक्ति एवं 12 सेक्टरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक विजन डाक्यूमेंट बनाया जाना प्रस्तावित है। विजन डॉक्यूमेन्ट के निर्माण की दिशा मे समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रारम्भ किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष आशीष पासवान ने भारत सरकार के केन्द्रीय कैबिनेट मन्त्री किरन रिजिजू से शिष्टाचार भेंट किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल)एडवोकेट आशीष पासवान ने आज भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू से शिष्टाचार भेंट की।इस भेंटवार्ता के दौरान एडवोकेट आशीष पासवान प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल उत्तर प्रदेश पूर्वी ने अधिवक्ताओं की बढ़ती समस्याओ और सुरक्षा को लेकर गम्भीर चर्चा की।उन्होंने अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने के लिए"एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट"लागू करने का निवेदन किया।मंत्री रिजिजू ने इस मुद्दे को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और अधिवक्ता समाज के हित में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।एडवोकेट आशीष पासवान ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश की न्याय व्यवस्था की रीढ़ है अतःउनकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगो ने आशीष पासवान को धन्यवाद दिया।