परानीपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन।
![]()
प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम व एसीपी एव इंस्पेक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा विकास खण्ड स्थित परानीपुर ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में 40 वर्षों के बाद डॉक्टर बैठे है।आखिरकार प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम व पत्रकार राहुल मिश्रा की मेहनत रंग लाई।प्रतिनिधि के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और अंततः डॉक्टर को बैठना पड़ा। उल्लेखनीय है कि परानीपुर ग्राम पंचायत में बना नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र 40 वर्षों से उपेक्षा का शिकार झेल रहा था। पत्रकार राहुल मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या पर प्रमुख प्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया।प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने इसकी आवाज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कानों तक पहुंचाते हुए डीएम प्रयागराज मनीष वर्मा सहित सीएमओ को पत्र के जरिए जानकारी दी। अंततः प्रशासन को झुकना पड़ा रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों की टीम परानीपुर गांव पहुंची और कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवाइयां और जांच पड़ताल शुरू की।प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने रविवार को उपकेद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि खंडहर हो चुके उप केन्द्र के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को जेई को फोन करके स्थलीय निरीक्षण करा करके जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा और जल्द ही केंद्र की बदहाली को दूर कराने के लिए कहा है।उन्होंने तत्काल के से फोन पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया।पप्पू गौतम और राहुल मिश्रा की दिलीप पाण्डेय लवकुश शुक्ला अजय शुक्ला आदर्श मिश्रा गोरे शुक्ला ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की पप्पू गौतम ने कहा कि क्षेत्र की तमाम उप केंद्रों पर उनकी निगाहें हैं। जल्द ही उन्हें दुरुस्त करने का सिलसिला शुरू होगा।
उद्घाटन के दौरान सीएचसी रामनगर अधीक्षक चन्द्रशेखर गुप्ता सहित डॉक्टरों की टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Sep 07 2025, 19:13