आज से सिरिस पुनपुन नदी घाट पर पितृपक्ष मेला आरंभ
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित सिरिस पुनपुन नदी घाट पर पितृपक्ष मेला आज सात सितंबर से आरंभ होगा। मेला आगामी 21 सितंबर तक चलेगा। बता दें कि आस्था का केंद्र रहे इस मेले में बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों से पिंडदानी यहां पिंडदान करने पहुंचते हैं।
बता दें यहां भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि जीटी रोड के एक लेन को बंद करना पड़ता है। प्रशासनिक स्तर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि बाबा भूतनाथ ब्राह्ाण निजी संस्थान पितृपक्ष मेल्ो का संचालन करता है। संस्थान के अध्यक्ष सुचित कुमार मिश्रा बताते है कि ब्राह्ाणों की दक्षिणा से प्राप्त राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा सफाई, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी खर्च किया जाता है।
वहीं संस्था की ओर से 3० फीट लंबी सीढ़ी घाट और धर्मशाला का निर्माण कराया गया है। यहां पार्किं ग की उचित व्यवस्था न होने से जाम और दुर्घटना का खतरा भी बनी रहती है। यहां तक कुछ असामाजिक तत्व के लोग पिंडदान करने वालों ब्राह्ाणों व पार्किं ग के लिए अवैध वसूली करते हैं। बता दें यहां पिंडदान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु यहां प्रथम पिंडदान करते हैं। इतना प्रसिद्ध स्थल होने के बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव है।
स्थानीय लोगों के अनुसार औरंगाबाद जिले के अलावा दूसरे जिले और राज्यों के लोग सिरिस के समीप पिंडदान करते हैं। वहीं जम्होर के समीप रढुआ धाम के समीप भी लोग पिंडदान करते हैं। इन जगहों पर पिंडदान का विश्ोष महत्व है परंतु व्यवस्था के अभाव में श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। साफ-सफाई का यहां अभाव रहता है। जब बारिश होती है उक्त जगह किचड़ में तब्दिल हो जाती है।
Sep 07 2025, 14:53