एक दिन की प्रिंसिपल बनी सादिया परवीन बच्चो ने निभाई शिक्षको की भूमिका
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्षेत्र के सिन्धी टोला स्थित होली क्रास स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उसके बाद बच्चों ने कक्षाओं का संचालन किया।प्रिंसिपल बनी सादिया परवीन ने स्कूल की पठन पाठन की व्यवस्था संभाली।वहीं टीचर बने छात्र छात्राओं श्रेया आदर्श इकरा श्रद्धा आस्था कनीज वर्षा आदि ने कक्षाओं का संचालन किया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।स्कूल के प्रबन्धक प्रभाकर सिंह ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर मती उमा वर्मा आशा सिंह ज्ञान सिंह रंजू सिंह आशा शुक्ला आरती सिंह वैष्णवी जायसवाल तंजीम आदि शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Sep 07 2025, 11:18